शर्मनाक: अफेयर से नाराज पापा ने छीना फोन तो बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या
बंगलुरु : बंगलुरु के राजा जी नगर में एक 15 वर्षीय, कक्षा 9 में पढ़ने वाली लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने 41 वर्षीय पिता जयकुमार की हत्या कर दी. हत्या को जिस तरह से अंजाम दिया गया वो दर्शाता है कि घटना को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग की गई थी. जयकुमार का परिवार मूल रूप से जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है. बंगलुरु में जयकुमार का जेवेलेरी का बड़ा व्यपार है. घटना शनिवार रविवार की रात की है. 15 वर्षिय नाबालिग ने अपने पिता को रात में दूध में कुछ ऐसी दवाई मिला के दी कि वो बेहोशी की हालत में आ गए. जब जयकुमार बेहोश हो गए तो लड़की ने थप्पड़ मार कर इस बात की पुष्टि कर ली को उसके पिता बेहोश हो चुके हैं. इसके बाद उसने अपने 19 साल के प्रेमी प्रवीण को अपने घर बुलाया. दोनों ने पहले चाकू से गोद कर जयकुमार की सांसों को बंद कर दिया उसके बाद सुबह होने का इंतज़ार किया. सुबह नाबालिग बेटी पास के पेट्रोल पंप से जा कर दो लीटर पेट्रोल ले कर आई. पिता की लाश को बाथरूम ले जाया गया और उसमें आग लगा दी. इस क्रम में दोनों प्रेमी प्रेमिका के पांव भी झुलस गए. घर से आग की लपटें निकलती देख पड़ोसियों ...