Posts

देखिये वीडियो व झलकिया :- बाकरा में बना इस आलीशान नव निर्मित नूतन तिर्थेन्द्र जैन भवन के उद्धघाटन पूरी

Image
कल हुए उद्धघाटन की देखिये वीडियो व झलकिया :-  बाकरा में बना इस आलीशान नव निर्मित नूतन तिर्थेन्द्र जैन भवन के उद्धघाटन  झालकिया  Dekhiye Video 1 Video 2 Video 3   News by prkash jain

शादी में दुल्हन के पिता ने थाल में दिए 5 लाख, दूल्हे ने कर रखा था कुछ और फैसला

Image
राजपूत समाज की एक शादी इस दौर में मिसाल बनकर सामने आई है। जोधपुर. राजपूत समाज की एक शादी इस दौर में मिसाल बनकर सामने आई है। कारोबारी ऋषिराजसिंह की बेटी नीरतकंवर की मंगलवार को शादी थी। सीकर से कारोबारी भंवरसिंह शेखावत के बेटे सिद्धार्थ की बरात आई। टीका रस्म शुरू हुई तो दुल्हन के पिता ने 5 लाख रुपए दूल्हे के पिता के हाथ में रख दिए। इस पर दूल्हे ने रुपए लौटा दिए और हाथ जोड़कर कहा कि मैं यह नहीं लूंगा। हमारे लिए तो दुल्हन ही दहेज है। देना ही है तो एक रुपया शगुन के तौर पर दे दें। दुल्हन पक्ष के लोगों ने काफी समझाया... - दुल्हन पक्ष के लोगों ने काफी समझाया भी, लेकिन वे अपनी बात पर अडिग रहे। उसके बाद भी उनके बेटे ने पांच लाख रुपए की बजाय एक रुपए का सिक्का ही टीके के शगुन के तौर पर लिया। -दूल्हे के पिता भंवरसिंह शेखावत ने बताया, कि हर लड़की को उसके पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं। शादी में उन्हें दहेज की चिंता भी सताती है। लेकिन एक पिता अपनी बेटी को दे देता है, इससे बढ़कर और क्या चाहिए? उन्होंने बताया, कि वे दहेज के सख्त खिलाफ हैं। - दूसरी ओर दुल्हन के पिता ऋषिराजसिंह का कहना था...

आज हमारे बाकरा गाँव व बाकरा रोड़ के बीच मे दो मोटर सायकल टकराने ऐक की मौके पर मौत

Image
बाकरा गांव ओर बाकरा रोड के बीच बुधवार शाम दो मोटर साइकिल आपस में भिड़ गए, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे युवक घायल हो गया। घायल युवक को जालोर अस्पताल रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम बाकरारोड और बाकरा गांव के बीच स्थित कृषि मंडी के पास दो मोटरसाइकिल आमने—सामने भिड़ गए। जिसमें सेरना निवासी पेपसिंह पुत्र भंवरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गम्भीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को जालोर चिकित्सालय भिजवाया तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक तथा घायल युवक के परिजनों को सूचित किया।

25 साल पहले ऐसे दिखते थे बाबा रामदेव, देखिए तस्वीरें

Image
बाकरा गाँव :- आचार्य बालकृष्ण ने जो फोटो शेयर की है उसमें 5 लोग दिखाई दे रहे हैं। फोटो में दाईं ओर से स्वामी रामदेव आचार्य कर्मवीर वीरनाथ योगी और बाईं ओर आचार्य बालकृष्ण खड़े हुए हैं। पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने हाल ही में कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें उनके साथ बाबा रामदेव भी हैं। बता दें कि ये फोटो काफी पुरानी है जो कि आचार्य रामकृष्ण को आसाम के पुराने घर में मिली है।  फोटो बाबा के अलावा कौन हैं 3 और लोग… बाबा रामदेव ने इस फोटो में सफेद कपड़े पहने हुए हैं और धूप से बचने वाला काला चश्मा पहना हुआ है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि नलबारी बोडोलैंड के पुराने घरों से ये फोटो उन्हें 19 नबंवर को प्राप्त हुई है। इस फोटो को बालकृष्ण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। पहले भी की थीं फोटो शेयर कुछ दिन पहले आचार्य बालकृष्ण ने अपनी पुरानी 2 फोटो शेयर की थीं। उनके द्वारा शेयर की गई वो फोटो भी लगभग 25 साल पुरानी हैं। बालकृष्ण के मुताबिक ये पुरानी ये फोटो नॉर्थ-ईस्ट में आयुर्वेद व योग सेवा के समय की है। बालकृष्ण सोशल...

राजस्थान का सिंघम बना साउथ में धीरन, बहादुरी को मिला 70MM का पर्दा

Image
– बावरिया गैंग के खात्मे पर फ़िल्म बनने पर इन दिनों सुर्ख़ियो में -बाड़मेर के पहले डीजीपी जांगिड़ तमिलनाडू में कार्यरत बाकरा गाँव:- राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात समेत 8 के करीब राज्यो में 50 से अधिक हत्याओं औऱ लूट की जघन्य वारदातों को अंजाम देने वाली राजस्थान के भरतपुर की बावरिया गैंग 10 साल तक आंतक का दूसरा नाम थी। भरतपुर की कुख्यात इस ओमा बावरिया गैंग का सफाया करने वाले जांबाज पुलिस अधिकारी और वर्तमान में डारेक्टर जनरल ऑफ पुलिस तमिलनाडु सांगाराम जांगिड़ पर दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री ने फिल्म बनाई है। यह फिल्म भरतपुर की कुख्यात बावरिया गैंग खात्मे की रीयल स्टोरी पर आधारित है। धीरन’ नाम से बनी फिल्म 17 नवम्बर को रिलीज हुई है। बाड़मेर जिले के पहले आईपीएस औऱ वर्तमान में तमिलनाडु के डारेक्टर जनरल ऑफ पुलिस सांगाराम जांगिड़ के बावरिया गैंग के सफाये पर बनी फिल्म पर जांगिड़ से बाड़मेर यात्रा के दौरान #संवाददाता माधुसिंह द्वारा तफशील से की गई बातचीत में उन्होंने बताया कि बात वर्ष 1995 से 2005 तक की है। इन सालो के दौरान तमिलनाडु सहित देश के आठ राज्यों राजस्थान, ...

बाकरा नगर की पुण्य धरा पर बना आलीशान नव निर्मित नूतन तुर्थेन्द्र जैन भवन का इस 29 तरीका को होगा उद्धघाटन

Image
बाकरा गाँव मे जैन समाज की द्वारा बनाया गया यह आलीशान भवन का उद्धघाटन होने जा रहा हैं , उद्धघाटन की शुभ दिन दो दिन ही बाद है तिथि , यह तिथि मगसर सुदी १० बुधवार दि.29.11.2017  को शुभ वेला में होने जा रहा है इस शुभ वेला में बाकरा गाँव मे जैन समाज की ओर तैयारियां जोरों पर चल रही है यह भवन गाँव के छोटे से प्रजापतो वाली मार्ग पर बना गया हुआ है और गाँव के छोटे से लेकर पुर्ण रूप से तैयारियां व सजावट व लाइटें लगाई जा रह है इधर भवन की सजावट की तैयारियों में सज धज के पूर्ण रूप से रूप देने में जोरो पर चल रही है इधर बाकरा गाँव सभी जैन परिवार विदेशों बसे हुए सभी अपने अपने घर आ गए है इस उद्धघाटन में सामिल होने के लिए देखिए भवन की झलकिया

पैरोल से फरार शातिर अपराधी हथियार सहीत गिरफ्तार

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला समिती पुलिस थाना ने केन्द्रीय कारगाह जोधपुर के से पैराल पर छुटा फरार अपराधी को सायला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जिलापुलिस अधिक्षक विकास शर्मा के निदेशानुसार अतिरक्ति सहायक पुलिस अधिक्षक प्रभुदयाल धानिया, जालोर वृताधिकारी नरेन्द्र दवे के सुपरविजन में  पैरोल पर फरार चल आरोपियो की धडपकड अभियान चलाया गया। जिसके तहत आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे दिनेश पुत्र लछाराम भील निवासी कोमता जो की पैराल पर ९जून १५ को छुट कर आया था। जिसके बाद फरार चल रहा था। को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।  अपराधी की धढ पकड के लिए सायला थाना अधिकारी अरविन्दपुरोहित ने  बाबाूलाल एचसी, रुपसिंह एचसी, रमेशकुमार एचसी,राजेन्द्रकुमार कानिस्टेबल, पुनमाराम, राजेन्द्रकुमार, कासबाराम, निम्बाराम, सुरेशकुमार, की पृथक पृथक टीमे बनाइ तथा परम्परागत तरिके से पकड ने के प्रयास किये। तलाशी के दौरान सरहद देताखुर्द में आरोपी बाबुराम उर्फ दिनेश को मोटरसाईकिल व अवैध हथियार छुरा सहीत दस्तयाब किया।  अवैध हथियार रखने पर आम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिस दौरान पता चला की बा...