Posts

पेड़ पौधों धरती का श्रंगार है ऐसे पुण्यार्थ कार्य मे सभी युवा आगे आये:-कुँवर भवानीसिंह जी

Image
आज बाकरा गाँव मे मुथा परिवार की तरफ से राष्ट्रीय पर्यावरण रक्षा व्रक्षारोपण समारोह प्राप्त 11 बजे आयोजित किया गया  यह आयोजक रेवतड़ा ग्रामवासी वेधमुथा श्री हडमत मलजी पिता सागर मालजी जैन की तरफ से तत्वाधान में हुआ सभा को सम्बोधित करते हुऐ  गाँव बाकरा गाँव के श्री मान कुँवर साहब श्री मान भवानी सिंह ने सबसे पहले वेधमुथा परिवार का धन्यवाद किया और कहा  इस परिवार ने रेवतड़ा में बहुत सँख्या में पेड़ लगाये ओर रेवतड़ा से केशवना रोड पर भी बहुत संख्या ईस परिवार की औऱ लगाये है और अभी बाकरा गाँव मे इस मुहिम के लिए आगे आये ईस लिए में पूरे बाकरा ग्राम वासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं और  '"पेड पोधो तो धरती का श्रीगार है ऐसे पुण्याथ कार्य मे सभी युवा आगे आये ' 'जरूर जरूर हरियाली होगी अपने गाँव मे  ईस बीच भाइयो बहिनो ने ऐक- ऐक पौधा रोपकर  पर्यावरण बचाने की शपथ ली " ग्रीन बाकरा क्लीन बाकरा"  पेड़ लगाओ प्रदूषण भगाओ  "" , मुख्य अतिथि :- इसमे मुख्य रूप अतिथि जालोर विधायक श्री मती अम्रता मेगवाल, विशेष अतिथि :- जालोर पूर्व विधायक श्री मान ज...

मुख्यमंत्री राजे ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, सबकी कोशिश से भयावह हालात से निपटने में मिली सहायता

Image
आज राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्यमंत्री राजे ने प्रदेश के जालोर, सिरोही, के क्षेत्रों में हालात से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों का फीडबैक लिया जालोर जिले में हवाई सर्वेंक्षण के बाद मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि बाढ़ के कारण बने हालातों का स्थाई निराकरण किया जाएगा । उन्होने कहा कि इस जल त्रासदी से लोगों को बचाने और प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए उच्च स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया है। मुख्यमंत्री राजे ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधियकारियों को बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर केंद्र सरकार को जल्द से जल्द रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री राजे ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की गौशालाओं के लिए 6.46 करोड़ रुपए का बजट भी दिया है। आपको बतादें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी राजस्थान में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मृतकों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है साथ ही बाढ़ से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। हालातों से निपटने के लिए सबने मिलकर किया अच्छा काम मुख्यमंत्री राजे ने बा...

Video – सीएम राजे पहुंची जालोर, लिया जायजा, सांसद देवजी पटेल का किया सुक्रिया व दिया बहुत-बहुत धन्यवाद

Image
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार सुबह जिले के बाढग़्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने जालोर पहुंची। उनका हैलीकॉप्टर जालोर के स्टेडियम मैदान में लैंड हुआ।  यहां वे सीधे अधिकारियों और पार्टी अधिकारियों से मिली तथा बाढ़ बचाव कार्यों की जानकारी हासिल की। यहां सीएम राजे सीधे लेटा—सांकरणा के बीच जवाई नदी स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया देखने पहुंची।  यहां उन्होंने क्षतिग्रस्त पुलिया देखा तथा शीघ्रातिशीघ्र ठीक करने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने बाढ़ग्रस्त पाली, जालोर, सिरोही व बाड़मेर जिलों का हवाई सर्वे किया। मुख्यमंत्री ने लेटा—सांकरण के क्षतिग्रस्त पुलिये का निरीक्षण कर पुन: स्टेडियम पहुंची। यहां पर बहुउद्देश्यीय हॉल में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का फीडबैक ले  रही थी  तब सबसे पहले सांसद देवजी पटेल का सुक्रिया अदा किया और बहुत बहूत धन्यवाद किया। इस दौरान उनके साथ विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जालोर—सिरोही सांसद देवजी एम. पटेल, जालोर विधायक अमृता मेघवाल...

जवाई बांध के नो गेट खोले , गांवो का खतरा बढ़ा

Image
जालोर. जवाई बांध से शाम में पानी छोडऩ के बाद भी आवक बढ ने से 9 गेट खोले। विभागीय जानकारी के अनुसार अब जवाई बांध से 9 गेट खोल पानी छोड़ा जा रहा है। यदि अगले कुछ घंटे तक इसी वेग से पा...

जालोर में बारिश बनी आफत, तालाब टूटा तो बस्तियों में घुसा पानी कलेक्टर ने जारी किए सहायता नमबर

Image
राजस्थान के जालोर जिले में पिछले तीन दिन से जारी बारिश का दौर सोमवार को भी जारी है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से पूरा इलाका तरबतर है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घण्टों में यहां 257 मिमी बारिश हो चुकी है. ऐसे में कई इलाकों में पानी भराव की समस्या पैदा हो गई है. जसवंतपुरा मार्ग पर स्तिष्ठ निम्बालि तालाब लबालब होने के बाद सुबह फुट गया है. इससे तालाब के आस-पास की बस्तियों में पानी घुस गया है. इस इलाके में जहां देखो वहीं पानी ही पानी नजर आ रहा है. इधर कोड़ी नदी अभी भी खतरे की निशान से ऊपर बह रही है. पिछले दो दिनों से नदी में पानी का बहाव तेज बना हुआ है. इसके चलते भीनमाल-रानीवाड़ा मार्ग अवरुद्ध है. इस वजह से शहर में सोमवार को दूध की आपूर्ति भी नहीं हो पाई है. सुंधा पर्वत पर रविवार से पानी का बहाव भी तेज है और सभी झरने कलकल बह रहे हैं. साथ ही सीढ़ियों के ऊपर से होकर पानी चल रहा है. यहां कोई यात्री तो अभी नहीं है लेकिन दुकानों में पानी घुस जाने से दुकानदार आफत में हैं.इसी के चलते ज़िले में हो रही भारी वर्षा, माननीय ज़िला कलेक्टर द्वारा बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए  है| जार...

सांसद पटेल ने लोकसभा में रखी दादर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित करने की मांग

संसद में गूजा दादर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित करने का मुद्दा नईदिल्ली। जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने 16 वीं लोकसभा के 12 वें सत्र के दौरान गुरूवार को दादर-ब...

कल शाम को बागरा - सांथू के बिच जीप पलटने से 2 की मौत 7 घायल

Image
बागरा सांथू के बिच बागरा निकट के पास कल शाम को सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं 7 लोग घायल हुए है। सभी घायलों को जालोर के सार्वजनिक चिकित्सालय में रेफर किया गया है। थाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई ने बताया कि बागरा के निकट जीप का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह पेड़ से टकरा गई और पलट गई। जीप में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए है। दो मृतकों में एक की ही पहचान हो पाई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। एक मृतक की चूरा निवासी 55 वर्षीय तलसाराम मेघवाल के रूप में हुई है। सभी घायलों को जालोर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।