Posts

जालौर जिले के बाकरा गाँव में जिले की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत, जालौर कलेक्टर ने फोन करके दी ठाकुर साहब को जीत की बधाई

Image
कहते है जब हौसले जिनके हौसले बुलंद होते हैं मंजिल उन्हें ही मिलती है पंखा होने से कुछ नहीं होता उड़ान तो हौसलों से होतीहै *बाकरा गाँव रा टोटल वोट* *बूथ नंबर 49* गोपाराम 46 पर्बतसिंह 16 प्रितमपाल सिंह 57 भैरूसिंह जी 553 नोटा 4 *टोटल मिले 676* *बूथ नंबर 50* गोपाराम 22 पर्बतसिंह 27 प्रितमपाल सिंह 79 भैरूसिंह जी 335 नोटा 17 *टोटल मीले 500* *बूथ नंबर 51* गोपाराम 16 पर्बतसिंह 32 प्रितमपाल सिंह 92 भैरूसिंह जी 428 नोटा 16 *टोटल मिले 584* *बूथ नंबर 52* गोपाराम 32 पर्बतसिंह 17 प्रितमपाल सिंह 46 भैरूसिंह जी 423 नोटा 7 *टोटल मिले 525* *बूथ नंबर 53* गोपाराम 35 पर्बतसिंह 19 प्रितमपाल सिंह 61 भैरूसिंह जी 409 नोटा 6 *टोटल मिले 530* *टोटल सभी बूथों के 2815* गोपाराम को मिले 151 परबतसिंह को मिले 111 प्रतिमपालसिंह को मिले 335 भैरूसिंह जी को मिले 2168 नोटा को मिले 50 *अब* जीत का अंतर 1833 टोटल वोट 58% पड़े वोट प्रतिसत जीत का 78% यह जीत आज जालौर ज़िले सबसे बड़ी वोट प्रतिसत से जानी जाएगी इस वोट प्रतिसत जीत पर जालौर कलेक्टर श्रीमान महेंद्र सोनी जी ने फ...

बाकरा गाँव चल रहे निःशुल्क पशु चिकित्सा एवं बाँझपन निवारण शिविर में पशुपालनो के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है

Image
बाकरा गाँव मे चल रहा यह शिविर आज ग्रामीणो के अर्थ व्यवस्था में पशुपालन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है एवं सीमान्त, उपसीमान्त तथा भूमिहीन कृषकों के रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण प्रभाव रखता हैं ! पशुओं के बीमार होने पर पशुपालकों को महंगी दवाइयां एवं महंगें ईलाज का सामना करना पड़ता है इससे वह कर्ज में डूब जाता है। ऐसे में पशुपालको के लिये समय पर दवाइयां सुलभ कराना पशुओं के जीवन की रक्षा ही नहीं करता है वरन पशु पालकों को आर्थिक सम्बल प्रदान कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक हो रहा है यह बाकरा गाँव मे शिविर                        File pic इसी अवधारणा के साथ एवं श्री जैन संघ बाकरा गाँव दुवार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क दवा योजना की आशातीत सफलता को देखते हुए आज बाकरा गाँव के आजु बाजू गावों में सभी पशुओ के लिए पशुधन की चिकित्सा हेतु सर्वाधिक उपयोग में आने वाली आवश्‍यक दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध कराने की दृष्टि से "श्री जैन संघ बाकरा दुवारा निःशुल्क पशु शल्य चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर आज कई वर्ष...

SBI ने बना दिए एक खाते के दो मालिक, एक पैसे डालता रहा, दूसरा मोदी जी भेज रहे समझकर निकालता रहा

Image
बाकरा गाँव जिला जालोर पेज आज लेकर आया है ऐक अजीब व मजेदार पोस्ट ,यह पोस्ट मध्यप्रदेश के भिंड में एक शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से लेता रहा, जिससे अब वो परेशानी में है. मामला भिंड ज़िले के आलमपुर में स्थित एसबीआई बैंक का है. यहां बैंक की गलती से एक शख्स की गाढ़ी कमाई कोई दूसरा उसी खाते से निकालता रहा, ये समझकर कि पैसा मोदी जी भेज रहे हैं.  दरअसल हुआ कुछ यूं कि यहां रूरई गांव के रहने वाले हुकुम सिंह और रोनी गांव के रहने वाले हुकुम सिंह, दोनों ने आलमपुर ब्रांच में खाता खुलवाया. बैंकर बाबू ने क्या किया कि पासबुक में सिर्फ फ़ोटो अलग-अलग लगवाई बाकी दोनों का पता, और खाता नंबर एक ही दे दिया. यानी खाता एक और मालिक दो. खाता खुलवाने के बाद रूरई का हुकुम सिंह कुशवाहा रोज़ी कमाने हरियाणा चला गया. यहां पैसे बचाकर वो खाते में जमा करवाता रहा उधर रोनी गांव का हुकुम सिंह बैंक पहुंचकर पैसे निकालता रहा. वो भी एक दो नहीं पूरे 6 महीने तक.  6 महीने में कमाने वाले हुकुम सिंह के खाते से खर्च करने वाले हुकुम सिंह ने 89 हज़ार रुपये निकाल लिए. मामला का ...

खबर आपणे बाकरा गाँव री:- चलो चारभुजा रे धाम रे तहद बाकरा गाँव से श्रीमाली समाज का संघ होगा रवाना

Image
चलो चारभुजा गढबोर रे नाथ खबर आपणे बाकरा गाँव री:- चलो चारभुजा रे धाम रे तहद बाकरा गाँव से श्रीमाली समाज का संघ बुधवार 6 नवम्बर को महालक्ष्मी मंदिर के प्रगाण से रवाना होकर अगले मंगलवार 12 नवम्बर पहुँच जाएंगे  यह संघ बाकरा गाँव के महालक्ष्मी मंदिर से बहुत बड़ी धूमधाम से गाजेबाजे व ढोल नगाड़ों व मंगल गीतों की धूम के साथ रवाना होगा  इसमें सबसे बड़ी व खुशी की बात तो यह कि यह संघ हर वर्ष की भांति इस वर्ष के तहद छठी बार जा रहा है इस संघ के साथ विक्रम व्यास ने बताया  कि हम सभी मित्रो का यह प्रेम के साथ धर्म की धारणा ह्रदय में रखते हुए जोस के साथ जाने का मन हर वर्ष होता है यह अवसर हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस अवसर को कोई भी साथ व्यथ नही गवाना चाहता है  इस संघ में पिछले वर्ष में भी 15से 18 साथी भगतों ने भाग लिया और इस वर्ष भी बहुत भगतों का साथ आह रहे है  इस समय विक्रम व्यास ने ग्राम महानुभावों वासियो को संघ की रवानगी के अवसर पर अधिक से अधिक सँख्या में पधारने सादर आमंत्रित किया है

स्पेशल ट्रेन चलाई नहीं जो चल रही थी उसे सुविधा स्पेशल बनाकर काटी जेब

रेलवे ने इस बार जोधपुर से बांद्रा के बीच यात्रा करने वालों के साथ बहुत ही जोरदार किया है। दीपावली त्यौंहार को देखते हुये जोधपुर-बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन आरंभ नहीं किया, लेकिन उपनगरीय स्टेशन भगत की कोठी से ब्रांद्रा के लिये संचालित हो रही स्पेशल ट्रेन से दीवाली त्यौहार पर कमाई का जरिया निकाल लिया है। जिसके कारण जो यात्री सहजता से इस त्यौहार के सीजन में कम किराये में अपने घर पहुंचने का सपना देख रहे थे उनको रेलवे की सुविधा का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। इसके लिये रेलवे ने स्पेशल ट्रेन को सुविधा स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित करने के लिये ट्रेन को नया नंबर दिया गया है। इससे यात्रियों को स्लीपर क्लास में 1665 थर्ड एसी में 4585 तो सेकंड एसी में फ्लाइट से ज्यादा 5565 रुपए तक किराया देना पड़ रहा है। चलाई थी नियमित दीवाली को देख सुविधा स्पेशल बनाई रेलवे को गत मार्च में बांद्रा टर्मिनस व भगत की कोठी के बीच मेल- एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलानी थी। रेलवे ने इसे किराया स्पेशल के नाम से चलाया और फेरे बढ़ाते हुए नवंबर तक ले गई। इस बीच 27 अक्टूबर की दीपावली के मद्देनजर मुंबई की ओर...

बाकरा गाँव के निकटवर्ती धामसीन की लष्मी ने हौंसलों में दम है इतना कि पर्वत भी शरमा जाए,दुआ है कि तुम्हारे कदम कभी रुकने ना पाए।

Image
बाकरा गाँव के वर्ष 2017 में राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक में भाग लेने वाली व बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव धामसीन की नीता चौधरी के बुलन्द हौसले कुछ यही जाहिर कर रहे है। छह वर्ष पहले जब नीता के पिता की मौत हुई थी तब परिवार पर आए संकट के दौर से गुजरते हुए ऐसी सफलता नीता के सपने में भी नहीं था, लेकिन नीता ने हौसले को बुलन्द किए रखा, न केवल पढ़ाई में बल्कि खेल और घर के कामकाज में भी। घर में मां के साथ खेती में हाथ बंटाने और मैदान खेल की ऊंचाइयां छूने का सपना, आज नीता को नई पहचान दे गया है। नीता ने एक बार फिर राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया है।                                       धामसीन की नीता को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में  इस बार भी मिला गोल्ड मेडल मिला है। यूँ कहे कि जालोर जिले की बालिकाओं  हौसले बुलंद हैं। जिले की बेटियों के प्रगति के पथ पर बढ़ते कदमों से  अब लगने लगा है कि बेटियां भी बेटों से कम नही है।  पढ़ाई के साथ खेल जगत में भी ...

बाकरा गाँव की जनता का खुला पत्र: जो जिले की पोलिस को जो सड़क पर सावधानी के लिए जालौर में सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ करने पर

बाकरा गाँव जिला जालौर: राजस्थान महानिदेशक पुलिस जयपुर के निर्देशानुसार जालौर मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस (jila police)द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान (Road safety campaign) का शुभारंभ किया ...