Posts

स्पेशल ट्रेन चलाई नहीं जो चल रही थी उसे सुविधा स्पेशल बनाकर काटी जेब

रेलवे ने इस बार जोधपुर से बांद्रा के बीच यात्रा करने वालों के साथ बहुत ही जोरदार किया है। दीपावली त्यौंहार को देखते हुये जोधपुर-बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन आरंभ नहीं किया, लेकिन उपनगरीय स्टेशन भगत की कोठी से ब्रांद्रा के लिये संचालित हो रही स्पेशल ट्रेन से दीवाली त्यौहार पर कमाई का जरिया निकाल लिया है। जिसके कारण जो यात्री सहजता से इस त्यौहार के सीजन में कम किराये में अपने घर पहुंचने का सपना देख रहे थे उनको रेलवे की सुविधा का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। इसके लिये रेलवे ने स्पेशल ट्रेन को सुविधा स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित करने के लिये ट्रेन को नया नंबर दिया गया है। इससे यात्रियों को स्लीपर क्लास में 1665 थर्ड एसी में 4585 तो सेकंड एसी में फ्लाइट से ज्यादा 5565 रुपए तक किराया देना पड़ रहा है। चलाई थी नियमित दीवाली को देख सुविधा स्पेशल बनाई रेलवे को गत मार्च में बांद्रा टर्मिनस व भगत की कोठी के बीच मेल- एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलानी थी। रेलवे ने इसे किराया स्पेशल के नाम से चलाया और फेरे बढ़ाते हुए नवंबर तक ले गई। इस बीच 27 अक्टूबर की दीपावली के मद्देनजर मुंबई की ओर...

बाकरा गाँव के निकटवर्ती धामसीन की लष्मी ने हौंसलों में दम है इतना कि पर्वत भी शरमा जाए,दुआ है कि तुम्हारे कदम कभी रुकने ना पाए।

Image
बाकरा गाँव के वर्ष 2017 में राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक में भाग लेने वाली व बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव धामसीन की नीता चौधरी के बुलन्द हौसले कुछ यही जाहिर कर रहे है। छह वर्ष पहले जब नीता के पिता की मौत हुई थी तब परिवार पर आए संकट के दौर से गुजरते हुए ऐसी सफलता नीता के सपने में भी नहीं था, लेकिन नीता ने हौसले को बुलन्द किए रखा, न केवल पढ़ाई में बल्कि खेल और घर के कामकाज में भी। घर में मां के साथ खेती में हाथ बंटाने और मैदान खेल की ऊंचाइयां छूने का सपना, आज नीता को नई पहचान दे गया है। नीता ने एक बार फिर राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया है।                                       धामसीन की नीता को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में  इस बार भी मिला गोल्ड मेडल मिला है। यूँ कहे कि जालोर जिले की बालिकाओं  हौसले बुलंद हैं। जिले की बेटियों के प्रगति के पथ पर बढ़ते कदमों से  अब लगने लगा है कि बेटियां भी बेटों से कम नही है।  पढ़ाई के साथ खेल जगत में भी ...

बाकरा गाँव की जनता का खुला पत्र: जो जिले की पोलिस को जो सड़क पर सावधानी के लिए जालौर में सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ करने पर

बाकरा गाँव जिला जालौर: राजस्थान महानिदेशक पुलिस जयपुर के निर्देशानुसार जालौर मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस (jila police)द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान (Road safety campaign) का शुभारंभ किया ...

आज भी है बाकरा गाँव के चैत्रीय नवरात्रि की महक इस राज्य में

Image
बाकरा गाँव जिला जालोर:- आज आपको ऐक बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बाकरा गाँव के चैत्रीय नवरात्रि की महक कहलाने वाले वो चैत्रीय नवरात्रि अभी के समय सरदरिय नवरात्रि रूप में तमिलनाडु की धरती सेलम में जीवित है हा आपको आज इस बात का बहुत आश्चर्य भी होगा यह बात जानकार की ये कैसे हो सकता है  लेकिन बाकरा गाँव हठीला परिवार व जाने माने गायकार व संगीतकार स्व: श्रीमान भवरलाल की यह बातें व विशेषताये आज गाँव गरबा रूप में जीवित है  इसका परिचय देखना है तो आपको तमिलनाडु की धरती सेलम जाना होगा वहाँ के बाकरा गाँव रावणा राजपूत समाज ने यह अनोखी पहल भवरलाल हठीला जी बाते जीवनी की जीवित बचाकर रखा हुआ है बाकरा गाँव के राजपूतों का वहाँ पर इन गरबो में बहुत बड़ा व बड़े रूप में देखा जाता है कि हर्ष वर्ष की भांति वहाँ गरबा का आयोजन किया जाता है और कई बड़े बड़े कलाकारों का वहाँ संगीत पस्तुति होते है जिसमे हर वर्ष अलग अलग गायकारो को मारवाड़ के प्रसिद्ध बुलाकर लाया जाता है और इसमें भी वही विशेषताओं के साथ जोड़ा जाता है वही हठीला भवरलाल की बातों का विशेष रूप में वही भजनों को दोहराया जाता है जैसे कि पहल...

देखे झलकियां वीडियो:-आज सोमवार एकादशी पर्व पर गाँव तीनों ठाकुरजी महाराज के वरगोडा में खुशियों की लीला छाई

Image
बाकरा गाँव मे जलझूलनी एकादशी पर्व पर ठाकुरजी  महाराज का भव्य वरगोडा निकाला ! इस अवसर पर जहाँ रास्ते में श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना की !  बाकरा गाँव के चोहटे स्तिथ पहले ठाकुर जी मंदिर के पुजारी के सानिध्य में भव्य वरगोडा प्रारंभ होकर ठाकुर के मंदिर से लेकर फिर दूसरे ठाकुरजी को साथ लेकर व  तीसरे राजपुरोहित ठाकुरजी महाराज की पालकी के साथ चलते हुए माता चामुण्डा माताजी मंदिर के प्रांगण पहुचीं!  जहाँ विधिवत पूजा अर्चना के समय गाँव ठाकुर सा श्री भेरूसिंह जी ,भवानी सििंिंहह, की मौजूदगी में भजन कीर्तन के साथ तीनो ठाकुरजी महाराज पूजा की गई !  बाद में ख्वास के मार्ग होते हुऐ घांचियों की सेरी होते हुए नित्य मंदिर पहुंचे जहाँ भगतों को प्रसाद देकर विदा किया गया तथा वरगोडा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह जगह ठाकुरजी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया  तथा ग्रामीणो ने भगतों को सीतल जल पीलाकर सेवा की गई ! इस दौरान बहुत बड़ी तादाद की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे

अब कार-बाइक पर जाति, धर्म या स्लोगन लिखवाना पड़ेगा महंगा, होगी कानूनी कार्रवाई

Image
बाकरा गाँव खबर काम की अगर आप अपनी काम या बाइक पर अपना नाम, जाति या धर्म आदि लिखवाते है तो आप सावधान हो जाए। अब ऐसे नाम या स्लोगन लिखी गाड़ियों जिन पर ब्राह्मण, राजपूत या कुछ और लिखा होगा तो मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicles Act) के तहत कानूनी कार्रवाई अम्ल में लाई जा सकती है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। राजधानी जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और जयपुर, जोधपुर जिला पुलिस उपायुक्तों को आदेश जारी कर दिए हैं। अब ऐसे वाहन सड़क पर चलते नजर आए तो यातायात पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इन शब्द या स्लोगन पर लगा प्रतिबंधित राजस्थान पुलिस के महानिदेशक कार्यालय से मंगलवार को इस आदेश हुआ है। पुलिस के आदेश में कहा गया है कि राजस्थान में चलने वाले निजी वाहनों पर स्वयं की जाति, संगठनों के पदों का नाम, भूतपूर्व पद, स्वयं का नाम, गांव का नाम इस्तेमाल पर प्रतिबंधित किया गया है। जुर्माने का भी प्रावधान अब अपने वाहन पर विभिन्न चिन्ह आदि लिखवाना गैरकानूनी होगा। शब्दों या स्लोगनों के इस्तेमाल पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है। यह कानून न...

शर्मनाक: अफेयर से नाराज पापा ने छीना फोन तो बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

Image
बंगलुरु : बंगलुरु के राजा जी नगर में एक 15 वर्षीय, कक्षा 9 में पढ़ने वाली लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने 41 वर्षीय पिता जयकुमार की हत्या कर दी. हत्या को जिस तरह से अंजाम दिया गया वो दर्शाता है कि घटना को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग की गई थी. जयकुमार का परिवार मूल रूप से जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है. बंगलुरु में जयकुमार का जेवेलेरी का बड़ा व्यपार है.  घटना शनिवार रविवार की रात की है. 15 वर्षिय नाबालिग ने अपने पिता को रात में दूध में कुछ ऐसी दवाई मिला के दी कि वो बेहोशी की हालत में आ गए. जब जयकुमार बेहोश हो गए तो लड़की ने थप्पड़ मार कर इस बात की पुष्टि कर ली को उसके पिता बेहोश हो चुके हैं. इसके बाद उसने अपने 19 साल के प्रेमी प्रवीण को अपने घर बुलाया. दोनों ने पहले चाकू से गोद कर जयकुमार की सांसों को बंद कर दिया उसके बाद सुबह होने का इंतज़ार किया. सुबह नाबालिग बेटी पास के पेट्रोल पंप से जा कर दो लीटर पेट्रोल ले कर आई. पिता की लाश को बाथरूम ले जाया गया और उसमें आग लगा दी. इस क्रम में दोनों प्रेमी प्रेमिका के पांव भी झुलस गए. घर से आग की लपटें निकलती देख पड़ोसियों ...