Posts

Showing posts from May, 2020

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्राम विराणा व रायथल का दौरा कियाविभागाधिकारियों को मानक दण्डों के अनुरूप व्यवस्थाएं माकूल रखने के दिए निर्देश

Image
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्राम विराणा व रायथल का दौरा किया विभागाधिकारियों को मानक दण्डों के अनुरूप व्यवस्थाएं माकूल रखने के दिए निर्देश जालोर 6 मई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने बुधवार को जिले के ग्राम विराणा एवं रायथल में कोरोना पॉजिटिव के चिन्हित व्यक्ति पाये जाने पर तुरन्त उक्त ग्रामों का दौरा किया और विभागाधिकारियों को मानक दण्डों के अनुरूप व्यवस्थायें माकूल रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने दोनों गांवों में जाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को ग्राम की सीमाओं को सील करने तथा गांव में आने वाले सभी रास्तों को बंद करने सहित ग्रामवासी घरों में ही रहें इसकी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी चिकित्सा से संबंधित आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।            जिला पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण व तहसील क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त प्रबन्ध करने के निर्देश विभागीय कार्मिकों को द...

सायला तहसील के विराणा ग्राम एवं आहोर तहसील के रायथल ग्राम में कर्फ्यू

Image
कोरोना से संक्रमित मिलने पर सायला तहसील के विराणा ग्राम एवं आहोर तहसील के रायथल ग्राम में कर्फ्यू जालोर 6 मई। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने जिले के ग्राम विराणा तहसील सायला पुलिस थाना सायला एवं ग्राम रायथल तहसील आहोर पुलिस थाना नोसरा में नोवल कोरोना वायरस (केविड-19) से संक्रमित व्यक्ति चिंहित होने एवं कोविड-19 से उत्पन्न महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा मानवीय जीवन की रक्षा व सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर उक्त दोनों ग्राम विराणा एवं रायथल में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किये हैं।  उक्त क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए उक्त ग्रामों की राजस्व सीमा की परिधि में निवासरत समस्त व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं करेंगे। उक्त क्षेत्र को जीरो मोबीलिटी क्षेत्र घोषित कर लोकिंग एरिया में जन साधारण के आगमन एवं निर्गमन को प्रतिबंधित किया गया है।           उपरोक्त क्षेत्र में अवस्थित चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक सं...