सायला में सड़क हादसे में 3 जनों की दर्दनाक मौत

बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला तहसील में कार में सवार होकर पांच व्यक्ति तूरा से सायला की ओर आ रहे थे। गाड़ी का संतुलन बिगडऩे से गाड़ी पलअी खा गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

जानकारी अनुसार नरपत कुमार पुत्र हरण प्रजापत निवासी तूरा, रणजीत कुमार पुत्र पुनमजी प्रजापत निवासी सिवाना, तेजाराम पुत्र प्रहलाद प्रजापत निवासी पलियानी तीनों की उक्त हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

 हादसा सायला के बागोड़ा पेट्रोल पंप के पास हुआ। जिसमे गाड़ी पलटी खाने से पत्थर से टकरा गई। जिससे कार में सवार लोगों को मौके पर ही मौत हो गई

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी