Posts

वीडियो:- गर्भवती का पेट चीर ऑपरेशन के दौरान झगड़े डॉक्टर,नवजात की मौत :

Image
जोधपुर:- यहां एक हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर (OT) में 2 डॉक्टर आपस में उलझ गए। इस दौरान प्रेग्नेंट लेडी की सिजेरियन डिलिवरी में देरी हुई। लिहाजा पैदा हुई नवजात बच्ची ने धड़कन (हार्ट बीट) धीमी होने की वजह से दम तोड़ दिया। मामला उम्मेद हॉस्पिटल का है। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है।  नर्सिंग स्टाफ ने डॉक्टर्स को समझाने की कोशिश की, पर वे नहीं रुके… – घटना के मुताबिक, रातानाडा की रहने वाली अनीता मंगलवार सुबह डिलीवरी के लिए उम्मेद हॉस्पिटल आईं। उन्हें पहले लेबर रूम ले जाया गया, जहां डॉ. इंद्रा भाटी ने उन्हें चेक किया तो पेट में बच्चे की धड़कन धीमी पाई। – इस पर अनीता को तुरंत सिजेरियन डिलिवरी के लिए ऑपरेशन थिएटर (OT) में भेजा गया। गर्भवती और बच्चे की जान बचाने के लिए तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी था। ऑपरेशन थियेटर में एक टेबल पर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. अशोक नैनीवाल एक दूसरी महिला का ऑपरेशन कर रहे थे। – अनीता को दूसरी टेबल पर लाया गया। यहां एनेस्थिसिस्ट और ओटी इंचार्ज डॉ. एमएल टाक बच्चे की धड़कन जांचने के लिए दूसरे डॉक्टर से कह रहे थे। इसी दौरान डॉ. अशोक भड़क गए और डॉ. टाक पर जोर...

आज बालवाडा में आसमान से बिजली गिरने से एक महिला की मौत

Image
जालोर। निकटवर्ती बालवाड़ा गांव में बुधवार दोपहर में बादलों के गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार पर कहर बरपा। गांव के पास ही खेत में काम कर रहे लोगों पर बिजली गिरी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।  वहीं उसका पति, सास और एक अन्य बालिका भी घायल हो गई। बाद में घायलों को जालोर स्थित राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में एक महिला गंभीर है। गौरतलब है कि जालोर के निकट बालवाड़ा गांव की सरहद में एक खेत पर देवासी परिवार काम कर रहा था। उसी दौरान आसमान में बादल छा गए और घटाघोप हो गया। थोड़ी ही देर में आकाशीय बिजली कड़की और गिर गई, जिससे वहां खड़ी रेखा २२ पत्नी रतनाराम बुरी तरह से झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का पति रतनाराम और सास पूरकी देवी भी बिजली की चपेट में आ गई।  वहीं बालिका गीता पुत्री कुआराम भी बिजली गिरने से घायल हो गई। घायलों में पूरकीदेवी अधिक घायल हो गई। जैसे ही गांव में यह खबर लगी तो परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने...

उदयपुर से भाजपा का चुनावी शंखनाद, 27 हजार करोड़ की परियोजनाएं शुरू करेंगे आज प्रधानमंत्री

Image
मरुधरा में प्रधानमंत्री का दौरा आज , मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिया तैयारियों का जायज़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट – राजस्थान वीरों की भूमि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भारतीय जनता पार्टी के सुसाशन को बल देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 29 अगस्त को उदयपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी उदयपुर से एक साथ राजस्थान में 27 हजार करोड़ लागत की 9500 सड़कों के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सियासी गलियारों में इस डेवलेपमेंट कार्ड को चुनावी शंखनाद और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मोदी के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। उदयपुर के खेलगांव में प्रधानमंत्री महारैली में इन सड़क योजनाओं की शुरुआत करेंगें। योजनाओं में नेशनल हाईवे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं के तहत गांवों की सड़कें और प्रदेश सरकार की गौरव पथ जैसी फ्लैगशिप सड़क योजनाएं शामिल हैं। नेशनल हाईवे की तरफ से 15 हजार करोड़ की लागत से 3 हजार किलोमीटर लंबे निर्माण कार्य को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पीएम मोदी के सामने हरी झंडी दिखाएंगें। पीएम मोदी अकेले नेशनल हाईवे की ...

झलकिया व वीडियो :- बड़े धूमधाम से निकाला भव्य वरगोडा और श्रद्धा भाव के साथ अगले बरस तू जल्दी आने की मनुहार करते हुऐ राजपुरोहित परिवार ने दी आज विदाई

Image
बाकरा गाँव:- गाँव के मुख्य छोटे स्तिथ गणेश जी मन्दिर से कल शाम शुक्रवार की पाँच बजे से भव्य वरगोडा गणपति जी का ढोल नगाड़ों की धुन के साथ  निकला गया! वरगोडा गाँव के छोटे से होते हुऐ कुम्बरो का वास से होते हुए रावणा राजपूत मार्ग से बाकरा गाँव के रावला ठीकाना पहुँचा जहाँ बाकरा गाँव ठिकाना परिवार ठाकुर साहब श्री मान भैरू सिंहजी व छोटे भाई कुँवर सा भवानी सिंहजी ने गणपति से आशीर्वाद लेकर गाँव के लिए भव्य सुख शान्ति की मंगल कामनायें मांगी गई ! वहाँ पर भगतो ने खूब डीजे व ढोल नगाड़ों की धूम पर नाच नाच कर जूम उठे ! फिर रावला से होते हुए मोची व घांचीयो की गली होते हुए  शाम के आठ बजे गणेश जी के मन्दिर पहुचे वहाँ पर पहले से मंदिर के प्रांगण में हज़ारों की तादाद में लोग दर्शन के लिए मौजूद थे!  गणपति बाबा के भग्त गणपति जी के आगमन में गणपति बाबा के प्रशिद्ध नारा जयघोष में गणपति मोरिया - आधा लाडू चोरिया , एक दो तीन चार - गणपति बाबा तू वेगो वेगो आव , ओ कुण आयो - ओ गणपति बाबा आयो , ऐसे ऐसे बहुत बहुत से जोर जोर से नारे लग रहे थे   उसके बाद के लिए रात्री विश्राम क...

देखें झलकियां:-बाकरा गाँव के जैन मंदिर में आंगी में दिखा क्रान्ति महीने का जलवा ओर रंगोली में दी मोबाइल से दूर रहने की नशियत

Image
सोमवार की बाकरा गाँव के श्री विमलनाथ स्वेताम्बर जैन मंदिर की कुछ सोमवार को कुछ इस तरह की आंगी सजाई गई की जिसमें भगवान को क्रान्तिकारी का महीना को ध्यान में रखते हुऐ देश के राष्ट्रीय ध्वज का रंग व रूप देकर सजाई गई                     तो वही रंगोली में  जैन भगतो को मोबाइल फ़ोन के सोशल नेटवर्किंग की वेबसाइटो गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, ऐसे से दूर रहने की चेतना की नशियत दी और भगवान के चरणों मे सेवा करने की हिदायत दी गई आप देखिए जलकिये

गाँवो मे चोरी करने वाले शातिर चोर को बागरा पुलिस ने धर दबोचा इस चोर ने बाकरा गाँव व और कई गाँवो में चोरिया , पढिये आपका गाँव तो कही शामिल इस लिस्ट में

Image
जालोर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश में जिले में नकबजनी की वारदातों के खुलासे को लेकर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने पिछले 7—8 महीने में दिन के दौरान हुई चोरियों के राजफाश के लिए घटनास्थलों की का बारीकी से जांच की। इन जगहों पर मोटरसाइकिल का उपयोग होना पाया गया। मोटरसाइकिल की पहचान के आधार पर टीम ने सिरोही जिले के मूंगथला निवासी सुरेश कुमार पुत्र भूराजी माली का पीछा शुरू कर उसकी हरकतों पर नजर रखना शुरू किया। टीम ने पाया कि जिले में हुई वारदातों के समय सुरेश कुमार घर पर नहीं था। ऐसे में पुलिस ने सुरेश कुमार को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में करीब 8 चोरियां जालोर व सिरोही में करनी कबूल की। ये कबूली चोरियां 25 मार्च 2017 को मडगांव 29 मार्च 2017 को सायला 03 अप्रेल 2017 को आकोली, धनपुरा 18 मई 2017 को आकोली व बाकरागांव 02 जून 2017 को वीराणा पुलिस थाना सायला 11 जुलाई 2017 को खांडादेवल पुलिस थाना भीनमाल 04 अगस्त 2017 को रामसीन, व अनापुर पुलिस थाना रेवदर —सिरोही 08 अगस्त 2017 को गोलाणा पु.था. जसवंतपुरा, आकोली, सांथूआला दर्जे का शारित चो...

विद्यालय के निर्माता को विद्यालय के छात्र छात्रों ने दो मिनट का मोन रखकर दी हार्दिक श्रदांजलि

Image
शनिवार सुबह करीबन नो बजे बाकरा गाँव मूल निवासी श्री मान पारसमलजी पिता जुगराज जी जैन के निधन ही खबर गाँव आते ही पूरा गाँव शोक में डूबा बाकरा गाँव सरकारी विधालय व विद्यालय निर्माता श्री मान पारसमलजी 78 पिता जुगराज जी सालेसा के दुवारा बनाई गई नाजूदेवी पारसमल सालेसा आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा में आज प्रधानापक ने छात्र व छात्रों और अध्यापकों ने दो मिनट मोन रख कर विद्यालय निर्माता को हार्दिक श्रंद्धाजलि अर्पित की  आज सालेसा परिवार का गाँव  व विद्यालय के प्रति बहुत बहुत आभार रहा है