खबर आपणे गाँव:- आज बाकरा गाँव के मुख्य चोहटे पर इन दो जनों को दी गाँव की तरफ से श्रदांजलि

आज हमारे बाकरा गाँव श्रदांजलि सभा रखी गई इस मे मुख्य रूप में दो जनों को दी गई व है भारत रत्न , पूर्व प्रधानमंत्री, स्व: अटल बिहारी वाजपेयी जी व दूसरे जैन समाज के गुरुमुनि रूप मुनि जी को भी आज बाकरा गाँव के मुख्य चोहटे पर हार्दिक श्रदांजलि सभा रखी गई 
इस श्रदांजलि सभा मे बाकरा गाँव मुख्य अतिथि के तौर पर गाँव कुँवर सा श्रीमान भवानीसिंहजी  मौजूद रहे 
इस श्रदांजलि में भवानीसिंह जी ने फूल चढ़ा कर हार्दिक श्रदांजलि अर्पित की ओर शांति के लिए प्राथना की ,इस मोके पर गाँव वालों ने भी फूल चढ़ा कर प्राथना की व दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्राथना की ओर मांग की उनको अगले जन्म में इसी मनुष्य जन्म देने की कामना की
इस मौके पर गाँव के ग्राम वासियो में राजेंद्र भाई जैन , रणछोड़ भाई प्रजापत, इदारामजी प्रजापत, व रघुनाथ भाई सुथार, रमेश सोनी , बहुत तादाद में जैन भाई व राजपुरोहित समाज के भाई मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी