Posts

बाकरा गाँव के हीराचन्द वोरा ( जालौर ) ने भी ऐक ओर बाकरा गाँव को की सुन्दर रचना समर्पित पढिये आप भी बाकरा गाँव की ईस रचनाएं को

Image
     *बाकरा नगर की पहचान* नगर बाकरा री ख्याति जगत करे बखान, ठिकाना ठाकुर जालम सिंह जी धीर वीर गंभीर समता रा भंडार । न्याय नीति सु जगत में , ठिकाना ने दीनी पहचान, बाकरा नगर रा चोहटे , जैन मंदिर देव विमान। लक्ष्मीजी ,गणेशजी ,हनुमानजी ,ठाकुरजी रा मंदिर शोभे चोहटा मोज़ार, शोभा अतिन्यारी गाँवरी काई काई करूँ बखान। ऊँचा मंदिर शोभता, ध्वजा फरुके आसमान, सुबह शाम आरती झालार री झंकार। शोभा अति न्यारी चोहटारी जाने देवता रो दरबार, शोभा न्यारी बाकरा रि, काई काई करूँ बखान। मोटी पोल महादेव री, बायाशा रो थान, अधिशटायक माँ चामुण्डा, रामा पीर महान। शोभा अति न्यारी गाँव री काई काई करूँ बखान। ऊँचा महेल और मालिया, भवन बनिया विशाल, चोहटा बीच शोभे तीन मंज़िलो चबूतरों गाँव री पहचान, शोभा अति न्यारी गाँव री काई काई करूँ बखान । शांतिनाथजी गौशाला, नाज़ुदेवी पाठशाला वीरभानजी हास्पिटल जल मन्दिर बनया चार शोभा अतिन्यारी गाँव री काई काई करूँ बखान । नगर रा नगरजन सग़लई चतुर सुजान, कई कोई व्यापारी चतुर तो कोई कारीगर महान । पढ़ियाँ लिखियोढा घना गाँवरा कोई डाक्टर तो कोई मास्टर, सेवा दे...

बाकरा गाँव के घेवाराम चौधरी ने भी ऐक बाकरा गाँव को की सुन्दर रचना समर्पित पढिये आप भी बाकरा गाँव की ईस रचनाएं को

Image
बाकरा गाँव को समर्पित बहुत ही सुंदर रचना प्रस्तुत हैं गाँव रो निवासी घेवा राम पाविया की कलम से, अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें। यूँ तो मैंने दुनिया देखी, पर गाँव बाकरा मेरा अच्छा हैं श्री नन्द यशोदा से नर-नारी, गौपाल यहाँ हर बच्चा हैं। नफरतें नहीं हैं किसी के दिलों में, प्यार यहाँ पर सच्चा हैं सच कहता हूँ मैं, कि पूरी दुनिया से गाँव बाकरा मेरा अच्छा हैं। आदर्श यहाँ के नर - नारी, संस्कारी बच्चा -बच्चा  हैं! देख लिया पूरा हिंदुस्तान मैंने, पर गाँव बाकरा मेरा अच्छा हैं। खेतों में फसलें लहराती, उत्साहित हर कर्षा हैं कितना मनमोहक प्यारा सा, गाँव बाकरा मेरा अच्छा हैं। कल-कल करती तालाब भराते, पावन इस धरा करती हैं देखा नहीं कभी स्वर्ग मैंने, पर सुन्दर की यहाँ की धरती हैं। गाँव में चामुण्डा माता जी, धानसा रा हल्देश्वर महादेव जी और गाँव री बायोसा माता राणीजी हैं गोळ्या में भी हल्देश्वर बैठा है माता बहिनों री राखे है ध्यान, देवलिया में श्री माता सती बैठी करे है राजपरोहित रो कल्याण हैं। पादरी खेत में बाबा रामदेवजी बिराजे , ओर चोहटे में बैठा लाडला गजानन जी हैं इन बाकरा गा...

खबर आपणे गाँव री video :-तो ऐसे मनाया जनशताब्दी जन्मदिवसः जिसमे पर्यावरण की रक्षा, धर्म की धारणा, मानवता का कल्याण, रक्तदान की सहायता, गायो की रक्षा के साथ, सांस्कृतिक गैर व खेलकूद भी हुआ खेल तो मनाया गया पढ़िए पूरी खबर को

Image
बाकरा गाँव ऐसे तो ऐक छोटा गाँव है लेकिन इस गाँव की पहचान जिले नही बल्कि पूरे राजस्थान में गूँजती है यह एक ऐसा गाँव है जहाँ हर वर्ष में करीबन बहुत सारे उत्सव मनाने में जाना जाता है ओर उत्सव साहे धर्म हो या , गाँव की विद्यालय के हो या फिर देश के राष्ट्रीय उत्सव हो या फिर गाँव के घरके ही कियो ना हो ये उत्सव मनाने का तरीका सीखना हो तो हमारे गाँव बाकरा की जनता से सीखे कियोकि इस गाँव की बात की जाय तो आपको शायद अंदाज ही ना होगा लेकिन हम आज बहुत बड़े विश्वास व दावे के साथ ताल धोक कर कहते  है अब हम आपको ऐक साल के बारे में ही हिसाब देते है तो बड़े हर्ष के साथ कहते है कि पहली बात करगे आज से ऐक वर्ष पूर्व 17 सितंबर की राजस्थान राज्य की खेलकूद प्रतियोगिता में अगर जालौर जिले में प्रतियोगिता लेने अगर गया था तो वह यह गाँव है जो जालौर जिले में अबसे पहले आगे आना वाला गाँव बाकरा ही था  यह प्रतियोगिता जालोर जिले में लेने वाला नही मिला होता हो जालौर जिले सभी खेल अधिकारीयो हाथ पांव फूलने लगे हुए थे जब बाकरा गाँव को उस प्रतियोगिता की भनक लगे तो ओर पूरा गांव ऐक होकर आगे आया तो सभी अधिकारिय...

वीडियो:- आज पेहली बार पन्द्रहा वर्षो से गाँव के रावला में ग्रामीणों गैर का आयोजन हुआ जिसमें गाँव की खुशी के का माहौल का नजारा अलग ही देखने मिला जिमसें आज पूरा गाँव के ग्रामीणों बहुत बडी संख्या में देखने को मिला

Image
आज शाम को बाकरा गाँव मे चल रही राजश्री जालमसिंह जी ठाकुर साहब की जन्मशती के उपलक्ष्य में आज शाम को बाकरा गाँव के ठिकाना में ग्रामीण गैर नुर्तीय किया गया  आज यह गैर नुर्तीय ठिकाना में करीबन पन्द्रहा वर्षो बाद देखने को मिला ! यह जोश व उमंग में ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी के ठिकाना ही नही रह ! यह भी स्वाभाविक है कि यह आज से पन्द्रहा वर्षो पहले होली के समय गैर नाची जाती थी जो होली के दो दिन पहले ओर दो दिन बाद चलती थी और उस समय ग्रामीण अपनी अपनी वेषभूषा में नजर आते थे तो आज भी ही नज़ारा  देखने को मिला गाँव के हर ग्रामीण में जैसे चौधरी समाज, राजपुत समाज, राजपुरोहित समाज, ओर बहुत समाज मेघवाल समाज भील समाज भी आज अपनी साफा वाली वेशभूषा में चेहरे खिलते नजर आये  ओर गैर के बाद नुर्तीय में भी नाचते नजर आए यह गैर आज से ओर दो दिन ओर दिन नाची जाएगी साथ कल १६तारीक को ब्लड डोनेशन होगा और १७ तारीक पूरे दिन खेल कूद में रशा कच्ची , कबड्डी के खेल खेल जाएंगे इस समय पूरा गाँव बाकरा गाँव के साथ  ठिकाना के ठिकाना से ठाकुर सा श्रीमान भेरूसिंह जी , कुँवर साहब श्रीमान भवानीस...

खबर आपणे गाँव री video :-आज सुबह बाकरा गाँव मे चल रही राजश्री जालमसिंह जी ठाकुर साहब की जन्मशती के उपलक्ष्य में आज दिव्यांगों को बाटी साइकिले जिसमे मुख्य अतिथि में राज्य आयुक्त मन्त्री श्री धन्नारामजी राजपुरोहित भाग लिया

Image
बाकरा गाँव मैं चल रही श्रीमान जालमसिंह जी ठाकुर साहब के १००वी जन्मशती के उपलक्ष्य में दिव्यांग को साइकिले बाटी गई  जिमसें अतिथि पर आयुक्त मंत्री श्रीमान धन्नारामजी राजपुरोहित ओर बाकरा गाँव के कुँवर सा श्री मान भवानीसिंह के हाथों दिव्यांगो साइकिल बाँटी तो विकलांग के सेहरे खिले इस समय बाकरा ठिकाना से ठाकुर सा श्रीमान भेरूसिंह जी , कुँवर साहब श्रीमान भवानीसिंह जी व कुँवर मानसिंह ओर छोटे कुँवर गोपाल सिंह और साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे उसमे ग्रामीण भाई भी मौजूद रहे  यह पूरा कार्यक्रम बाकरा गाँव के सरकारी चिकित्सा में हुआ जिसमे गाँव के विकलांगो में माता ,बहिनो व भाइयो को साइकिल की प्रदान की गई अगली खबर को भी पढ़िए वही आज शाम को  आज पेहली बार पन्द्रहा वर्षो से गाँव के रावला में ग्रामीणों गैर का आयोजन हुआ जिसमें गाँव की खुशी के का माहौल का नजारा अलग ही देखने मिला  जिमसें आज पूरा गाँव के ग्रामीणों बहुत बडी संख्या में देखने को मिला

कल रात्रि श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर पालकी लाभार्थि श्री राजेशवर युवा मण्डल की ओर से रात्रि जागरण में जुमे श्रोता

Image
बाकरा गाँव कस्बे के जालमपुरा गोलिया परिसर में राजेशवर युवा मंडल की ओर से गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री गजानंदजी बाबजी के पालकी लाभार्थियो की तरफ से गजानंदजी का रात्रि विश्राम के दौरान  भजन संध्या का आयोजन रखा गया  जिनमे शिवगंज से हीरालाल पार्टी की तरफ कलाकारों ने ऐक से ऐक बढ़कर गजानंदजी के भजनो की पस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ! भजन संध्या की शरूआत गायक हीरालाल ने....गुरुवंदना से की इसके बाद गजानंदजी गरवा आपणा है रे ..., गजानंदजी मन्द्रिये भीड़ घणी...., ओर भादवा महीनों भगती रो महीनों.... फिर बाबा रामसा पीर को भी याद करते हुए अजमल घर आया उफनतो दूध धबायो....  रुणीसा नगरी में मोरलो बोले रे सहित गजानंदजी के भजनों की पस्तुतिया देकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया ! इस भजन संध्या के दौरान कई बार भगतो ने गजानंदजी के जयकारे लगाये! भजन संध्या के दौरान पूरा माहौल भगतिमय हो गया ! भगति गीतों पर आकर्षक नृत्य पस्तुतिया दी युवा मंडल के सदस्य प्रताप काग ने बताया कि आज पहली बार हमको श्री राजेशवर भगवान के आशीर्वाद से ये चढ़ावा श्री राजेशवर युवा मंडल क...

Video:- बाकरा गाँव के निकटवर्ती उम्मेदाबाद गोल में श्री शिलेश्वर महादेव मठ के नये गादीपति श्रीश्री १००८ आशाभारती जी को बाकरा गाँव के ठाकुर सा श्रीमान भैरू सिंह जी चादर चढ़ाकर मठ के नये मठाधीश नियुक्त किये

Image
आज बड़ी हर्ष की बात है जालौर जिले में बड़ा मठ पुकारा जाना वाला मठ श्री शिलेश्वर महादेव मठ के नए मठाधीश नियुक्त किये गये इस नए मठाधीश श्रीश्री १००८ आशाभारती जी हजारों संत महात्माओ व भगतो के बीच बाकरा गाँव के ठीकाना परिवार से ठाकुर सा श्रीमान भेरूसिंह व कुँवर सा श्रीमान भवानीसिंह ने चादर चढ़ाकर नए मठाधीश नियुक्त किये  इस बीच गादीतिकल समारोह में माला पहनाकर नए मठाधीश बनाये गये कुँवर सा श्रीमान भवानीसिंह जी ने समजाया  धर्म का महत्व आज गोल में बाकरा गाँव के कुँवर सा श्रीमान भवानीसिंह जी हजारो संत महात्माओं व भगतो को सम्भोधित करते हुए हिन्दू धर्म की आस्ता को समजाया इस बीच कुँवर सा कहा कि कैसे कैसे धर्म के ऊपर अब हमला हो रहा है अब हम सभी को ऐक हिन्दू धर्म की भावनाओं को समझकर रहना होगा नही तो आने वाले दिनों में हमको बहुत कठिनाईओ का सामान करना पड़ेगा आज उम्मेदाबाद गोल में इस बीच बहुत बड़े बड़े राज्यो से पधारे महंतो मे काशिमठ,अयोध्या मठ,बाड़मेर मठ,तारातरा मठ के प्रतापपुरी,लेटा मठ के रणछोड़ भारती,भालनी मठ,ओर बहुत बडी तादात में जैन समाज  ,राजपुरोहित समाज ,र...