विडियो :- आज जयकारों व मंगलगीतो के साथ हुआ जलपियाऊ चबूतरे का शुभारंभ व स्वागत

आज बाकरा गाँव के रेवतड़ा मार्ग स्तिथ गोलिया मार्ग पर जल पियाऊ व चबूतरे का गाँव के ठिकाना से ठाकुर सा श्रीमान भेरूसिंह जी के सानिध्य में शुभारंभ किया गया
आज बाकरा गाँव में सुबह शुभ मुहूर्त चोगड़िये में पंडित के मंत्रोच्चार के साथ जल पियाऊ चबूतरे का शुभारंभ किया गया
इस शुभ अवसर पर ठाकुर सा का विशेष आमंत्रित की अतिथि में किया गया
इस मौके पर ठाकुर साहब का स्वागत के साथ ठोल-थाली व मंगलगीतो व राजेश्वर भगवान की जयकरों की गूंज के साथ शुभारंभ किया गया
इस शुभारंभ के अवशर पर ठाकुर सा के हाथों रिबन काटकर व जलपियाऊ में नल की अम्रत धारा बहाकर मन्त्रो के साथ शुभारंभ किया गया
साथ इस मौके पर बाकरा गाँव के उप सरपंच भूरारामजी चौधरी व कम्पोतेर भीमाराम चौधरी ओर भी बहुत संख्याओं में पधारे हुए ग्रामीण संजनों व माताओ व बहिनो ने भाग लिया
इस मौके पर अतिथि महानुभावो का साफा पहनाकर स्वागत भी किया गया इस अवसर पर ठाकुर सा ने आभार व्यक्त करते समय कहा धर्म के लिए आगे आने पर में हार्दिक आभार भी व्यक्त करता हु साथ ही मालवी चौधरी परिवार को गाँव के हित के लिए आने पर ठिकाना परिवार तरफ से आभार व्यक्त करते हुऐ भी शुभकामनाएं दी

इस शुभ अवशर पर प्रेम सभा व प्रसादी प्रतिभोज का आयोजन कार्यक्रम रखा गया इसमे गाँव भाइयो व बहिनो ने भाग लिया गया


लाभार्थी परिवार से सुजाराम चौधरी ने बताया इस पियाऊ एवम चबूतरा के निर्माता ग्राम निवासी श्रीमती स्व:पुरीदेवी धर्मपत्नी स्व:वागा रामजी पुत्र वजाराम गणेशाराम केसाराम ( लुम्बाराम, मांगीलाल पिता स्व: चमना रामजी )
पौत्र :- शिवलाल ,कालूराम, प्रपौत्र:-दिनेश, अनिल,मनीष, (मालवी )चौधरी परिवार की तरफ से आज गाँव को सप्रेम भेंट किया गया

हाल ही में ऐक साल पहले बाकरा गाँव के हॉस्पिटल चोराये पर भी एक जलमंदिर राजपुरोहित परिवार की तरफ से भी भेंट किया गया था

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी