भोपाल/दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन, मां का मन नहीं माना। वह बेटे के मुंह में अपने मुंह से सांस फूंकती रही, ताकि बेटे की सांसें लौट आए। इतना ही नहीं वह बार-बार किसी बाबा का नाम लेकर बेटे की जान बचाने और चमत्कार दिखाने की बात करती रही -पुलिस के अनुसार नया बाजार नंबर-3 निवासी दीपक पिता स्व. कंदीलाल अहिरवार 24 को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। परिजनों के अनुसार दीपक घर पर लाइट चालू करने के लिए कट-आउट लगा रहा था, तभी उसके हाथ की अंगुली में करंट लग गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। - दो बेटों को पहले खो चुकी मां बार-बार डॉक्टर को बुलाने और बेटे को बाटल लगाने की बात कह रही थी। इतना ही नहीं वह बेटे के मुंह में अपने मुंह से सांस फूंकने की कोशिश करती रही। काफी देर चले हंगामे के बाद बेटे के शव को परिजनों ने पिछले दरवाजे से पीएम के लिए भेजा। -दरअसल महिला के दो बेटों की एक-एक करके हादसे में मौत ह...