Posts

Showing posts from September, 2019

देखे झलकियां वीडियो:-आज सोमवार एकादशी पर्व पर गाँव तीनों ठाकुरजी महाराज के वरगोडा में खुशियों की लीला छाई

Image
बाकरा गाँव मे जलझूलनी एकादशी पर्व पर ठाकुरजी  महाराज का भव्य वरगोडा निकाला ! इस अवसर पर जहाँ रास्ते में श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना की !  बाकरा गाँव के चोहटे स्तिथ पहले ठाकुर जी मंदिर के पुजारी के सानिध्य में भव्य वरगोडा प्रारंभ होकर ठाकुर के मंदिर से लेकर फिर दूसरे ठाकुरजी को साथ लेकर व  तीसरे राजपुरोहित ठाकुरजी महाराज की पालकी के साथ चलते हुए माता चामुण्डा माताजी मंदिर के प्रांगण पहुचीं!  जहाँ विधिवत पूजा अर्चना के समय गाँव ठाकुर सा श्री भेरूसिंह जी ,भवानी सििंिंहह, की मौजूदगी में भजन कीर्तन के साथ तीनो ठाकुरजी महाराज पूजा की गई !  बाद में ख्वास के मार्ग होते हुऐ घांचियों की सेरी होते हुए नित्य मंदिर पहुंचे जहाँ भगतों को प्रसाद देकर विदा किया गया तथा वरगोडा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह जगह ठाकुरजी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया  तथा ग्रामीणो ने भगतों को सीतल जल पीलाकर सेवा की गई ! इस दौरान बहुत बड़ी तादाद की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे

अब कार-बाइक पर जाति, धर्म या स्लोगन लिखवाना पड़ेगा महंगा, होगी कानूनी कार्रवाई

Image
बाकरा गाँव खबर काम की अगर आप अपनी काम या बाइक पर अपना नाम, जाति या धर्म आदि लिखवाते है तो आप सावधान हो जाए। अब ऐसे नाम या स्लोगन लिखी गाड़ियों जिन पर ब्राह्मण, राजपूत या कुछ और लिखा होगा तो मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicles Act) के तहत कानूनी कार्रवाई अम्ल में लाई जा सकती है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। राजधानी जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और जयपुर, जोधपुर जिला पुलिस उपायुक्तों को आदेश जारी कर दिए हैं। अब ऐसे वाहन सड़क पर चलते नजर आए तो यातायात पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इन शब्द या स्लोगन पर लगा प्रतिबंधित राजस्थान पुलिस के महानिदेशक कार्यालय से मंगलवार को इस आदेश हुआ है। पुलिस के आदेश में कहा गया है कि राजस्थान में चलने वाले निजी वाहनों पर स्वयं की जाति, संगठनों के पदों का नाम, भूतपूर्व पद, स्वयं का नाम, गांव का नाम इस्तेमाल पर प्रतिबंधित किया गया है। जुर्माने का भी प्रावधान अब अपने वाहन पर विभिन्न चिन्ह आदि लिखवाना गैरकानूनी होगा। शब्दों या स्लोगनों के इस्तेमाल पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है। यह कानून न...