Posts

Showing posts from August, 2019

शर्मनाक: अफेयर से नाराज पापा ने छीना फोन तो बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

Image
बंगलुरु : बंगलुरु के राजा जी नगर में एक 15 वर्षीय, कक्षा 9 में पढ़ने वाली लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने 41 वर्षीय पिता जयकुमार की हत्या कर दी. हत्या को जिस तरह से अंजाम दिया गया वो दर्शाता है कि घटना को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग की गई थी. जयकुमार का परिवार मूल रूप से जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है. बंगलुरु में जयकुमार का जेवेलेरी का बड़ा व्यपार है.  घटना शनिवार रविवार की रात की है. 15 वर्षिय नाबालिग ने अपने पिता को रात में दूध में कुछ ऐसी दवाई मिला के दी कि वो बेहोशी की हालत में आ गए. जब जयकुमार बेहोश हो गए तो लड़की ने थप्पड़ मार कर इस बात की पुष्टि कर ली को उसके पिता बेहोश हो चुके हैं. इसके बाद उसने अपने 19 साल के प्रेमी प्रवीण को अपने घर बुलाया. दोनों ने पहले चाकू से गोद कर जयकुमार की सांसों को बंद कर दिया उसके बाद सुबह होने का इंतज़ार किया. सुबह नाबालिग बेटी पास के पेट्रोल पंप से जा कर दो लीटर पेट्रोल ले कर आई. पिता की लाश को बाथरूम ले जाया गया और उसमें आग लगा दी. इस क्रम में दोनों प्रेमी प्रेमिका के पांव भी झुलस गए. घर से आग की लपटें निकलती देख पड़ोसियों ...

देखे वीडियो और झलकियां :-नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा गाँव मे 73वे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया रहा ग्रामीणों का उद्धभुद सहयोग

Image
आज बाकरा गाँव के नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागण में 73 वे स्वतंत्रता दिवसः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ! बाकरा गाँव की सरपंच श्री मती माफिदेवी ने राष्ट्रध्वज फहराया ! इस आजदी के 73वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने सभी ग्राम वासियो को आजादी के महत्व की जानकारी देते हुए  स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का भी आह्वान किया गया तथा उन सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया इस अवसर पर गाँव उपसरपंच भूराराम  प.सदस्य प्रतिनिधि पारस सिंह   और गाँव के वार्डपंचो ओर डॉ कैलाश शर्मा जी ,रघुनाथ सुथार ,कांतिलाल जैन और बहुत बडी तादात में मौजूदगी में की सरपंच माफिदेवी चौधरी ,व प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रारंभ कर छात्र व छात्रों दुवारा परेड मार्चपास्ट कर व जिम्नास्टिक करबत दिखाकर ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ  आज इस पावन पर्व पर  ग्रामीणों ने भाग लेकर छात्र व छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए ऐक से ऐक बढ़ कर सांस्कृतिक मनोरंजन कार्यक्रम पस्तुती दे कर ग्रामीणो का मनमोह लिया जिसमे गाँव के र...