Posts

Showing posts from October, 2017

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी

Image
जालोर(राजस्थान). सांचौर के एनकाउंटर में मारा गया भीमसिंह हाईवे का लुटेरा था।उसका एनकाउंटर भी फिल्मी स्टाइल वाला था। पुलिस को पीछा करते हुए उसकी स्कॉर्पियो पर फायरिंग करनी पड़ी थी। वह सिर्फ पांचवी पास था और अपने ही मोहल्ले की युवती से लव मैरिज की थी।पांचवीं तक पढ़ा भीमसिंह,  भागकर की थी शादी... - 27 साल काभीनमाल के भागल भीम निवासी हिस्ट्रीशीटर भीमसिंह भोमियाउर्फ राजूसिंहपुत्र छोटूसिंहमहज 5वीं कक्षा तक ही पढ़ा था। पिता की आपराधिक छवि का असर उस पर बचपन में ही पड़ गया था। - मोहल्ले में रहने वाली एक युवती से उसने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। उसकी दो बेटियां हैं। - उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्य भागल भीम में अपने खेत पर रहते हैं। जबकि भीम सिंह भीनमाल में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बेटियों के साथ रहता था। फिल्मी स्टाइल में ऐसे हुआ था एनकाउंटर - पुलिस के अनुसार, भीमसिंह ने 13 सितंबर की रात आंध्रप्रदेश के करनूल जिले के धोन थाना एरिया में मनी ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार चालक का अपहरण कर 5.50 करोड़ रुपए लूटे थे। - इस लूट में छह लोग शामिल थे, भीमसि...

जमाना चाँद पर पहुंच गया लेकिन भील समाज अभी तक स्कूल भी नही पहुंचा- डगला

Image
हाली ही कुछ दिनों पहले भील महासभा की संरक्षक श्रीमति नन्दा डगला ने जालोर जिले के बागरा क्षेत्र का दौरा कर भील समाज की समस्याओ को सुना था दौरे के तहत डगला ने क्षेत्र के बाकरा गांव स्थित भील समाज के भवन मे विशाल सभा को सम्बोधित करते हुये कहा था कि आज के युग मे लोग चन्द्रमा पर पहुंच गये है लेकिन भील समाज अभी तक स्कूल तक नही पहुंच पाया है. भील समाज मे फैली निरक्षरता को लेकर श्रीमती डगला ने युवाओ से आहवान करते हुये कहा कि आज का जमाना शिक्षा का जमाना है, हमे हमारे बच्चो को स्कूल भेज कर शिक्षा के क्षेत्र मे नया मुकाम हासिल करना होगा तभी समाज का विकास सम्भाव है. साथ ही उन्होने कहा कि आज़ादी के 70 वर्षो बाद भी भील समाज गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा है जो चिंता का विषय है. साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो को आडे हाथ लेते हुये कहा कि समाज की इस हालात के लिये यहाँ के जनप्रतिनिधी दोषी है. सरकार के महत्वपुर्ण योजनाओ का लाभ समाज तक नही पहुंचने के लिये जनप्रतिनिधी का दायित्व होता है.ओर सबसे बड़ी बात तो यह कि आपके गाँव जिले की सबसे अच्छी आदर्श विद्यालय है  तो वह बाकरा गाँव है और ऐ...

जब बाइक पर सवार परिवार के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया ऐक पुलिस अधिकारी

Image
मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल होने के साथ शेयर की जा रही है, जिसमें एक पुलिसवाला मोटरसाइकिल पर सवार परिवार के सामने हाथ जोड़े खड़ा दिख रहा है. पुलिसवाले के हाथे जोड़ने की वजह यह है कि बाइक पर पांच लोग सवार थे, जिनमें दो बच्‍चे भी शामिल थे और इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था.  बताया जा रहा है कि यह फोटो आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की है, जिसे कर्नाटर काडर के IPS ऑफिसर अभिषेक गोयल ने मंगलवार सुबह ट्वीट की. इसके बाद यह तस्‍वीर इतनी तेजी से सोशल नेटवर्किंग साइटों पर वायरल हुई कि शाम तक इसे साढ़े तीन हजार से भी अधिक लोगों ने शेयर किया. IPS अधिकारी ने तस्‍वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह (पुलिसवाले) और क्या कर सकते हैं? हमारे पास हमेशा एक विकल्प होता है... हमेशा सुरक्षित विकल्प चुनें'. इस लिंक खोलकर देखिये उनका ट्वीट दरअसल, पुलिसवाले ने एक मोटरसाइकिल पर परिवार के 5 लोगों को सवार देखा, तो वह उनके सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया. बाइक पर परिवार के पांच लोग सवार थे. इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. इसके बाद जब पुलिस अधिकारी ने उन्‍हें रोका तो वह उनके सामने ज...

तीन घंटे से ज्यादा लेट हुई ट्रेन तो ई-टिकट लेने वाले पैजेंसर को मिलेगा 100% रिफंड

Image
ऑनलाइन टिकट फैसिलिटी के तहत ई-टिकटों की बिक्री बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड ने नए आदेश जारी किए हैं। इसके तहत अब 3 घंटे से ज्यादा ट्रेन लेट होने पर ई-टिकट लेने वाले पैसेंजर को 100% रिफंड किया जाएगा। इसके लिए पैसेंजर को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टीडीआर (टिकट डिपॉजिट रिसीप्ट) भरना होगा। इसमें 50% रकम टीडीआर भरने के कुछ घंटे के अंदर और बाकी 50% ट्रेन के अराइवल और डिपार्चर की जानकारी मिलते ही अकाउंट में जमा करा दी जाएगी। अभी तक सिर्फ पैसेंजर्स को रिजर्वेशन सेंटर से ही टिकट लेने पर 100% रिफंड की सुविधा थी। रेलवे ने ई-टिकट को भी इस फैसिलिटी से जोड़कर पैजेंसर्स को राहत दी है। रिजर्वेशन काउंटर पर भी हो सकता है रिफंड...  - ई-टिकट को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन टिकट कराने वाले पैसेंजर्स को और फैसिलिटीज दी जा रही हैं। 3 घंटे या उससे ज्यादा ट्रेन लेट होने की स्थिति में पैसेंजर्स को अब रिजर्वेशन सेंटर के अलावा ऑनलाइन टीडीआर भरने पर फुल रिफंड मिल जाएगा। इसमें उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। रेलवे ने 2015 के दिए आदेश को अपडेट किया है। ये आदेश 3 अक्टूबर को दिए गए। ...

Video:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शादी करने कीे ख्वाहिश लेकर, ये महिला दे रही धरना

Image
44 साल की ओम शांति शर्मा एक अनूठी ख्वाहिश के साथ जंतर मंतर पर धरना दे रही हैं। राजस्थान के जयपुर की रहने वाली ओम शांति शर्मा की ख्वाहिश है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शादी करें और इसलिए वो जंतर मंतर पर धरना दे रही हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर 8 सितंबर से ओम शांति शर्मा इसी ख्वाहिश के साथ धरना दे रही है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शादी करना चाहती हैं। ओम शांति शर्मा बताती हैं कि उन्हें उनके पति ने धोखा दिया है ऐसे में उनके दुख की वेदना को सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही समझ सकते हैं. साथ ही वह ये भी बताती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे उम्र में बड़े हैं और वह उनकी सेवा करना चाहती हैं। शांति शर्मा पीएम मोदी के व्यवहार को अच्छा मानती हैं और उनकी ये खासियत कि वो गरीबों और दुखियों की आवाज़ सुनते हैं इससे प्रभावित हैं। बीते 8 सितम्बर से दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही शांति शर्मा बताती हैं कि वह पीएम मोदी से शादी करने की इच्छा के चलते यहां बैठी हैं और यहीं जंतर-मंतर के फुटपाथ पर सोती हैं और यहीं रहती हैं। शांति शर्मा के मन की इच्छा है कि एक बार पीए...

चिप्स के पैकेट में निकला एक छोटा-सा खिलौना बन गया 4 साल के मासूम की मौत की वजह

Image
ख़ुशी के दिन घर में छा गया मातम. शनिवार रात जब सारा देश दुर्गा पूजा और दशहरे के जश्न में डूबा हुआ था. तब कांदिवली के एक घर में 4 साल के बच्चे की मौत की वजह से मातम माहौल छा गया था. दरअसल 4 वर्षीय पियूष खुशवहा दुकान से चिप्स का पैकेट खरीद कर लाया, जिसमें प्लास्टिक का एक खिलौना भी मुफ़्त था. चिप्स खाते वक़्त पियूष ने गलती से वो खिलौना खा लिया, जिसकी वजह उसे बोलने में दिक्कत होने लगी. कई कोशिशों के बावजूद जब वो खिलौना बाहर नहीं निकला, तो आनन-फ़ानन में उसे हॉस्पिटल ले जाने लगे, पर दुर्गा पूजा होने की वजह से सड़क पर इतना ट्रैफ़िक था कि पियूष को समय पर पास के हॉस्पिटल भी नहीं पहुंचाया जा सका, जिसकी वजह से पियूष की मौत हो गई. पियूष के केस की जांच कर रहे फॉरेंसिक एक्सपर्ट का कहना है कि 'ये खिलौना पियूष की श्वास नली में अटक गया था, जिसकी वजह से उसे सांस लेने में कठनाई होने लगी.' पियूष के पिता बिरजू का कहना है कि 'वो दिसंबर में 5 साल का होने वाला था. हम लोग मेले में गए हुए थे, जहां वो खूब मस्ती कर रहा था. घर लौटते समय उसने चिप्स की डिमांड की, जिसमें ये स्प्रिंग वाला खिलौना था, ...