Posts

SBI ने बना दिए एक खाते के दो मालिक, एक पैसे डालता रहा, दूसरा मोदी जी भेज रहे समझकर निकालता रहा

Image
बाकरा गाँव जिला जालोर पेज आज लेकर आया है ऐक अजीब व मजेदार पोस्ट ,यह पोस्ट मध्यप्रदेश के भिंड में एक शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से लेता रहा, जिससे अब वो परेशानी में है. मामला भिंड ज़िले के आलमपुर में स्थित एसबीआई बैंक का है. यहां बैंक की गलती से एक शख्स की गाढ़ी कमाई कोई दूसरा उसी खाते से निकालता रहा, ये समझकर कि पैसा मोदी जी भेज रहे हैं.  दरअसल हुआ कुछ यूं कि यहां रूरई गांव के रहने वाले हुकुम सिंह और रोनी गांव के रहने वाले हुकुम सिंह, दोनों ने आलमपुर ब्रांच में खाता खुलवाया. बैंकर बाबू ने क्या किया कि पासबुक में सिर्फ फ़ोटो अलग-अलग लगवाई बाकी दोनों का पता, और खाता नंबर एक ही दे दिया. यानी खाता एक और मालिक दो. खाता खुलवाने के बाद रूरई का हुकुम सिंह कुशवाहा रोज़ी कमाने हरियाणा चला गया. यहां पैसे बचाकर वो खाते में जमा करवाता रहा उधर रोनी गांव का हुकुम सिंह बैंक पहुंचकर पैसे निकालता रहा. वो भी एक दो नहीं पूरे 6 महीने तक.  6 महीने में कमाने वाले हुकुम सिंह के खाते से खर्च करने वाले हुकुम सिंह ने 89 हज़ार रुपये निकाल लिए. मामला का ...

खबर आपणे बाकरा गाँव री:- चलो चारभुजा रे धाम रे तहद बाकरा गाँव से श्रीमाली समाज का संघ होगा रवाना

Image
चलो चारभुजा गढबोर रे नाथ खबर आपणे बाकरा गाँव री:- चलो चारभुजा रे धाम रे तहद बाकरा गाँव से श्रीमाली समाज का संघ बुधवार 6 नवम्बर को महालक्ष्मी मंदिर के प्रगाण से रवाना होकर अगले मंगलवार 12 नवम्बर पहुँच जाएंगे  यह संघ बाकरा गाँव के महालक्ष्मी मंदिर से बहुत बड़ी धूमधाम से गाजेबाजे व ढोल नगाड़ों व मंगल गीतों की धूम के साथ रवाना होगा  इसमें सबसे बड़ी व खुशी की बात तो यह कि यह संघ हर वर्ष की भांति इस वर्ष के तहद छठी बार जा रहा है इस संघ के साथ विक्रम व्यास ने बताया  कि हम सभी मित्रो का यह प्रेम के साथ धर्म की धारणा ह्रदय में रखते हुए जोस के साथ जाने का मन हर वर्ष होता है यह अवसर हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस अवसर को कोई भी साथ व्यथ नही गवाना चाहता है  इस संघ में पिछले वर्ष में भी 15से 18 साथी भगतों ने भाग लिया और इस वर्ष भी बहुत भगतों का साथ आह रहे है  इस समय विक्रम व्यास ने ग्राम महानुभावों वासियो को संघ की रवानगी के अवसर पर अधिक से अधिक सँख्या में पधारने सादर आमंत्रित किया है

स्पेशल ट्रेन चलाई नहीं जो चल रही थी उसे सुविधा स्पेशल बनाकर काटी जेब

रेलवे ने इस बार जोधपुर से बांद्रा के बीच यात्रा करने वालों के साथ बहुत ही जोरदार किया है। दीपावली त्यौंहार को देखते हुये जोधपुर-बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन आरंभ नहीं किया, लेकिन उपनगरीय स्टेशन भगत की कोठी से ब्रांद्रा के लिये संचालित हो रही स्पेशल ट्रेन से दीवाली त्यौहार पर कमाई का जरिया निकाल लिया है। जिसके कारण जो यात्री सहजता से इस त्यौहार के सीजन में कम किराये में अपने घर पहुंचने का सपना देख रहे थे उनको रेलवे की सुविधा का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। इसके लिये रेलवे ने स्पेशल ट्रेन को सुविधा स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित करने के लिये ट्रेन को नया नंबर दिया गया है। इससे यात्रियों को स्लीपर क्लास में 1665 थर्ड एसी में 4585 तो सेकंड एसी में फ्लाइट से ज्यादा 5565 रुपए तक किराया देना पड़ रहा है। चलाई थी नियमित दीवाली को देख सुविधा स्पेशल बनाई रेलवे को गत मार्च में बांद्रा टर्मिनस व भगत की कोठी के बीच मेल- एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलानी थी। रेलवे ने इसे किराया स्पेशल के नाम से चलाया और फेरे बढ़ाते हुए नवंबर तक ले गई। इस बीच 27 अक्टूबर की दीपावली के मद्देनजर मुंबई की ओर...

बाकरा गाँव के निकटवर्ती धामसीन की लष्मी ने हौंसलों में दम है इतना कि पर्वत भी शरमा जाए,दुआ है कि तुम्हारे कदम कभी रुकने ना पाए।

Image
बाकरा गाँव के वर्ष 2017 में राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक में भाग लेने वाली व बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव धामसीन की नीता चौधरी के बुलन्द हौसले कुछ यही जाहिर कर रहे है। छह वर्ष पहले जब नीता के पिता की मौत हुई थी तब परिवार पर आए संकट के दौर से गुजरते हुए ऐसी सफलता नीता के सपने में भी नहीं था, लेकिन नीता ने हौसले को बुलन्द किए रखा, न केवल पढ़ाई में बल्कि खेल और घर के कामकाज में भी। घर में मां के साथ खेती में हाथ बंटाने और मैदान खेल की ऊंचाइयां छूने का सपना, आज नीता को नई पहचान दे गया है। नीता ने एक बार फिर राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया है।                                       धामसीन की नीता को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में  इस बार भी मिला गोल्ड मेडल मिला है। यूँ कहे कि जालोर जिले की बालिकाओं  हौसले बुलंद हैं। जिले की बेटियों के प्रगति के पथ पर बढ़ते कदमों से  अब लगने लगा है कि बेटियां भी बेटों से कम नही है।  पढ़ाई के साथ खेल जगत में भी ...

बाकरा गाँव की जनता का खुला पत्र: जो जिले की पोलिस को जो सड़क पर सावधानी के लिए जालौर में सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ करने पर

बाकरा गाँव जिला जालौर: राजस्थान महानिदेशक पुलिस जयपुर के निर्देशानुसार जालौर मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस (jila police)द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान (Road safety campaign) का शुभारंभ किया ...

आज भी है बाकरा गाँव के चैत्रीय नवरात्रि की महक इस राज्य में

Image
बाकरा गाँव जिला जालोर:- आज आपको ऐक बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बाकरा गाँव के चैत्रीय नवरात्रि की महक कहलाने वाले वो चैत्रीय नवरात्रि अभी के समय सरदरिय नवरात्रि रूप में तमिलनाडु की धरती सेलम में जीवित है हा आपको आज इस बात का बहुत आश्चर्य भी होगा यह बात जानकार की ये कैसे हो सकता है  लेकिन बाकरा गाँव हठीला परिवार व जाने माने गायकार व संगीतकार स्व: श्रीमान भवरलाल की यह बातें व विशेषताये आज गाँव गरबा रूप में जीवित है  इसका परिचय देखना है तो आपको तमिलनाडु की धरती सेलम जाना होगा वहाँ के बाकरा गाँव रावणा राजपूत समाज ने यह अनोखी पहल भवरलाल हठीला जी बाते जीवनी की जीवित बचाकर रखा हुआ है बाकरा गाँव के राजपूतों का वहाँ पर इन गरबो में बहुत बड़ा व बड़े रूप में देखा जाता है कि हर्ष वर्ष की भांति वहाँ गरबा का आयोजन किया जाता है और कई बड़े बड़े कलाकारों का वहाँ संगीत पस्तुति होते है जिसमे हर वर्ष अलग अलग गायकारो को मारवाड़ के प्रसिद्ध बुलाकर लाया जाता है और इसमें भी वही विशेषताओं के साथ जोड़ा जाता है वही हठीला भवरलाल की बातों का विशेष रूप में वही भजनों को दोहराया जाता है जैसे कि पहल...

देखे झलकियां वीडियो:-आज सोमवार एकादशी पर्व पर गाँव तीनों ठाकुरजी महाराज के वरगोडा में खुशियों की लीला छाई

Image
बाकरा गाँव मे जलझूलनी एकादशी पर्व पर ठाकुरजी  महाराज का भव्य वरगोडा निकाला ! इस अवसर पर जहाँ रास्ते में श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना की !  बाकरा गाँव के चोहटे स्तिथ पहले ठाकुर जी मंदिर के पुजारी के सानिध्य में भव्य वरगोडा प्रारंभ होकर ठाकुर के मंदिर से लेकर फिर दूसरे ठाकुरजी को साथ लेकर व  तीसरे राजपुरोहित ठाकुरजी महाराज की पालकी के साथ चलते हुए माता चामुण्डा माताजी मंदिर के प्रांगण पहुचीं!  जहाँ विधिवत पूजा अर्चना के समय गाँव ठाकुर सा श्री भेरूसिंह जी ,भवानी सििंिंहह, की मौजूदगी में भजन कीर्तन के साथ तीनो ठाकुरजी महाराज पूजा की गई !  बाद में ख्वास के मार्ग होते हुऐ घांचियों की सेरी होते हुए नित्य मंदिर पहुंचे जहाँ भगतों को प्रसाद देकर विदा किया गया तथा वरगोडा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह जगह ठाकुरजी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया  तथा ग्रामीणो ने भगतों को सीतल जल पीलाकर सेवा की गई ! इस दौरान बहुत बड़ी तादाद की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे