Video:- सायला की डबल गेर देखने उमड़ा जनसैलाब* सात दिवसीय गेर महोत्सव का शीतला माता के जयकारे के साथ हुआ समापन ।

बाकरा गाँव के निकटवर्ती सीमिति सायला  में सरपंच राजपुरोहित के नेतृत्व में हुई बेहतरीन व्यवस्था में
-ग्रामीणों ने सायला सरपंच की पहल की सराहना की


उपखंड मुख्यालय पर सायला की सुप्रसिद्ध डबल गेर का शीतला सप्तमी पर सात दिवसीय गेर महोत्सव का समापन हुआ।


गेर महोत्सव के लिए शीतला माता चौक में नवीन समतलीकरण स्थल पर दोपहर से सायला के गेरियो का पारंपरिक वेशभूषा में सज धज  कर आने का सिलसिला शुरू हो गया था।वहीं गेर स्थल में गेर देखने के लिए सायला सहित क्षेत्रभर से ग्रामीणों का आना भी शुरू हो गया था। इसके बाद शीतला माता के जयकारे के साथ गेरियों ने देशी ढोल की थाप पर नृत्य प्रारम्भ किया।गेर नृत्य के दौरान घुंघुरू व डंडियों की खनक से पूरा माहौल देखते बन रहा था।गेर नृत्य के दौरान ग्रामीणों तालियों की करतल ध्वनि के साथ गरियो का उत्साहवर्धन कर रहे थे

। महिलाएं फाल्गुन के गीत गाती हुई लुर के रही थी। गेर स्थल पर पहली बार सरपंच सुरेश जी राजपुरोहित के निर्देशन में पूरी पंचायत टीम , सभी युवा साथी एवं जागरूक ग्राम वासियों के सहयोग से छाया पानी ,पार्किंग ,साउंड सहित सभी माक़ूल व्यवस्था की गई थी। शानदार व्यस्था को ले कर समस्त ग्राम वासियों ने सरपंच राजपुरोहित का आभार धन्यवाद जताया ।शीतला माता मन्दिर में दर्शन कर खुशहाली की कामना की।साथ ही परिक्रमा की।इस मौके ग्रामीणों की बैठक का भी आयोजन किया गया।बैठक में गांव के विकास व सार्वजनिक कार्यों पर चर्चा करते हुए सौंदर्यकरण की बात कही।बैठक में सायला की प्रसिद्ध डबल गेर के प्रति युवा पीढ़ी को जोड़ने व सायला की संस्कृति की परम्परा को बनाए रखने की बात कही।


इस दौरान सायला सरपंच सुरेश राजपुरोहित, उपसरपंच विक्रमसिंह दहिया, परबत सिंह दहिया,वार्डपंच शंभूसिंह दहिया,मोमताजी उदेश,नेनमल लखारा, वागाराम चौधरी,पदमाराम चौधरी,गेबाराम चौधरी ,रूपाराम सुथार, गटाराम ,लीलाराम प्रजापत,पूनमाराम,सवाराम माली,हेमाराम,कुयाराम देवासी,मीठूदास वैष्णव,मेहबूब खा सहित ग्रामीण मौजूद थे।
*पहली बार  ऐतिहासिक गेर का हुआ आयोजन*
सायला की सुप्रसिद्ध  डबल गेर   का ऐतिहासिक आयोजन हुआ।सायला सरपंच राजपुरोहित के नेतृत्व में मेला स्थल पर पार्किंग,बैठक, छाया,पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की गई थी।
#शीतला_सप्तमी_की_हार्दिक_शुभकामनाएं

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी