Video:- सायला की डबल गेर देखने उमड़ा जनसैलाब* सात दिवसीय गेर महोत्सव का शीतला माता के जयकारे के साथ हुआ समापन ।

बाकरा गाँव के निकटवर्ती सीमिति सायला में सरपंच राजपुरोहित के नेतृत्व में हुई बेहतरीन व्यवस्था में -ग्रामीणों ने सायला सरपंच की पहल की सराहना की उपखंड मुख्यालय पर सायला की सुप्रसिद्ध डबल गेर का शीतला सप्तमी पर सात दिवसीय गेर महोत्सव का समापन हुआ। गेर महोत्सव के लिए शीतला माता चौक में नवीन समतलीकरण स्थल पर दोपहर से सायला के गेरियो का पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर आने का सिलसिला शुरू हो गया था।वहीं गेर स्थल में गेर देखने के लिए सायला सहित क्षेत्रभर से ग्रामीणों का आना भी शुरू हो गया था। इसके बाद शीतला माता के जयकारे के साथ गेरियों ने देशी ढोल की थाप पर नृत्य प्रारम्भ किया।गेर नृत्य के दौरान घुंघुरू व डंडियों की खनक से पूरा माहौल देखते बन रहा था।गेर नृत्य के दौरान ग्रामीणों तालियों की करतल ध्वनि के साथ गरियो का उत्साहवर्धन कर रहे थे । महिलाएं फाल्गुन के गीत गाती हुई लुर के रही थी। गेर स्थल पर पहली बार सरपंच सुरेश जी राजपुरोहित के निर्देशन में पूरी पंचायत टीम , सभी युवा साथी एवं जागरूक ग्राम वासियों के सहयोग से छाया पानी ,पार्किंग ,साउंड सहित सभी माक़ूल व्यवस्था ...