Posts

Video:- सायला की डबल गेर देखने उमड़ा जनसैलाब* सात दिवसीय गेर महोत्सव का शीतला माता के जयकारे के साथ हुआ समापन ।

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती सीमिति सायला  में सरपंच राजपुरोहित के नेतृत्व में हुई बेहतरीन व्यवस्था में -ग्रामीणों ने सायला सरपंच की पहल की सराहना की उपखंड मुख्यालय पर सायला की सुप्रसिद्ध डबल गेर का शीतला सप्तमी पर सात दिवसीय गेर महोत्सव का समापन हुआ। गेर महोत्सव के लिए शीतला माता चौक में नवीन समतलीकरण स्थल पर दोपहर से सायला के गेरियो का पारंपरिक वेशभूषा में सज धज  कर आने का सिलसिला शुरू हो गया था।वहीं गेर स्थल में गेर देखने के लिए सायला सहित क्षेत्रभर से ग्रामीणों का आना भी शुरू हो गया था। इसके बाद शीतला माता के जयकारे के साथ गेरियों ने देशी ढोल की थाप पर नृत्य प्रारम्भ किया।गेर नृत्य के दौरान घुंघुरू व डंडियों की खनक से पूरा माहौल देखते बन रहा था।गेर नृत्य के दौरान ग्रामीणों तालियों की करतल ध्वनि के साथ गरियो का उत्साहवर्धन कर रहे थे । महिलाएं फाल्गुन के गीत गाती हुई लुर के रही थी। गेर स्थल पर पहली बार सरपंच सुरेश जी राजपुरोहित के निर्देशन में पूरी पंचायत टीम , सभी युवा साथी एवं जागरूक ग्राम वासियों के सहयोग से छाया पानी ,पार्किंग ,साउंड सहित सभी माक़ूल व्यवस्था ...

विडियो :- आज जयकारों व मंगलगीतो के साथ हुआ जलपियाऊ चबूतरे का शुभारंभ व स्वागत

Image
आज बाकरा गाँव के रेवतड़ा मार्ग स्तिथ गोलिया मार्ग पर जल पियाऊ व चबूतरे का गाँव के ठिकाना से ठाकुर सा श्रीमान भेरूसिंह जी के सानिध्य में शुभारंभ किया गया आज बाकरा गाँव में सुबह शुभ मुहूर्त चोगड़िये में पंडित के मंत्रोच्चार के साथ जल पियाऊ चबूतरे का शुभारंभ किया गया इस शुभ अवसर पर ठाकुर सा का विशेष आमंत्रित की अतिथि में किया गया इस मौके पर ठाकुर साहब का स्वागत के साथ ठोल-थाली व मंगलगीतो व राजेश्वर भगवान की जयकरों की गूंज के साथ शुभारंभ किया गया इस शुभारंभ के अवशर पर ठाकुर सा के हाथों रिबन काटकर व जलपियाऊ में नल की अम्रत धारा बहाकर मन्त्रो के साथ शुभारंभ किया गया साथ इस मौके पर बाकरा गाँव के उप सरपंच भूरारामजी चौधरी व कम्पोतेर भीमाराम चौधरी ओर भी बहुत संख्याओं में पधारे हुए ग्रामीण संजनों व माताओ व बहिनो ने भाग लिया इस मौके पर अतिथि महानुभावो का साफा पहनाकर स्वागत भी किया गया इस अवसर पर ठाकुर सा ने आभार व्यक्त करते समय कहा धर्म के लिए आगे आने पर में हार्दिक आभार भी व्यक्त करता हु साथ ही मालवी चौधरी परिवार को गाँव के हित के लिए आने पर ठिकाना परिवार तरफ से आभार व्यक्त क...

कल सांसद गुरुवार को बांद्रा की कोठी ) एक्सप्रेस को मिलेगी हरी झंडी

Image
“ *कर्म भूमि से जन्म भूमि का सफ़र* सांसद देवजी भाई पटेल के साथ” *कल गुरुवार को बांद्रा -जोधपुर ( भगत की कोठी ) एक्सप्रेस को मिलेगी हरी झंडी* इस घड़ी में सांसद देवजी भाई पटेल साथ मुंबई में प्रवासीयो चेहरों पर हर्ष व जुजुन स्टेशन बहुत बड़ी तादाद में देखने को मिलेगा जी हाँ कल गुरुवार को जालोर सिरोही सांसद बांद्रा टर्मिनल से बांद्रा जोधपुर एक्सप्रेस 14818/14817को हरी झंडी दिखाकर दोहपर 1बजे प्रवाशियो के साथ रवाना करेंगे यह समय बहुत ख़ुशी का होगा  जब सांसद जिले के लिए मुम्बई से जोधपुर तक प्रवाशियो यह एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देगे यह ट्रेन बांद्रा से गुरुवार ओर सोमवार को चलेगी बांद्रा का समय13.00बजे से रवाना होकर भीलड़ी 02:50/02:55 समदड़ी 06:16/06:21 भगत की कोठी 08:20 पहुचेगी ओर वापसी में भगत की कोठी से रविवार व बुधवार को रवाना होने का समय  भगत की कोठी से 15:00 बजे से समदड़ी से 16:00/16:05 भीलड़ी 21:10/21:20 बांद्रा 11:45 बजे पहुचेगी इसमे आने वाले स्टेशनो में बोरीवली, वापी,सूरत,भरुष,वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी,धानेरा, *रानीवाड़ा*, *मारवाड भीनमाल*, ...

जल्द ही हमसफ़र की ऐक ओर खुशखबरी आने वाली है जल्द जालौर वासियों के लिए

Image
बाकरा गाँव आज ऐक ओर खुशी की बात करते हर्ष हो रहा है कि अब जालोर जिले का दुःख सांसद देवजी  पटेल ने दूर कर दिया है इसके चलते हम जालोर वासियो के लिए लिए खुब निसिब है कि सांसद की मेहनत का ही फल है कि हमको अब वो इतंजार की घड़ियां दूर नही होगी कि जालोर को इस रूट पर मालगाड़ियों का मुंह नही देखना पड़ेगा कि अब रेलवे की ओर से सन 2018 बजट में घोषित हुई ट्रैने मेसे ऐक यह ट्रेन जो श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से जल्द ही एक और नई ट्रेन मिल सकती है।  श्रीगंगानगर से मुंबई के उपनगरीय स्टेशन बान्द्रा टर्मिनल के लिए ट्रेन संचालित किया जाना प्रस्तावित है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस गाड़ी का प्रस्ताव इंडियन रेलवे टाईम टेबल कमेटी में पारित हो चुका है। अब इसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलनी बाकी है। उन्होंने बताया कि जो प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, उसके अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। श्रीगंगानगर से यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को रात्रि 12.30 बजे रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, मेड़ता रोड, जोधपुर, लूनी होते हुए गुजरा...

खबर आपणे गाँव की :- आज गाँव आदर्श स्कूल में बाहरवीं के विद्यार्थियों को दी विदाई

Image
आज बाकरा गाँव की नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बाहरवीं के छात्र व छात्रो का विदाई समारोह रखा गया इस विदाई समारोह में सभी अध्यापको की मौजूदगी में विदाई दी गई  जिसमे इस विद्यायल के प्रधानाचार्य श्रीमान रमेश कुमार राव ने विद्यार्थियों को आगामी अपने लक्ष्यों को ध्यान रखते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी गई साथ सभी विद्यार्थियों को हमेशा इस शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा गया की यह शिक्षा अपना खुद का हक होता है इसको ना कोई छीन सकता है ना ही कोई इसे कोई आप ले सकता है नहीं आपस मे बटवारा कर सकता है ये शिक्षा हमेसा खुद की होती है इस तरह शिक्षा का महत्व बताते हुए हर विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर विदाई दी गई ! इस मौके पर सभी कक्षाओ के भी सभी विद्यार्थियों की मौजूदगी में विदाई दी गई बाकरा गाँव जिला जालोर पेज की टीम से भी आप विद्यार्थियों को विदाई की हार्दिक शुभकामनाएं हो पढ़िए पिछली खबर जो वहुत ही वायरल हुई थी   बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला में एक-एक बूंद के लिए तरसने वाले किसान अब ऐसे कर रहे है विदेशों में अनार का निर्यात

सांसद देवजी पटेल के प्रयासों से मुम्बई से जोधपुर केे बीच चलेगी नई रेल

Image
जालोर-सिरोही  सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को रेल मंत्री पियुष गोयल से मुलाकात की इस दौरान रेल मंत्री पियुष गोयल ने संसदीय क्षेंत्र जालोर सिरोही में रेलवे की बड़ी सौगात दी। रेल मंत्री पियुष गोयल ने सांसद देवजी पटेल की मांग को मध्यनजर रखते हुए एक नई रेल की स्वीकृति दी जिससे जालोर जिले सहित पुरे मारवाड़ एवं प्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रवासियो एवं क्षेत्रवासीयो को लम्बे समय से रेल का इंतजार था जो आज समाचार सुनते ही इंतजार की घड़ीया खत्म हुई। क्षेत्रवासी एवं प्रवासीयों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। पुर्व में रेल मंत्री पियुष गोयल के साथ बैठक के दौरान सांसद पटेल ने समदड़ी भीलड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनो के संचालन को लेकर अवगत करवाया था साथ ही रानी के वाव ट्रेक पर निरक्षण कर उसके बारे में भी समय समय पर अवगत करवाया था जिस पर रेल मंत्री पियुष गोयल ने अधिकारियो से की दुरभाष वार्ता कर समदड़ी भीलड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनो के संचालन को लेकर दिये निर्देष दिये थें। सांसद देवजी पटेल के व्यक्तिगत प्रयास है जिससे मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने का सांसद का प्रयास सफल रहा।...

Video:- रेगिस्तान की लाडो रूमा देवी ने गाड़े झंडे...राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा देश का सबसे बड़ा नारी सम्मान

Image
बाकरा गाँव जिला जालोर आज हम बात करेंगे राजस्थान का बाड़मेर दूर-दूर तक फैला रेगिस्तान जहां आमतौर पर लड़कियों को घरों में ही रखा जाता था. लेकिन पिछले कुछ समय से रेगिस्तान के लोगों में परिवर्तन आया और उन्होंने अपनी बेटियों को घर से बाहर निकाल कर दुनिया में अपने हुनर का लौहा मनवाने का मौका भी दिया. जिसके नतीजे आज देखनें को मिल भी रहे है. राजस्थान के बाड़मेर की रूमा देवी को महिलाओं का सबसे बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. राजस्थान के बाड़मेर में हाथों में आई साधारण कपड़े पर मेहनत की कारीगरी, रंग-बिरंगे धागों से समय की कशीदाकारी और बन गई स्वर्ण इमारत यह कहानी की पंक्तियां नहीं जिंदगी है बाड़मेर की रूमा देवी की. बाड़मेर की रूमा देवी इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार ग्रहण करेंगी. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आगामी 8 मार्च को राष्ट्रपति भवन में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए रूमा देवी के लिए 1 लाख रूपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. बाड़मेर में कपड़े पर बारीक और...