खबर गाँव री:-बाकरा गाँव के आँजणा काग परिवार बेंगलुरु की धरती पर कर रहे है गाँव का नाम रोशन

खबर गाँव री :- में आज गाँव का नाम रोशन कर रहे बाकरा गाँव के आँजणा चौधरी समाज के मोहन लाल पिता स्व:रगारामजी काग परिवार कर्नाटक की फूलो की नगरी कह जाने वाली नगरी  बेंगलुरु की धरती पर ऐक से बढ़कर ऐक आँजणा समाज मे चढ़ावो में अपना कीर्तिमान का झंडा घाड़ रहे है 
आज आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि बाकरा गाँव के जालमपुरा गोलियां के रगारामजी काग के तीनों बेटे मोहनलाल, प्रतापराम,ओर देशाराम जो आँजणा समाज मे बाकरा गाँव का नाम रोशन करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है कियोकि बेंगलुरु की धरती में हरवर्ष भाँति वहाँ पर आँजणा प्रीमियर लीग होती है और यह लीग अब 11वी लीग है यह लीग का आयोजन श्रीराजाराम आँजणा पटेल संघ दुवारा आयोजित किया जाता है ओर इस लीग में अबकी बार प्रतियोगिता के लाभार्थि बाकरा गाँव के चौधरी मोहनलाल, प्रतापराम, देशाराम सुपुत्र स्व: श्री रगारामजी काग परिवार है यह गाँव के लिए सौभग्य की बात होगी जो इतने बड़े विशाल आयोजन प्रतियोगिता में बड़े मंचो पर गाँव का नाम से पुकारा जाना बहुत बड़ी बात होती है 

ओर सबसे बात तो गाँव के लिए नाम रोशन करने वाली यह है कि आगामी जून के दिनों में बेंगलुरु में आँजणा के कुलदेवता श्री राजेश्वर भगवान की प्राणप्रतिष्ठा में गोमाता की मूर्ति स्थापित करने का चढ़ावा भी इसी काग परिवार ने लिया है और अब इस प्रतियोगिता की जहाँ पर आँजणा समाज के गुरुवर श्री दयारामजी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होगी और वहाँ पर विशेष अतिथि श्री दानाराम चौधरी भाजपा नेता व समाजसेवी मौजूद होंगे
मित्रो यह खेलकूद प्रतियोगिता दिनाक 29फरवरी से 1मार्च तक चलेगी इस तीन दिन प्रतियोगिता बहुत ही ऐतिहासिक के रूप दर्ज होगी

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी