Posts

देखे झलकियां वीडियो:-आज सोमवार एकादशी पर्व पर गाँव तीनों ठाकुरजी महाराज के वरगोडा में खुशियों की लीला छाई

Image
बाकरा गाँव मे जलझूलनी एकादशी पर्व पर ठाकुरजी  महाराज का भव्य वरगोडा निकाला ! इस अवसर पर जहाँ रास्ते में श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना की !  बाकरा गाँव के चोहटे स्तिथ पहले ठाकुर जी मंदिर के पुजारी के सानिध्य में भव्य वरगोडा प्रारंभ होकर ठाकुर के मंदिर से लेकर फिर दूसरे ठाकुरजी को साथ लेकर व  तीसरे राजपुरोहित ठाकुरजी महाराज की पालकी के साथ चलते हुए माता चामुण्डा माताजी मंदिर के प्रांगण पहुचीं!  जहाँ विधिवत पूजा अर्चना के समय गाँव ठाकुर सा श्री भेरूसिंह जी ,भवानी सििंिंहह, की मौजूदगी में भजन कीर्तन के साथ तीनो ठाकुरजी महाराज पूजा की गई !  बाद में ख्वास के मार्ग होते हुऐ घांचियों की सेरी होते हुए नित्य मंदिर पहुंचे जहाँ भगतों को प्रसाद देकर विदा किया गया तथा वरगोडा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह जगह ठाकुरजी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया  तथा ग्रामीणो ने भगतों को सीतल जल पीलाकर सेवा की गई ! इस दौरान बहुत बड़ी तादाद की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे

अब कार-बाइक पर जाति, धर्म या स्लोगन लिखवाना पड़ेगा महंगा, होगी कानूनी कार्रवाई

Image
बाकरा गाँव खबर काम की अगर आप अपनी काम या बाइक पर अपना नाम, जाति या धर्म आदि लिखवाते है तो आप सावधान हो जाए। अब ऐसे नाम या स्लोगन लिखी गाड़ियों जिन पर ब्राह्मण, राजपूत या कुछ और लिखा होगा तो मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicles Act) के तहत कानूनी कार्रवाई अम्ल में लाई जा सकती है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। राजधानी जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और जयपुर, जोधपुर जिला पुलिस उपायुक्तों को आदेश जारी कर दिए हैं। अब ऐसे वाहन सड़क पर चलते नजर आए तो यातायात पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इन शब्द या स्लोगन पर लगा प्रतिबंधित राजस्थान पुलिस के महानिदेशक कार्यालय से मंगलवार को इस आदेश हुआ है। पुलिस के आदेश में कहा गया है कि राजस्थान में चलने वाले निजी वाहनों पर स्वयं की जाति, संगठनों के पदों का नाम, भूतपूर्व पद, स्वयं का नाम, गांव का नाम इस्तेमाल पर प्रतिबंधित किया गया है। जुर्माने का भी प्रावधान अब अपने वाहन पर विभिन्न चिन्ह आदि लिखवाना गैरकानूनी होगा। शब्दों या स्लोगनों के इस्तेमाल पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है। यह कानून न...

शर्मनाक: अफेयर से नाराज पापा ने छीना फोन तो बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

Image
बंगलुरु : बंगलुरु के राजा जी नगर में एक 15 वर्षीय, कक्षा 9 में पढ़ने वाली लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने 41 वर्षीय पिता जयकुमार की हत्या कर दी. हत्या को जिस तरह से अंजाम दिया गया वो दर्शाता है कि घटना को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग की गई थी. जयकुमार का परिवार मूल रूप से जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है. बंगलुरु में जयकुमार का जेवेलेरी का बड़ा व्यपार है.  घटना शनिवार रविवार की रात की है. 15 वर्षिय नाबालिग ने अपने पिता को रात में दूध में कुछ ऐसी दवाई मिला के दी कि वो बेहोशी की हालत में आ गए. जब जयकुमार बेहोश हो गए तो लड़की ने थप्पड़ मार कर इस बात की पुष्टि कर ली को उसके पिता बेहोश हो चुके हैं. इसके बाद उसने अपने 19 साल के प्रेमी प्रवीण को अपने घर बुलाया. दोनों ने पहले चाकू से गोद कर जयकुमार की सांसों को बंद कर दिया उसके बाद सुबह होने का इंतज़ार किया. सुबह नाबालिग बेटी पास के पेट्रोल पंप से जा कर दो लीटर पेट्रोल ले कर आई. पिता की लाश को बाथरूम ले जाया गया और उसमें आग लगा दी. इस क्रम में दोनों प्रेमी प्रेमिका के पांव भी झुलस गए. घर से आग की लपटें निकलती देख पड़ोसियों ...

देखे वीडियो और झलकियां :-नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा गाँव मे 73वे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया रहा ग्रामीणों का उद्धभुद सहयोग

Image
आज बाकरा गाँव के नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागण में 73 वे स्वतंत्रता दिवसः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ! बाकरा गाँव की सरपंच श्री मती माफिदेवी ने राष्ट्रध्वज फहराया ! इस आजदी के 73वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने सभी ग्राम वासियो को आजादी के महत्व की जानकारी देते हुए  स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का भी आह्वान किया गया तथा उन सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया इस अवसर पर गाँव उपसरपंच भूराराम  प.सदस्य प्रतिनिधि पारस सिंह   और गाँव के वार्डपंचो ओर डॉ कैलाश शर्मा जी ,रघुनाथ सुथार ,कांतिलाल जैन और बहुत बडी तादात में मौजूदगी में की सरपंच माफिदेवी चौधरी ,व प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रारंभ कर छात्र व छात्रों दुवारा परेड मार्चपास्ट कर व जिम्नास्टिक करबत दिखाकर ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ  आज इस पावन पर्व पर  ग्रामीणों ने भाग लेकर छात्र व छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए ऐक से ऐक बढ़ कर सांस्कृतिक मनोरंजन कार्यक्रम पस्तुती दे कर ग्रामीणो का मनमोह लिया जिसमे गाँव के र...

200 रुपये की उधारी लौटाने 30 साल बाद औरंगाबाद आया केन्‍या का सांसद, जानें पूरा मामला

Image
मुंबई : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रिश्तों की खूबसूरत दास्तान देखने को मिली है. केन्‍या से एक व्‍यक्ति अपनी 200 रुपये की उधारी चुकाने के लिए 30 साल बाद औरंगाबाद पहुंचा. जब 30 साल पहले वह औरंगाबाद में रहता था तो काशीनाथ गवली के परिवार ने उसकी मदद की थी. भारत में पढाई के बाद वह केन्‍या वापस लौटा. वहां सांसद बना. लेकिन औरंगाबाद के गवली परिवार से अपना रिश्ता नहीं भूल पाया. 30 साल बाद वह लौटा तो गवली परिवार ने उसे वही प्यार और सम्‍मान दिया, जिससे वह भावुक हो गया. रिचर्ड टोंगी औरंगाबाद में मैनेजमेंट की पढाई करने आया था. 1985 से 1989 तक वह औरंगाबाद में रहा. यहां के मौलाना आलाद कॉलेज में उसने पढ़ाई की थी. काशीनाथ गवली की किराना की दुकान कॉलेज के पास थी. वहां से रिचर्ड अपनी जरूरत का सामान खरीदता था. कई बार रिचर्ड के पास पैसे नहीं होते थे तो काशीनाथ गवली उसे उधार देते थे. ऐसे में दोनों के बीच विश्वास का रिश्ता बन गया. जब पैसे आते तो रिचर्ड काशीनाथ को दे देता था. जब पैसा नहीं होता था तो काशीनाथ की दुकान से उधार पर सामान ले जाता था. ऐसे लगभग चार साल तक चला. पढाई के बाद रिचर्ड केन्‍या वा...

बाकरा गांव में बायोसा मंदिर के पीछे लगी आग, फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर पाया काबू

सायला में सड़क हादसे में 3 जनों की दर्दनाक मौत

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला तहसील में कार में सवार होकर पांच व्यक्ति तूरा से सायला की ओर आ रहे थे। गाड़ी का संतुलन बिगडऩे से गाड़ी पलअी खा गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार नरपत कुमार पुत्र हरण प्रजापत निवासी तूरा, रणजीत कुमार पुत्र पुनमजी प्रजापत निवासी सिवाना, तेजाराम पुत्र प्रहलाद प्रजापत निवासी पलियानी तीनों की उक्त हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।  हादसा सायला के बागोड़ा पेट्रोल पंप के पास हुआ। जिसमे गाड़ी पलटी खाने से पत्थर से टकरा गई। जिससे कार में सवार लोगों को मौके पर ही मौत हो गई