धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

जालोर. जिले में लॉकडाउन के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने, गलत और तथ्यहीन जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में सायला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार 18 अप्रेल को सांगाणा निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि सोशल मीडिया के जरिए धर्म विशेष के विरुद्व धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट और कोराना माहामारी के चलते लॉकडाउन के संदर्भ में भ्रामक पोस्ट प्रसारित की जा रही है.
जिसके बाद एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशन टीम गठित कर मामले की जांच की गई. जिसके बाद पुलिस ने भुण्डवा गांव के सरहद से आरोपी जेताराम सायला को दस्तयाब किया. एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि वर्तमान में देश में कोराना माहामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन के मध्यनजर किसी भी प्रकार की कोई भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं करे.
उन्होंने बताया कि साईबर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टिकटॉक सहित अन्य ऐप पर पैनी नजर रखी जा रही है. जिसमें भ्रामक और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट प्रसारित करते ही त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.



Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी