Posts

इस हिन्दू भाई के लिए लक्की है यह मुस्लिम बहन, 30 साल से सगे भाई-बहन की तरह हैं साथ

Image
मजहब नहीं सिखाता आपस बैर रखना'... इकबाल की यह कविता सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में चरितार्थ हो रही है। यहां हिन्दू-मुस्लिम का भाई-बहन का रिश्ता मिसाल बना हुआ है। इसी सोमवार को यह रिश्ता फिर एक बार तब चर्चा में आया जब हिन्दू भाई अपनी इस मुस्लिम बहन के घर भात भरने पहुंचा। . ऐसे बने भाई-बहन और निभाते गए हर रस्में गांव हरसावा निवासी हरदयाल ढाका ने फतेहपुर निवासी हाजण बिस्मिला पत्नी गुलाब खां को धर्म की बहन बना रखा है। सीधे साधे स्वभाव के हरलाल पढ़े लिखे नहीं हैं, मगर रिश्तों को निभाना बखूबी जानते हैं। हाजण बिस्मिला भी अपने सगे भाई की तरह हरलाल से स्नेह रखती है। हर रक्षाबंधन पर हरलाल की कलई पर बहन बिस्मिला की राखी भी सजती है। दोनों का रिश्ता करीब 30 साल पुराना है। दोनों ही आज भी इसे बड़ी शिद्दत निभा रहे हैं। हरलाल करीब 30 साल पहले बिस्मिला के घर मजदूरी करने के लिए आए थे। तब उन्होंने इसे बहन बनाया था। -बिस्मिला को बहन बनाने के कुछ समय बाद हरलाल विदेश चले गए और इनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो गई। इसका श्रेय हरलाल अपनी इसी बहन को देते हैं और कहते हैं कि बहन बिस्मला उनक...

स्वागत है हमारे गाँव में आपका BANK , ATM, PETROL BUNK वालो का

Image
स्वागत है आप सबका हमारे गाँव की जनता की तरफ से हमारे गाँव जनता के हित के लिए आप हमारी सिटी में आपका स्वागत है १) आप बैंक शाखा लगवा सकते हो, २) आप ATM मशीन लगवा सकते हो , ३) आप पेट्रोल बंक लगवा सकते हो , Bank और atm अबी digital cash less सेवा देने के लिए आप आगे आह कर कोई भी भाई हमारे गाँव में atm मशीन लगवा सकते जो की हमारे गाँव की बड़ी माँग हे और इससे अच्छा आप हमारे गाँव में bank शाखा खोले तो बहुत साबित होगा कियोकि हमारे गाँव करीबन भाइयो के जालोर की शाखा में खाता हे अगर आप हमारी गाँव में शाखा खोलेंगे तो अच्छा साबित उत्तर मिलेगा Petrol और अभी हमारे गाँव में के आस पास लेगो को बहुत पेट्रोल की तकलीफ आती है जैसे की बैराठ , डकतरा,कलापुरा ,और भी हे जिन्हे गाँव के लोगो को पेट्रोल की मार झेलनी पड़ती है और हमारा गाँव 4 तहसील ,जिला ,  समिति जैसे शहरो को जोड़ता है और हमारा गाँव की सड़क अभी राज्य हाइवे बनने वाला है कियोकि अभी राज्य की सरकार ने इस सड़क को राज्य मार्ग में घोसित किया तब  से बड़ी बड़ी ट्रक चलने चालू हो गई है और रात दिन राहगीरो को पेट्रोल डीजल की बहुत तकलीफ झेलनी पड़...

नोटबंदी के समर्थन में किनर देखीये कैसे किया नरेंद्र मोदी का स्वागत

Image
जब 8 नवम्बर से नरेंद्र मोदी ने नॉटबंदी की हे उसके बाद तरह तरह से समर्थनः वीडियो या रहे हे उसमे अभी ऐक विडियो इस किनर का हे तो आप इस वीडियो को एक बार जरूर देखियेगा 

विडियो :- नई सुंस्कुर्ति ने तो ढोल -थाली को साइड में बैठा दिया

Image
इन्होंने तो पुराणी संस्कुर्ति के ढोल - थाली को भी मात देंदी :- देखे विडियो ये दोनों ही विवाह की सीज़न गई कुछ ही दिने हुए हे की यूट्यूब पर धूम मचा दी इस वीडियो में ढोल - थाली को तो साइड में बैठने बोल दिया  फिर इस बिंद्रजा के बहिन ने पूरे जोश के साथ इस गाने पर पूरा नुर्टिय किया और ढोल थाली को नया सुंस्कुर्ति का संकेत देते हुए आगे इस नई सुंस्कुर्ति की चालन को भी बढ़ावा दी जाने का संकेत दे दिया अब यह देखना होगा की आने वाली सीजन में इस नई सुंस्कुर्ति को कितना बढ़ावा होगा देखे विडियो

राशन कार्ड रखने वालों के लिए सरकार का सबसे बड़ा ऐलान, झूम उठा देश

Image
राशन कार्ड किसी भी व्यक्ति की पहचान का सबसे आसान विकल्प है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं होता उन्हें कई परेशानियों का सामाना करना पड़ता है। क्यों जरूरी है राशन कार्ड बनवाना  राशन कार्ड खासतौर पर उन लोगों को जरूरत होती है जिनके पास पहचान का अन्य कोई विकल्प नहीं। राशन कार्ड होने के बाद आपके लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफिन कनेक्शन, एलपीजी-पीएनजी गैस कनेक्शन तथा वोटरआईडी बनवाना आसान हो जाता है। अब राशन कार्ड बनवाना काफभ्ी आसान हो चुका है। यहां हम आपको बता रहे हैं राशन कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका। इस तरीके से आप घर बैठे महज 5 रूपए से 45 रूपए तक में राशन कार्ड बनवा सकते हैं। घर बैठे राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको बस आपको आपके राज्य के फूड सप्लाई डिपोर्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करना है। इस फॉर्म को भरने के बाद सफेद बैक ग्राउड वाले दो कलर फोटो लगाने हैं। इस फिर इसें फूड सप्लाई ऑफिस में जमा करवाना है। तीन प्रकार के बनते हैं राशन कार्ड राशन कार्ड आवेकद की इनकम के आधार पर तीन तरह का के बनते हैं। बीपीएस और अंत्योदय राशन कार्ड गरीबी की रेखा से नीचे...

DM ने ड्राइवर से कहा-आज तुम रिटायर हो रहे हो तो मेरी सीट पर बैठो मैं पूरे दिन गाड़ी चलाऊंगा

Image
कलेक्टर की गाड़ी चलाने वाले दिगंबर ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके रिटायरमेंट पर कोई डीएम उन्हें एक दिन का साहब बनाकर खुद ड्राइवर बनकर सम्मान देगा। नई दिल्लीः तुम आज मेरी गाड़ी की स्टेयरिंग नहीं संभालोगे। आज तुम मेरी सीट पर बैठो। मैं स्टेयरिंग संभालूंगा। तुम्हारे रिटायरमेंट पर मेरा गाड़ी चलाने का मन कर रहा है। जब महाराष्ट्र के अकोला जिले के डीएम श्रीकांथ ने अपने ड्राइवर दिगंबर ठाक से यह बात कही तो दिगंबर की आंखें खुशी के आंसुओं से छलछला उठीं। और वे नहीं साहब...नहीं साहब  कहने लगे फिर भी कलेक्टर साहब नहीं माने और अपने ड्राइवर को पीछे बैठाकर घर से ऑफिस तक लेकर आए। ऐसी विदाई की उम्मीद किसी सरकारी ड्राइवर ने सपने में भी नहीं सोची होगी, जैसी विदाई दिगंबर को मिली। डीएम खुद पहुंच गए घर ड्राइवर को लेने खास बात है कि डीएम श्रीकांथ ने अपनी बत्ती कार को पहले सरकारी आवास पर फूलों से सजवाया। फिर खुद कार ड्राइव करते हुए ड्राइवर दिगंबर के घर पहुंचे। अपने घर कलेक्टर को आया देख दिगंबर का परिवार खुशी से झूम उठा तो आंखों में अचरज भी रहा। डीएम ने कहा कि तुमने इतने वर्षों तक तमाम कलेक्...

जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल की आज सादगी जीवन की फोटो देखिये

Image
देवजी पटेल हमारे जालोर  सिरोही जिले से दूसरी बार हुए हे सांसद की सीट जित दर्ज की हुए हे सांसद देवजी पटेल हमेसा सादगी जीवन जीते हे आज हमने सांसद को सादगी जीवन के फोटो की कुछ जलकिया दिखाएंगे जिसमे कुछ पुरानी और कुछ आज की ही हे और उनका भाषण के कुछ अंच जिसमे भाषण वो हमेसा गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित हमारी सारी योजनाओं के केंद्र में वही होना चाहिए और उसका कल्याण...यही हमारे केंद्र मंन होना चाहिए और तभी जाकर के हम देश में परिवर्तन ला सकते हैं। ये ठीक है कि ये अंतर्द्वंद चलता रहेगा, जिसको कुछ मिला है उसकी अधिक पाने की आस ज्यादा जगी है, लेकिन जिसको कुछ नहीं मिला है जब तक उसको मिलेगा नहीं, ये मध्यम स्थान पर खड़े हुए लोग जो अधिक पाने की आस करते हैं वहां रुकावट आ जाएगी, ठहराव आ जाएगा। उनको भी आगे जाना है तो नीचे को ऊपर लाना ही पड़ेगा तब जाकर के जो ऊपर हैं वे ज्यादा ऊपर जा पाएँ ऐसा ही भारत के प्रधान मंत्री जैसा भाषण देत्ते हे जहा भी जाते हे वहाँ के लोगो उत्साव जैसा भाव जगता हे और किसी भि नये  व्यक्ति को मिलते है जैसे की उनकी पुराणी मित्रता हो वैसे उनके भावना होती और ...