Posts

Showing posts from April, 2019

सायला में सड़क हादसे में 3 जनों की दर्दनाक मौत

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला तहसील में कार में सवार होकर पांच व्यक्ति तूरा से सायला की ओर आ रहे थे। गाड़ी का संतुलन बिगडऩे से गाड़ी पलअी खा गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार नरपत कुमार पुत्र हरण प्रजापत निवासी तूरा, रणजीत कुमार पुत्र पुनमजी प्रजापत निवासी सिवाना, तेजाराम पुत्र प्रहलाद प्रजापत निवासी पलियानी तीनों की उक्त हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।  हादसा सायला के बागोड़ा पेट्रोल पंप के पास हुआ। जिसमे गाड़ी पलटी खाने से पत्थर से टकरा गई। जिससे कार में सवार लोगों को मौके पर ही मौत हो गई

जालोर में भाजपा के हैट्रिक के लिए साँसद देवजी पटेल भरा पर्चा ,बाकरा गाँव के कार्यकर्ताओं ने देखने को मिला ,जज़्बा 15से 20 गाड़ियों भरकर गए देवजी को समर्थन देने

Image
जालोर से बीजेपी के देवजी पटेल ने भरा नामांकन जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी देवजी पटेल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले भगत सिंह स्टेडियम से अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. इससे पूर्व भगत सिंह स्टेडियम में भाजपा की चुनावी सभा को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी व पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने संबोधित किया.  उसके बाद पटेल ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष एक बजकर तीस मिनट पर नामांकन दाखिल किया. देवजी पटेल के नामांकन के समय भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिह बालावत, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल साथ रहे. पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे