Posts

Showing posts from August, 2018

खबर आपणे गाँव री :- बाकरा गाँव मे 35.5 करोड का व्यव कर राजस्थान सरकार ने बनाया 132 केवी का जीसस गाँव के कुँवर साहब श्री मान भवानीसिंह जी स्विस चालू कर किया जीसस का उद्घाटन

Image
बाकरा गाँव मे 35.5 करोड का व्यव कर राजस्थान सरकार ने बनाया 132 केवी का जीसस  गाँव के कुँवर साहब श्री मान भवानीसिंह जी स्विस चालू कर किया जीसस का उद्घाटन इस जीसस की उनसुनखा भवानीसिंह ने राज्य के मंत्री श्रीमान पुष्पेन्द्रसिंह राणावत से पिछले साल आये बाकर गाँव  मे राज्यस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के दिन रावल में जालौर जिले की विधायक श्रीमती अम्रता मेगवाल दोनों के सामने रखकर घोषणा की बात रखी थी उस पर पुष्पेन्द्र सिंह ने गाँव व आसपास के गाँव व किसानों के बात का संज्ञान लेते हुऐ उसी दिन घोषणा की थी तब बाकरा गाँव के ग्रामीणो ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहीर की थी  अब ये 132 केवी का जीसस पूण रूप से चालू हो गया है और आने वाले दिनों में इसको आसपास के अभी गाँवो को बिजली से जोड़ा जायेगा

खबर आपणे गाँव री:- बाकरा गाँव मे चल रही राजश्री जालमसिंह जी ठाकुर साहब की जन्मशती के उपलक्ष्य में हरित क्रांति में जालौर भैरुनाथ अखाड़े के श्री १०८ ईशवरनाथ महाराज ने भाग लिया

Image
बाकरा गाँव मैं चल रही श्रीमान जालमसिंह जी ठाकुर साहब के १००वी जन्मशती के उपलक्ष्य में #श्रीजालमसिंहजी_बाकरा_हरित_क्रांति_दिवसः के तौर आमन्त्रण पर जालौर जिले भैरूनाथ अखाड़ा के श्री १०८ ईश्वरनाथ महाराज का गाँव मे आगमन माँ चामुण्डा माताजी मन्दिर के प्रागण में हुआ #श्रीजालमसिंहजी_बाकरा_हरित_क्रांति_दिवसः को आगे बढ़ाते हुए श्री ईशवरनाथ महाराज के हाथों से मन्दिर में वड़ व्रक्ष का व्रक्षा रोपण किया गया  इस समय बाकरा ठिकाना से ठाकुर सा श्रीमान भेरूसिंह जी , कुँवर साहब श्रीमान भवानीसिंह जी व कुँवर मानसिंह ओर छोटे कुँवर गोपाल सिंह और साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे उसमे ईदाराम जी प्रजापत, भेरसिंह जी सेबटा, वजाराम जी चौधरी, और भाई मौजूद रहे  इस मौके पर श्री ईशवरनाथ महाराज का ग्रामीणों दुवारा स्वागत भी किया और आशीर्वाद भी लिया इस समय श्रीईशवरनाथ महाराज से कुँवर साहब बातचीत करते हुऐ बताया गया  कि इस  #श्रीजालमसिंहजी_बाकरा_हरित_क्रांति_दिवसः पर अबतक बाकरा गाँव मे १५०० पौधों का रोपण किया जा चुका है और बताया कि साथ जल्द ही इस  #श्रीजालमसिंहजी_बाकरा_हरित_क्रांति_दि...

खबर आपणे गाँव:- आज बाकरा गाँव के मुख्य चोहटे पर इन दो जनों को दी गाँव की तरफ से श्रदांजलि

Image
आज हमारे बाकरा गाँव श्रदांजलि सभा रखी गई इस मे मुख्य रूप में दो जनों को दी गई व है भारत रत्न , पूर्व प्रधानमंत्री, स्व: अटल बिहारी वाजपेयी जी व दूसरे जैन समाज के गुरुमुनि रूप मुनि जी को भी आज बाकरा गाँव के मुख्य चोहटे पर हार्दिक श्रदांजलि सभा रखी गई  इस श्रदांजलि सभा मे बाकरा गाँव मुख्य अतिथि के तौर पर गाँव कुँवर सा श्रीमान भवानीसिंहजी  मौजूद रहे  इस श्रदांजलि में भवानीसिंह जी ने फूल चढ़ा कर हार्दिक श्रदांजलि अर्पित की ओर शांति के लिए प्राथना की ,इस मोके पर गाँव वालों ने भी फूल चढ़ा कर प्राथना की व दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्राथना की ओर मांग की उनको अगले जन्म में इसी मनुष्य जन्म देने की कामना की इस मौके पर गाँव के ग्राम वासियो में राजेंद्र भाई जैन , रणछोड़ भाई प्रजापत, इदारामजी प्रजापत, व रघुनाथ भाई सुथार, रमेश सोनी , बहुत तादाद में जैन भाई व राजपुरोहित समाज के भाई मौजूद थे