खबर आपणे गाँव री:- बाकरा गाँव मे चल रही राजश्री जालमसिंह जी ठाकुर साहब की जन्मशती के उपलक्ष्य में हरित क्रांति में जालौर भैरुनाथ अखाड़े के श्री १०८ ईशवरनाथ महाराज ने भाग लिया
बाकरा गाँव मैं चल रही श्रीमान जालमसिंह जी ठाकुर साहब के १००वी जन्मशती के उपलक्ष्य में #श्रीजालमसिंहजी_बाकरा_हरित_क्रांति_दिवसः के तौर आमन्त्रण पर जालौर जिले भैरूनाथ अखाड़ा के श्री १०८ ईश्वरनाथ महाराज का गाँव मे आगमन माँ चामुण्डा माताजी मन्दिर के प्रागण में हुआ
#श्रीजालमसिंहजी_बाकरा_हरित_क्रांति_दिवसः को आगे बढ़ाते हुए श्री ईशवरनाथ महाराज के हाथों से मन्दिर में वड़ व्रक्ष का व्रक्षा रोपण किया गया
इस समय बाकरा ठिकाना से ठाकुर सा श्रीमान भेरूसिंह जी , कुँवर साहब श्रीमान भवानीसिंह जी व कुँवर मानसिंह ओर छोटे कुँवर गोपाल सिंह और साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे उसमे ईदाराम जी प्रजापत, भेरसिंह जी सेबटा, वजाराम जी चौधरी, और भाई मौजूद रहे
इस मौके पर श्री ईशवरनाथ महाराज का ग्रामीणों दुवारा स्वागत भी किया और आशीर्वाद भी लिया इस समय श्रीईशवरनाथ महाराज से कुँवर साहब बातचीत करते हुऐ बताया गया
कि इस
#श्रीजालमसिंहजी_बाकरा_हरित_क्रांति_दिवसः पर अबतक बाकरा गाँव मे १५०० पौधों का रोपण किया जा चुका है और बताया कि साथ जल्द ही इस
#श्रीजालमसिंहजी_बाकरा_हरित_क्रांति_दिवसः को आगे बढ़ाते हुए हम आप पास गांवो तक इस क्रांति को जोड़ेंगे ओर आने वाले दिनों में ऐक अच्छा स्थान पर ले जायेंगे और हम सभी आग्रह भी करते है हर घर को ऐक पेड़ से जोड़ेंगे ओर साथ हम सभी भाइयो को निवेदन आमन्त्रण देते है
की आप भी जुड़े इस हरित क्रांति से ऐक पेड़ अपने घर मे लगाये ओर उसका फ़ोटो हमको भी भेजे हम आपका फ़ोटो इस हरित क्रांति के उपलक्ष्य में आपका भी फ़ोटो इसी बाकरा गाँव के फेसबुक पेज पर अपलोड करेंगे तो मित्रो देर कीस बात की आज ही जुड़े इस
#श्रीजालमसिंहजी_बाकरा_हरित_क्रांति_दिवसः से
#OneSalfi_OneTrees
Very good
ReplyDelete