देखे वीडियो और झलकियां :-नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा गाँव मे 73वे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया रहा ग्रामीणों का उद्धभुद सहयोग

आज बाकरा गाँव के नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागण में 73 वे स्वतंत्रता दिवसः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया !


बाकरा गाँव की सरपंच श्री मती माफिदेवी ने राष्ट्रध्वज फहराया !


इस आजदी के 73वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने सभी ग्राम वासियो को आजादी के महत्व की जानकारी देते हुए  स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का भी आह्वान किया गया

तथा उन सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया इस अवसर पर गाँव उपसरपंच भूराराम  प.सदस्य प्रतिनिधि पारस सिंह   और गाँव के वार्डपंचो ओर डॉ कैलाश शर्मा जी ,रघुनाथ सुथार ,कांतिलाल जैन और बहुत बडी तादात में मौजूदगी में की सरपंच माफिदेवी चौधरी ,व प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रारंभ कर छात्र व छात्रों दुवारा परेड मार्चपास्ट कर व जिम्नास्टिक करबत दिखाकर ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ 
आज इस पावन पर्व पर 

ग्रामीणों ने भाग लेकर छात्र व छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए ऐक से ऐक बढ़ कर सांस्कृतिक मनोरंजन कार्यक्रम पस्तुती दे कर ग्रामीणो का मनमोह लिया जिसमे गाँव के राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय, राजकीय प्राथमिक जालमपुरा गोलिया ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेबारियों का गोलिया व गाँव मेघवालों वास की भारत विद्या मन्दिर व सरस्वती विद्या मन्दिर  के विद्यालय ने भाग लिया वही आज समारोह मनाने के लिए टिन शेड का गाँव के भामाशाह कांतिलाल जैन दुवारा दोनों विद्यालय को बनाकर आज से सेवा में भेंट कर सुपुर्द किया गया 

तो वही गाँव भामाशाह दुवारा आज छात्र व छात्रों पस्तुती के लिए सेवा भाव के लिए आगे बाकरा गाँव  के भामाशाह जिनमे ११०० रुपये सरपंच माफिदेवी तरफ की तरफ विद्यालय राशि दी गई वही ५०० रुपये में रगुनाथ सुथार ,चमनाराम चौधरी, फुचाराम , मांगीलाल विश्नोई,कानाराम प्रजापत दुवारा सप्रेम भेंट दिया गया

 ओर २००रुपये में पदमाराम चौधरी,बगाजी भीमाजी, ओर १०० रुपये में मंगलजी,कुयाराम,गेवाराम,
भगवानसिंह,गमाराम,वजाराम,रँगाराम, जगाराम,चेनाराम,मोडाराम,
गोपाराम,वजाराम,वचनाराम,


सरदारजी, टीकमाराम,मोहनजी,हरचंद जी,वगताराम धानसा, बाबूराम,नारायाण दुवारा पुरस्कार राशि दी गई

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी