Posts

खबर आपणे गाँव री :- बाकरा गाँव मे 35.5 करोड का व्यव कर राजस्थान सरकार ने बनाया 132 केवी का जीसस गाँव के कुँवर साहब श्री मान भवानीसिंह जी स्विस चालू कर किया जीसस का उद्घाटन

Image
बाकरा गाँव मे 35.5 करोड का व्यव कर राजस्थान सरकार ने बनाया 132 केवी का जीसस  गाँव के कुँवर साहब श्री मान भवानीसिंह जी स्विस चालू कर किया जीसस का उद्घाटन इस जीसस की उनसुनखा भवानीसिंह ने राज्य के मंत्री श्रीमान पुष्पेन्द्रसिंह राणावत से पिछले साल आये बाकर गाँव  मे राज्यस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के दिन रावल में जालौर जिले की विधायक श्रीमती अम्रता मेगवाल दोनों के सामने रखकर घोषणा की बात रखी थी उस पर पुष्पेन्द्र सिंह ने गाँव व आसपास के गाँव व किसानों के बात का संज्ञान लेते हुऐ उसी दिन घोषणा की थी तब बाकरा गाँव के ग्रामीणो ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहीर की थी  अब ये 132 केवी का जीसस पूण रूप से चालू हो गया है और आने वाले दिनों में इसको आसपास के अभी गाँवो को बिजली से जोड़ा जायेगा

खबर आपणे गाँव री:- बाकरा गाँव मे चल रही राजश्री जालमसिंह जी ठाकुर साहब की जन्मशती के उपलक्ष्य में हरित क्रांति में जालौर भैरुनाथ अखाड़े के श्री १०८ ईशवरनाथ महाराज ने भाग लिया

Image
बाकरा गाँव मैं चल रही श्रीमान जालमसिंह जी ठाकुर साहब के १००वी जन्मशती के उपलक्ष्य में #श्रीजालमसिंहजी_बाकरा_हरित_क्रांति_दिवसः के तौर आमन्त्रण पर जालौर जिले भैरूनाथ अखाड़ा के श्री १०८ ईश्वरनाथ महाराज का गाँव मे आगमन माँ चामुण्डा माताजी मन्दिर के प्रागण में हुआ #श्रीजालमसिंहजी_बाकरा_हरित_क्रांति_दिवसः को आगे बढ़ाते हुए श्री ईशवरनाथ महाराज के हाथों से मन्दिर में वड़ व्रक्ष का व्रक्षा रोपण किया गया  इस समय बाकरा ठिकाना से ठाकुर सा श्रीमान भेरूसिंह जी , कुँवर साहब श्रीमान भवानीसिंह जी व कुँवर मानसिंह ओर छोटे कुँवर गोपाल सिंह और साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे उसमे ईदाराम जी प्रजापत, भेरसिंह जी सेबटा, वजाराम जी चौधरी, और भाई मौजूद रहे  इस मौके पर श्री ईशवरनाथ महाराज का ग्रामीणों दुवारा स्वागत भी किया और आशीर्वाद भी लिया इस समय श्रीईशवरनाथ महाराज से कुँवर साहब बातचीत करते हुऐ बताया गया  कि इस  #श्रीजालमसिंहजी_बाकरा_हरित_क्रांति_दिवसः पर अबतक बाकरा गाँव मे १५०० पौधों का रोपण किया जा चुका है और बताया कि साथ जल्द ही इस  #श्रीजालमसिंहजी_बाकरा_हरित_क्रांति_दि...

खबर आपणे गाँव:- आज बाकरा गाँव के मुख्य चोहटे पर इन दो जनों को दी गाँव की तरफ से श्रदांजलि

Image
आज हमारे बाकरा गाँव श्रदांजलि सभा रखी गई इस मे मुख्य रूप में दो जनों को दी गई व है भारत रत्न , पूर्व प्रधानमंत्री, स्व: अटल बिहारी वाजपेयी जी व दूसरे जैन समाज के गुरुमुनि रूप मुनि जी को भी आज बाकरा गाँव के मुख्य चोहटे पर हार्दिक श्रदांजलि सभा रखी गई  इस श्रदांजलि सभा मे बाकरा गाँव मुख्य अतिथि के तौर पर गाँव कुँवर सा श्रीमान भवानीसिंहजी  मौजूद रहे  इस श्रदांजलि में भवानीसिंह जी ने फूल चढ़ा कर हार्दिक श्रदांजलि अर्पित की ओर शांति के लिए प्राथना की ,इस मोके पर गाँव वालों ने भी फूल चढ़ा कर प्राथना की व दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्राथना की ओर मांग की उनको अगले जन्म में इसी मनुष्य जन्म देने की कामना की इस मौके पर गाँव के ग्राम वासियो में राजेंद्र भाई जैन , रणछोड़ भाई प्रजापत, इदारामजी प्रजापत, व रघुनाथ भाई सुथार, रमेश सोनी , बहुत तादाद में जैन भाई व राजपुरोहित समाज के भाई मौजूद थे

खबर आपणे गाँव री :- अब बाकरा गाँव मे प्रवेश स्वागत में अब पलक पावड़े बिछाने के लिए भामाशाह के दुवारा बनायेगे प्रवेश दुवार

Image
आज बाकरा गाँव में मेहमानों का स्वागत के लिए भामाशाह की ओर से प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया। गाँव आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए प्रवेश दुवारा बनवाने के लिए जैन परिवार आया सामने  इस प्रवेश दुवारा में करीबन बिस लाख की लागत से भामाशाह कुमकुमबाई रिखबचंद ट्रस्ट आरटी शाह द्वारा गाँव में देवलिया की पाल पर भव्य प्रवेश द्वार का शिलान्यास पुरे विधि विधान के साथ किया गया। मुख्य अतिथि भैरुसिंहजी चंपावत, उत्तमचंद, प्रकाश जैन की मौजूदगी में कार्यक्रम का शिलान्यास किया गया। इस हर्ष के समय बाकरा गाँव के ठाकुर सा ने भामाशाह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस गांव में भामाशाहो की कमी नहीं है हमेशा मानव सेवा व अन्य समाजसेवी कार्य के लिए तत्पर रहते है। ओर गाँव मे जैन परिवार भाई का कदम हमेसा आगे रहा है  इस अवसर पर गाँव के दलपतसिंह चम्पावत, प्रकाश जी मुनीम, उपसरपंच भूराराम चौधरी, वाड पंच प्रेम कुमार महेश्वरी, राजेनद्रजी जैन (पपु भाई ), रघुनाथ भाई सुथार, भैरसिंहजी सेबता, हिदाराम जी प्रजापत , छगनभाई प्रजापत, खीमारामजी छिपा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में जैन परिवार की तरफ...

दिल्ली स्टेशन पर लगा है ‘जम्बो’ पंखा, 100 लोगों को पहुंचाता है हवा

Image
बाकरागाँव :- आज तक आपने कई पंखे देखे होंगे। कमरे में लगा एक पंखा तीन-चार लोगों तक अच्छे से हवा पहुंचाता है। लेकिन एक ऐसा भी पंखा है जो कम से कम 100 लोगों को गर्मी के मौसम में सर्दी का अहसास कराता है। जी हां, आप शायद यकीन ना करें, लेकिन यह सच है। भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन पर जम्बो फैन ‘महापंखा’ लगाया है। यह ‘महापंखा’ मुसाफिरों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है। अभी इस महापंखे को पायलट प्रॉजेक्ट की तरह लगाया गया है। अगर यह सफल रहता है तो गर्मी का प्रकोप झेलने वाले देश के बड़े स्टेशनों में ऐसे महापंखे लगाए जाएंगे। इस पंखे की हवा केवल इसके नीचे बैठने पर नहीं बल्कि दूर-दूर तक जा रही है। इस पंखे में छह पत्तियां हैं जो रेलवे स्टेशन जैसी खुली जगह में हवा देती रहती हैं। इस महापंखे की कीमत चार लाख रुपए के आसपास बताई रही है। मुंबई सेंट्रल में भी इसी तरह का ‘महापंखा’ लगाया गया है। हालांकि इस पंखे की बिजली खपत भी काफी है। करीब 7.2 मीटर व्याल (23.2 फीट) वाला जंबो पंखे को नई दिल्ली के प्लेटफार्म नम्बर एक की तरफ बने वेटिंग एरिया में लगाया गया है। यात्री न सिर्फ इसके नीचे ठंडक का...

#InternationalYogaDay : बहुत खास है यह दिन जानिये क्या क्या होने वाला है गाँव में इस दिन

Image
बाकरा गाँव के नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग दिवस समारोह का आयोजन करने जा रहा है।  विधालय के प्रधानपक ने बताया कि गुरुवार को विस्तार रूप में स्थानीय लोग व छात्र व छात्र के सहयोग से सुबह 6 बजे से विस्तार शारिरिक शिक्षक श्री मान हरेन्द्र सिंह भाटी कुशल के नेतृत्व में आयोजन होगा।  आदर्श विद्यालय में ग्रामीणो के सहयोग से सुबह 6 बजे से सभी अधयापको एवं गाँव सरपंच व उप सरपंच योग शिविर में भाग लेंगे इसी के साथ क्षेत्रीय शिक्षा के विद्यालयों का भी इस योगा शिविर में भाग लेंगे ओर हर्श के साथ विश्व योग दिवस मनाया जाएगा 

RBSE 10th Result 2018: राजस्थान 10वीं के नतीजे घोषित हुए, यहां क्लिक कर पाएं अपना रिजल्ट

Image
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन(RBSE या BSER) , अजमेर के कक्षा 10 के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। यह रिजल्ट कल 11 जून को करीब 3:15 पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी किया गया।  इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 79.86 फीसदी छात्रों को सफलता मिली। राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2018 में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा विद्यार्थी अपना रिजल्ट इस  http://rajresults.nic.in/  वेवबसाइट  पर भी यहां दिए लिंक - राजस्थान बोर्ड 10 वीं 2018 का रिजल्ट  पर क्लिक कर देख सकते हैं। इस बार सरकारी स्कूलों में 77.02 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूलों में 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। पिछले साल 10वीं में 78.96 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। पिछले साल की तरह इस बार भी 10वीं के रिजल्ट की मेरिट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड ने कुछ समस्याओं के चलते 2017 से मेरिट जारी करना बंद कर दिया था। ऐसे देखें 10वीं बोर्ड परीक्षा 2018 का रिजलट- - ...