नून मे लोगो से रूपए उधार लेने के बाद वापस नहीं लौटाने का इरादा मन में आने पर नून हवाई पट्टी के पास एक व्यक्ति ने अपने ही लुट की वारदात की झुठी कहानी बनाई

बाकरा गाँव :-के निकटवर्ती नून में लोगो से रुपिया उधार लेने बाद वापस नहीं लौटाने का इरादा मन में आने पर नून हवाई पट्टी के पास एक व्यक्ति ने अपने ही लुट की वारदात की झुठी कहानी बनाई और थाने में फोन कर किसी अज्ञात लोगो द्वारा चाकु की नोक व आंखो में मिर्ची डालकर लुटे जाने की कहानी पुलिस को बताई लेकिन कुछ ही समय में पुलिस की कड़ी पुछताछ में लुट की झुठी कहानी का पर्दाफाश हो गया। इधर लुट की वारदात की सूचना पर पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा व उप अधीक्षक पुलिस डॉ दुर्गसिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। साथ ही बागरा व सायला पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। डिप्टी दुर्गसिंह ने बताया कि पीडि़त चौथाराम पुत्र चेलाराम जाति प्रजापत निवासी बागोड़ा को लुटे गए मोबाइल व पैकेट संबंधी पुछताछ की तो पीडि़त ने अपने उपर हुए कर्जे से कर्जदारो से कर्ज माफ करवाने की नियत से झुठी कहानी रचकर अपने साथ लुट होना बताया। पुलिस इस मामले में आरोपी के विरूध विभिन्न धाराओ में कोर्ट में इस्तगासा द...