देखे झलकियां वीडियो:-आज सोमवार एकादशी पर्व पर गाँव तीनों ठाकुरजी महाराज के वरगोडा में खुशियों की लीला छाई

बाकरा गाँव मे जलझूलनी एकादशी पर्व पर ठाकुरजी  महाराज का भव्य वरगोडा निकाला ! इस अवसर पर जहाँ रास्ते में श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना की ! 


बाकरा गाँव के चोहटे स्तिथ पहले ठाकुर जी मंदिर के पुजारी के सानिध्य में भव्य वरगोडा प्रारंभ होकर ठाकुर के मंदिर से लेकर फिर दूसरे ठाकुरजी को साथ लेकर व 

तीसरे राजपुरोहित ठाकुरजी महाराज की पालकी के साथ चलते हुए माता चामुण्डा माताजी मंदिर के प्रांगण पहुचीं! 







जहाँ विधिवत पूजा अर्चना के समय गाँव ठाकुर सा श्री भेरूसिंह जी ,भवानी सििंिंहह,
की मौजूदगी में भजन कीर्तन के साथ तीनो ठाकुरजी महाराज पूजा की गई ! 

बाद में ख्वास के मार्ग होते हुऐ घांचियों की सेरी होते हुए नित्य मंदिर पहुंचे जहाँ भगतों को प्रसाद देकर विदा किया गया तथा वरगोडा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह जगह ठाकुरजी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया 

तथा ग्रामीणो ने भगतों को सीतल जल पीलाकर सेवा की गई !
इस दौरान बहुत बड़ी तादाद की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी