जालोर में भाजपा के हैट्रिक के लिए साँसद देवजी पटेल भरा पर्चा ,बाकरा गाँव के कार्यकर्ताओं ने देखने को मिला ,जज़्बा 15से 20 गाड़ियों भरकर गए देवजी को समर्थन देने

जालोर से बीजेपी के देवजी पटेल ने भरा नामांकन
जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी देवजी पटेल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले भगत सिंह स्टेडियम से अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. इससे पूर्व भगत सिंह स्टेडियम में भाजपा की चुनावी सभा को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी व पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने संबोधित किया. 

उसके बाद पटेल ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष एक बजकर तीस मिनट पर नामांकन दाखिल किया. देवजी पटेल के नामांकन के समय भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिह बालावत, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल साथ रहे.
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी