Posts

Showing posts from November, 2019

SBI ने बना दिए एक खाते के दो मालिक, एक पैसे डालता रहा, दूसरा मोदी जी भेज रहे समझकर निकालता रहा

Image
बाकरा गाँव जिला जालोर पेज आज लेकर आया है ऐक अजीब व मजेदार पोस्ट ,यह पोस्ट मध्यप्रदेश के भिंड में एक शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से लेता रहा, जिससे अब वो परेशानी में है. मामला भिंड ज़िले के आलमपुर में स्थित एसबीआई बैंक का है. यहां बैंक की गलती से एक शख्स की गाढ़ी कमाई कोई दूसरा उसी खाते से निकालता रहा, ये समझकर कि पैसा मोदी जी भेज रहे हैं.  दरअसल हुआ कुछ यूं कि यहां रूरई गांव के रहने वाले हुकुम सिंह और रोनी गांव के रहने वाले हुकुम सिंह, दोनों ने आलमपुर ब्रांच में खाता खुलवाया. बैंकर बाबू ने क्या किया कि पासबुक में सिर्फ फ़ोटो अलग-अलग लगवाई बाकी दोनों का पता, और खाता नंबर एक ही दे दिया. यानी खाता एक और मालिक दो. खाता खुलवाने के बाद रूरई का हुकुम सिंह कुशवाहा रोज़ी कमाने हरियाणा चला गया. यहां पैसे बचाकर वो खाते में जमा करवाता रहा उधर रोनी गांव का हुकुम सिंह बैंक पहुंचकर पैसे निकालता रहा. वो भी एक दो नहीं पूरे 6 महीने तक.  6 महीने में कमाने वाले हुकुम सिंह के खाते से खर्च करने वाले हुकुम सिंह ने 89 हज़ार रुपये निकाल लिए. मामला का ...

खबर आपणे बाकरा गाँव री:- चलो चारभुजा रे धाम रे तहद बाकरा गाँव से श्रीमाली समाज का संघ होगा रवाना

Image
चलो चारभुजा गढबोर रे नाथ खबर आपणे बाकरा गाँव री:- चलो चारभुजा रे धाम रे तहद बाकरा गाँव से श्रीमाली समाज का संघ बुधवार 6 नवम्बर को महालक्ष्मी मंदिर के प्रगाण से रवाना होकर अगले मंगलवार 12 नवम्बर पहुँच जाएंगे  यह संघ बाकरा गाँव के महालक्ष्मी मंदिर से बहुत बड़ी धूमधाम से गाजेबाजे व ढोल नगाड़ों व मंगल गीतों की धूम के साथ रवाना होगा  इसमें सबसे बड़ी व खुशी की बात तो यह कि यह संघ हर वर्ष की भांति इस वर्ष के तहद छठी बार जा रहा है इस संघ के साथ विक्रम व्यास ने बताया  कि हम सभी मित्रो का यह प्रेम के साथ धर्म की धारणा ह्रदय में रखते हुए जोस के साथ जाने का मन हर वर्ष होता है यह अवसर हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस अवसर को कोई भी साथ व्यथ नही गवाना चाहता है  इस संघ में पिछले वर्ष में भी 15से 18 साथी भगतों ने भाग लिया और इस वर्ष भी बहुत भगतों का साथ आह रहे है  इस समय विक्रम व्यास ने ग्राम महानुभावों वासियो को संघ की रवानगी के अवसर पर अधिक से अधिक सँख्या में पधारने सादर आमंत्रित किया है