बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव डकातरा के सुरेश देवासी के घर के बिजली बिल आया 23300 कि पार

डक़तरा के सुरेश देवासी के घर के बिजली बिल आया 23300 कि पार गहलोत ने कहा था हमने पानी के बिल माफ कर दिए, बिजली की दरें भी नहीं बढ़ेंगी बाकरा गाँव जिला जालोर :- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हमने हमने सभी का कर्जा माफ कर दिया, जल्द ही बाकी कर्जे भी माफ कर देंगे, हमने पेंशन राशि को भी बढ़ा दिया, हमने पानी के बिल भी माफ कर दिए, 5 साल तक बिजली की दर नहीं बढ़ेंगी। गहलोत ने यह बात जालोर में लोकसभा चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संबोधित किया। लेकिन पिछले साल कोरोना काल मे जनता को उल्टा चश्मा दिखाकर राजस्थान में बिजली और पानी के बिल पूरी तरह माफ नही कर दिए थे जी नही , राज्य सरकार के निर्देशानुशार लॉकडाउन अवधि के अनुपात में 31 मई, 2020 तक स्थगित (डेफर) किये गये है ना की माफ। बिजली बिल माफ होने सम्बन्धी ऐसी कोई भी जानकारी राजस्थान सरकार द्वारा नही दी गई है बाकरा गाँव जिला जालोर आज आपको असली कहानी समजाता है लेकिन स्थिगित बिल का किराया 100 सौ यूनिट 200 सौ यूनिट, 300 सौ यूनिट, 400 सौ यूनिट, 500 सौ यूनि...