बाकरा गाँव जालमपुरा में धूमधाम से हुई माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

चामुंडा माताजी मंदिर परिसर में नवनिर्मित चामुण्डा माता मंदिर मूर्ति
की मूर्ति की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। समारोह में समारोह में महंत गोल महंत अपना अनमोल समय निकालकर इस भूमि पर अपना पैर रख कर पवित्र कर दिया व माता के शीर्ष पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद लिया इसी अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान भैरूसिंह जी ठाकुर साहब का भी आने का अवसर प्रदान हुआ 
इसी अवसर पर सोलंकी परिवार
दुवारा उनका बहुमान भी किया गया 

*रात भर बही भक्तिरस की सरिता* : महोत्सव में बुधवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना से हुआ। इसके बाद श्रवण दास वैष्णव ने ऐक से बढ़कर ऐक भजनों की पस्तुति दी 


*यह थे मौजूद* : महोत्सव में आँजणा समाज के सहपरिवार सहित व अन्य समाज में देवासी , रावणा राजपूत , सुथार ,घांची, ओर बाकी समाजो के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*धार्मिक आयोजन से भाईचारा बढ़ता है* : भैरूसिंह

महोत्सव में बाकरा गाँव के ठाकुर सरपंच साहब श्रीमान भैरूसिंह जी चम्पावत ने कहा कि एेसे धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। देश में राजस्थान की धार्मिक संस्कृति की एक अलग पहचान है। इनका आज विश्व भी अनुसरण कर रहा है।


*महाप्रसादी का आयोजन*

महोत्सव के अंतिम दिवस सोमवार को समस्त श्री आँजणा समाज के सोलंकी परिवार द्वारा महाप्रसादी का आयोजन किया। महाप्रसादी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। महोत्सव में शिखर, ध्वज, दंड, ध्वजा, कलश, आरती, पुष्पाहार तिलक, पोशाक आदि के चढ़ावों की बोलियों में भक्तों ने चढ़कर हिस्सा लिया।

*कल मंगलवार को होगी गाँव की बैठक पधारेंगे अतिथी गण*
इसी खुशी के चलते सोलंकी परिवार दुवारा सभी गाँव के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी