Posts

Showing posts from April, 2020

सांसद देवजी पटेल ने रात्रि बिना नींद लिए सोमता निवासी देवाराम प्रवासी के पिता की देहांत में राजस्थान लाने के लिए रात भर जागते रहे

Image
बाकरा गाँव जिला जालोर:-अपनो से मिलने के लिए हजारो किमी दूर फँसे देवाराम प्रवासी के लिए पूरी रात जागते रहे सांसद* लोकडाउन के देशभर के राज्यो  में जालोर सिरोही जिले के हजारों लोग फँस गए जिनके घर पर मौत के बावजूद भी परमिशन नही मिलने से घर नही आ पा रहे थे सांसद देवजी पटेल की पहल से कई परिवारो को परमिशन दिलाकर घर वापसी करवाई इसी के चलते जालोर जिले सोमता निवासी देवाराम की जिसको सांसद के प्रयासो दुवारा राजस्थान लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है! ऐसे कई लोग किसी की माँ तो किसी के पिता या रिस्तेदार के अंतिम संस्कार में शरीक हो पाए है  इसी तरह के सांसद के प्रयासों की बाकरा गाँव जिला जालोर पेज के सदस्यों दुवारा आज के समय मे हकीकत ओर जमीन स्थिर धरातल की जानकारी पाना छाये की कौन नेता आज के समय मे धरातल अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है आज के समय मे देखा जाए तो बहुत सारे नेता प्रवासियों से फालतू में खुद के नाम की वाह वाही लूटने में कोई पीछे नही रह रहा है और हमको को तो जो जनता था कि कौन जमीन स्थिर कार्य करता है तो ऐसे नेताओ की उनकी धरातल जमीन स्थिर जानने के लिए हमने आगे की तहकीकात करनी...

धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

Image
जालोर . जिले में लॉकडाउन के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने, गलत और तथ्यहीन जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में सायला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार 18 अप्रेल को सांगाणा निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि सोशल मीडिया के जरिए धर्म विशेष के विरुद्व धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट और कोराना माहामारी के चलते लॉकडाउन के संदर्भ में भ्रामक पोस्ट प्रसारित की जा रही है. जिसके बाद एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशन टीम गठित कर मामले की जांच की गई. जिसके बाद पुलिस ने भुण्डवा गांव के सरहद से आरोपी जेताराम सायला को दस्तयाब किया. एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि वर्तमान में देश में कोराना माहामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन के मध्यनजर किसी भी प्रकार की कोई भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं करे. उन्होंने बताया कि साईबर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टिकटॉक सहित अन्य ऐप पर पैनी नजर रखी जा रही है. जिसमें भ्रामक और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट प्रसारित करते ही त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ...