सांसद देवजी पटेल ने रात्रि बिना नींद लिए सोमता निवासी देवाराम प्रवासी के पिता की देहांत में राजस्थान लाने के लिए रात भर जागते रहे

बाकरा गाँव जिला जालोर:-अपनो से मिलने के लिए हजारो किमी दूर फँसे देवाराम प्रवासी के लिए पूरी रात जागते रहे सांसद* लोकडाउन के देशभर के राज्यो में जालोर सिरोही जिले के हजारों लोग फँस गए जिनके घर पर मौत के बावजूद भी परमिशन नही मिलने से घर नही आ पा रहे थे सांसद देवजी पटेल की पहल से कई परिवारो को परमिशन दिलाकर घर वापसी करवाई इसी के चलते जालोर जिले सोमता निवासी देवाराम की जिसको सांसद के प्रयासो दुवारा राजस्थान लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है! ऐसे कई लोग किसी की माँ तो किसी के पिता या रिस्तेदार के अंतिम संस्कार में शरीक हो पाए है इसी तरह के सांसद के प्रयासों की बाकरा गाँव जिला जालोर पेज के सदस्यों दुवारा आज के समय मे हकीकत ओर जमीन स्थिर धरातल की जानकारी पाना छाये की कौन नेता आज के समय मे धरातल अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है आज के समय मे देखा जाए तो बहुत सारे नेता प्रवासियों से फालतू में खुद के नाम की वाह वाही लूटने में कोई पीछे नही रह रहा है और हमको को तो जो जनता था कि कौन जमीन स्थिर कार्य करता है तो ऐसे नेताओ की उनकी धरातल जमीन स्थिर जानने के लिए हमने आगे की तहकीकात करनी...