Popular posts from this blog
चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये
गुजरात में ऐक ऐसा गाना है कि आज पूरा गुजरात के लोग इस गाना के दीवाने हो गए है इस गाना का नाम है ""चार चार बगड़ी वाली गाडी ठाणे ओड्डी ला दु"" गुजरात की एक सादारन परिवार गायिका किंजल दवे ने गाया है जो आज पूरा गुजरात मे कम समय मे हिट नही बल्कि सुपरहिट हो गया और आज गुजरात के लोग इसके इतने दीवाने हो गए कि इस गाने के बिना उनको अपना खुद संगीत ही अधूरा लगता है जबतक व कितने ही गाने चुने हो लेकिन जब तक ये गाना ना चुने तबतक उनको मन भी नही लगता है किंजल दवे ने ओड्डी कार के आगे लगी चार रिंग ©©©© को देखकर अपने भाई के लिए ओड्डी कार लाने के विषय पर ये गाना लिखा था और तो ओर ही जिस गायिका ने ये गाना गाया है कि मानो रातो रात उनकी किस्मत जिन्दगी बदल ही गईं और जब वो किधर भी संगीत की पस्तुति देने जाती थी तब उनकी बजट हजारों में ही थी ओर ये उनका गाना अभी सुपरहिट होने के बाद अब वो लाखो रुपियो भी समय पर नही मिलती तो आहिये आपको आज टोटल तीन वीडियो दिखायेगें जिसने एक वीडियो उनका गाया हुआ और दूसरा वीडियो संगीत स्टेज का ओर तीसरा वीडियो जिसमे मीडिया वाले उनकी फरमाइस को ले...
बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव डकातरा के सुरेश देवासी के घर के बिजली बिल आया 23300 कि पार
डक़तरा के सुरेश देवासी के घर के बिजली बिल आया 23300 कि पार गहलोत ने कहा था हमने पानी के बिल माफ कर दिए, बिजली की दरें भी नहीं बढ़ेंगी बाकरा गाँव जिला जालोर :- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हमने हमने सभी का कर्जा माफ कर दिया, जल्द ही बाकी कर्जे भी माफ कर देंगे, हमने पेंशन राशि को भी बढ़ा दिया, हमने पानी के बिल भी माफ कर दिए, 5 साल तक बिजली की दर नहीं बढ़ेंगी। गहलोत ने यह बात जालोर में लोकसभा चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संबोधित किया। लेकिन पिछले साल कोरोना काल मे जनता को उल्टा चश्मा दिखाकर राजस्थान में बिजली और पानी के बिल पूरी तरह माफ नही कर दिए थे जी नही , राज्य सरकार के निर्देशानुशार लॉकडाउन अवधि के अनुपात में 31 मई, 2020 तक स्थगित (डेफर) किये गये है ना की माफ। बिजली बिल माफ होने सम्बन्धी ऐसी कोई भी जानकारी राजस्थान सरकार द्वारा नही दी गई है बाकरा गाँव जिला जालोर आज आपको असली कहानी समजाता है लेकिन स्थिगित बिल का किराया 100 सौ यूनिट 200 सौ यूनिट, 300 सौ यूनिट, 400 सौ यूनिट, 500 सौ यूनि...
Comments
Post a Comment