जमाना चाँद पर पहुंच गया लेकिन भील समाज अभी तक स्कूल भी नही पहुंचा- डगला

हाली ही कुछ दिनों पहले भील महासभा की संरक्षक श्रीमति नन्दा डगला ने जालोर जिले के बागरा क्षेत्र का दौरा कर भील समाज की समस्याओ को सुना था दौरे के तहत डगला ने क्षेत्र के बाकरा गांव स्थित भील समाज के भवन मे विशाल सभा को सम्बोधित करते हुये कहा था
कि आज के युग मे लोग चन्द्रमा पर पहुंच गये है लेकिन भील समाज अभी तक स्कूल तक नही पहुंच पाया है. भील समाज मे फैली निरक्षरता को लेकर श्रीमती डगला ने युवाओ से आहवान करते हुये कहा कि आज का जमाना शिक्षा का जमाना है, हमे हमारे बच्चो को स्कूल भेज कर शिक्षा के क्षेत्र मे नया मुकाम हासिल करना होगा तभी समाज का विकास सम्भाव है. साथ ही उन्होने कहा कि आज़ादी के 70 वर्षो बाद भी भील समाज गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा है जो चिंता का विषय है. साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो को आडे हाथ लेते हुये कहा कि समाज की इस हालात के लिये यहाँ के जनप्रतिनिधी दोषी है. सरकार के महत्वपुर्ण योजनाओ का लाभ समाज तक नही पहुंचने के लिये जनप्रतिनिधी का दायित्व होता है.ओर सबसे बड़ी बात तो यह कि आपके गाँव जिले की सबसे अच्छी आदर्श विद्यालय है 

तो वह बाकरा गाँव है और ऐसा विद्यालय होते हुए भी आप अपने बच्चों को स्कूलों में नही भेज रहे हो इससे ज्यादा शर्म की ओर किया हो सकती है लेकिन इस वर्ष का छत्र भी चरु होक पाच महीनों हो गए है अब देखना ये होगा कि डगला की बात का अचर अगले वर्ष भी काम करता है या नहीं 

कार्यकारणी का किया था गठन

जालोर जिले के दौरे के दौरान श्रीमती नन्दा डगला के साथ आये भील महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र डगला ने बागरा ब्लॉक की नवीन कार्यकारणी का भी गठन किया जिसमे हिम्मताराम बागरा को अध्यक्ष, सवाराम सियाणा, भानाराम डकातरा, लाखाराम बाकरा, मंगलाराम कलापुरा को उपाध्यक्ष, छगनाराम बैरठ को सचिव तथा रामनिवास डुडसी को कोषाध्यक्ष मनोनित किया. साथ ही चार संगठन मंत्री, छह प्रचार मंत्री तथा साथ सलाहकार समिति के सदस्यो का भी मनोनयन किया गया. जिनका श्रीमती डगला ने माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया. 

ये रहे थे उपस्थित
इस दौरान शांतिलाल, मानाराम, पीताराम, पोसाराम, अमराराम, मंसाराम, छैलाराम, पदमाराम, उकाराम, धमाराम, मादाराम, धर्माराम, मोईयाराम, मीठाराम, जुजाराम, बाबूराम, सकाराम सहित कई समाज बन्धु मौजुद रहे.   

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी