पेड़ पौधों धरती का श्रंगार है ऐसे पुण्यार्थ कार्य मे सभी युवा आगे आये:-कुँवर भवानीसिंह जी

आज बाकरा गाँव मे मुथा परिवार की तरफ से राष्ट्रीय पर्यावरण रक्षा व्रक्षारोपण समारोह प्राप्त 11 बजे आयोजित किया गया यह आयोजक रेवतड़ा ग्रामवासी वेधमुथा श्री हडमत मलजी पिता सागर मालजी जैन की तरफ से तत्वाधान में हुआ सभा को सम्बोधित करते हुऐ गाँव बाकरा गाँव के श्री मान कुँवर साहब श्री मान भवानी सिंह ने सबसे पहले वेधमुथा परिवार का धन्यवाद किया और कहा इस परिवार ने रेवतड़ा में बहुत सँख्या में पेड़ लगाये ओर रेवतड़ा से केशवना रोड पर भी बहुत संख्या ईस परिवार की औऱ लगाये है और अभी बाकरा गाँव मे इस मुहिम के लिए आगे आये ईस लिए में पूरे बाकरा ग्राम वासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं और '"पेड पोधो तो धरती का श्रीगार है ऐसे पुण्याथ कार्य मे सभी युवा आगे आये ' 'जरूर जरूर हरियाली होगी अपने गाँव मे ईस बीच भाइयो बहिनो ने ऐक- ऐक पौधा रोपकर पर्यावरण बचाने की शपथ ली " ग्रीन बाकरा क्लीन बाकरा" पेड़ लगाओ प्रदूषण भगाओ "" , मुख्य अतिथि :- इसमे मुख्य रूप अतिथि जालोर विधायक श्री मती अम्रता मेगवाल, विशेष अतिथि :- जालोर पूर्व विधायक श्री मान ज...