Posts

Showing posts from January, 2020

जालौर जिले के बाकरा गाँव में जिले की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत, जालौर कलेक्टर ने फोन करके दी ठाकुर साहब को जीत की बधाई

Image
कहते है जब हौसले जिनके हौसले बुलंद होते हैं मंजिल उन्हें ही मिलती है पंखा होने से कुछ नहीं होता उड़ान तो हौसलों से होतीहै *बाकरा गाँव रा टोटल वोट* *बूथ नंबर 49* गोपाराम 46 पर्बतसिंह 16 प्रितमपाल सिंह 57 भैरूसिंह जी 553 नोटा 4 *टोटल मिले 676* *बूथ नंबर 50* गोपाराम 22 पर्बतसिंह 27 प्रितमपाल सिंह 79 भैरूसिंह जी 335 नोटा 17 *टोटल मीले 500* *बूथ नंबर 51* गोपाराम 16 पर्बतसिंह 32 प्रितमपाल सिंह 92 भैरूसिंह जी 428 नोटा 16 *टोटल मिले 584* *बूथ नंबर 52* गोपाराम 32 पर्बतसिंह 17 प्रितमपाल सिंह 46 भैरूसिंह जी 423 नोटा 7 *टोटल मिले 525* *बूथ नंबर 53* गोपाराम 35 पर्बतसिंह 19 प्रितमपाल सिंह 61 भैरूसिंह जी 409 नोटा 6 *टोटल मिले 530* *टोटल सभी बूथों के 2815* गोपाराम को मिले 151 परबतसिंह को मिले 111 प्रतिमपालसिंह को मिले 335 भैरूसिंह जी को मिले 2168 नोटा को मिले 50 *अब* जीत का अंतर 1833 टोटल वोट 58% पड़े वोट प्रतिसत जीत का 78% यह जीत आज जालौर ज़िले सबसे बड़ी वोट प्रतिसत से जानी जाएगी इस वोट प्रतिसत जीत पर जालौर कलेक्टर श्रीमान महेंद्र सोनी जी ने फ...

बाकरा गाँव चल रहे निःशुल्क पशु चिकित्सा एवं बाँझपन निवारण शिविर में पशुपालनो के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है

Image
बाकरा गाँव मे चल रहा यह शिविर आज ग्रामीणो के अर्थ व्यवस्था में पशुपालन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है एवं सीमान्त, उपसीमान्त तथा भूमिहीन कृषकों के रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण प्रभाव रखता हैं ! पशुओं के बीमार होने पर पशुपालकों को महंगी दवाइयां एवं महंगें ईलाज का सामना करना पड़ता है इससे वह कर्ज में डूब जाता है। ऐसे में पशुपालको के लिये समय पर दवाइयां सुलभ कराना पशुओं के जीवन की रक्षा ही नहीं करता है वरन पशु पालकों को आर्थिक सम्बल प्रदान कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक हो रहा है यह बाकरा गाँव मे शिविर                        File pic इसी अवधारणा के साथ एवं श्री जैन संघ बाकरा गाँव दुवार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क दवा योजना की आशातीत सफलता को देखते हुए आज बाकरा गाँव के आजु बाजू गावों में सभी पशुओ के लिए पशुधन की चिकित्सा हेतु सर्वाधिक उपयोग में आने वाली आवश्‍यक दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध कराने की दृष्टि से "श्री जैन संघ बाकरा दुवारा निःशुल्क पशु शल्य चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर आज कई वर्ष...