Posts

Showing posts from February, 2020

खबर गाँव री:-बाकरा गाँव के आँजणा काग परिवार बेंगलुरु की धरती पर कर रहे है गाँव का नाम रोशन

Image
खबर गाँव री :- में आज गाँव का नाम रोशन कर रहे बाकरा गाँव के आँजणा चौधरी समाज के मोहन लाल पिता स्व:रगारामजी काग परिवार कर्नाटक की फूलो की नगरी कह जाने वाली नगरी  बेंगलुरु की धरती पर ऐक से बढ़कर ऐक आँजणा समाज मे चढ़ावो में अपना कीर्तिमान का झंडा घाड़ रहे है  आज आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि बाकरा गाँव के जालमपुरा गोलियां के रगारामजी काग के तीनों बेटे मोहनलाल, प्रतापराम,ओर देशाराम जो आँजणा समाज मे बाकरा गाँव का नाम रोशन करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है कियोकि बेंगलुरु की धरती में हरवर्ष भाँति वहाँ पर आँजणा प्रीमियर लीग होती है और यह लीग अब 11वी लीग है यह लीग का आयोजन श्रीराजाराम आँजणा पटेल संघ दुवारा आयोजित किया जाता है ओर इस लीग में अबकी बार प्रतियोगिता के लाभार्थि बाकरा गाँव के चौधरी मोहनलाल, प्रतापराम, देशाराम सुपुत्र स्व: श्री रगारामजी काग परिवार है यह गाँव के लिए सौभग्य की बात होगी जो इतने बड़े विशाल आयोजन प्रतियोगिता में बड़े मंचो पर गाँव का नाम से पुकारा जाना बहुत बड़ी बात होती है  ओर सबसे बात तो गाँव के लिए नाम रोशन करने वाली यह है कि आगामी जून के दिनों में बें...

Coronavirus: चीन में फंसे जालोर के 50 MBBS स्टूडेंट्स, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

Image
जालोर: कोरोना वायरस फैलने के चलते चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे जालोर जिले के भीनमाल और सांचौर क्षैत्र के करीब 50 छात्र हॉस्टल में कैद हो गए हैं. कई छात्र तो दिसंबर में परीक्षा होने के बाद गांव लौट आए थे जबकि 50 से ज्यादा छात्र अभी भी वहीं फंसे हुए हैं.  वहां बाजार बंद होने से उन्हें सब्जी और अन्य सामान तक नहीं मिल रहा है. इन छात्रों ने फोन पर जी मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस फैलने के बाद चीन में पिछले 20 दिन से कर्फ्यू जैसे हालात हैं. हॉस्टल में कैद एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने जी मीडिया को बताया कि चीन में पूरे देश में अलर्ट जारी होने के बाद घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी तक दी गई है. ऐसे में लोग जरूरत होने पर ही बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में वहां पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. छात्रों ने बताया कि पिछले 25 दिनों से चीन में मेडिकल कॉलेज में भी अवकाश घोषित है, जिससे वे हॉस्टलों में ही कैद होकर रह गए हैं. करीब 50 से अधिक विद्यार्थी वर्तमान में चीन के विभिन्न शहरों से पढ़ाई कर रहे हैं. चीन के जिमूसी शहर के हॉस्टल में पिछले 25 दिनों से मास्क लगाकर छात्...