बाकरा गाँव जालमपुरा में धूमधाम से हुई माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

चामुंडा माताजी मंदिर परिसर में नवनिर्मित चामुण्डा माता मंदिर मूर्ति की मूर्ति की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। समारोह में समारोह में महंत गोल महंत अपना अनमोल समय निकालकर इस भूमि पर अपना पैर रख कर पवित्र कर दिया व माता के शीर्ष पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद लिया इसी अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान भैरूसिंह जी ठाकुर साहब का भी आने का अवसर प्रदान हुआ इसी अवसर पर सोलंकी परिवार दुवारा उनका बहुमान भी किया गया *रात भर बही भक्तिरस की सरिता* : महोत्सव में बुधवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना से हुआ। इसके बाद श्रवण दास वैष्णव ने ऐक से बढ़कर ऐक भजनों की पस्तुति दी *यह थे मौजूद* : महोत्सव में आँजणा समाज के सहपरिवार सहित व अन्य समाज में देवासी , रावणा राजपूत , सुथार ,घांची, ओर बाकी समाजो के गणमान्य लोग मौजूद रहे। *धार्मिक आयोजन से भाईचारा बढ़ता है* : भैरूसिंह महोत्सव में बाकरा गाँव के ठाकुर सरपंच साहब श्रीमान भैरूसिंह जी चम्पावत ने कहा कि एेसे धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। देश में राजस्थान की धार्मिक संस्कृति की एक अलग पहचा...