Posts

Showing posts from May, 2021

बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव डकातरा के सुरेश देवासी के घर के बिजली बिल आया 23300 कि पार

Image
डक़तरा के सुरेश देवासी के घर के बिजली बिल आया 23300 कि पार  गहलोत ने कहा था हमने पानी के बिल माफ कर दिए, बिजली की दरें भी नहीं बढ़ेंगी बाकरा गाँव जिला जालोर :- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हमने हमने सभी का कर्जा माफ कर दिया, जल्द ही बाकी कर्जे भी माफ कर देंगे, हमने पेंशन राशि को भी बढ़ा दिया, हमने पानी के बिल भी माफ कर दिए, 5 साल तक बिजली की दर नहीं बढ़ेंगी। गहलोत ने यह बात जालोर में लोकसभा चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संबोधित किया। लेकिन पिछले साल कोरोना काल मे जनता को उल्टा चश्मा दिखाकर   राजस्थान में बिजली और पानी के बिल पूरी तरह माफ नही कर दिए थे जी नही , राज्य सरकार के निर्देशानुशार लॉकडाउन अवधि के अनुपात में 31 मई, 2020 तक स्थगित (डेफर) किये गये है ना की माफ। बिजली बिल माफ होने सम्बन्धी ऐसी कोई भी जानकारी राजस्थान सरकार द्वारा नही दी गई है बाकरा गाँव जिला जालोर आज आपको असली कहानी समजाता है  लेकिन स्थिगित बिल का किराया 100 सौ  यूनिट 200 सौ यूनिट, 300 सौ  यूनिट, 400 सौ यूनिट, 500 सौ यूनि...

ह्रदय विदारक घटना.....बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव बैराठ में नवविवाहित दूल्हा का हुआ देहांत : - दुःखद घटना

Image
ह्रदय विदारक घटना..... बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव बैराठ में नवविवाहित दूल्हा का हुआ देहांत : - दुःखद घटना  आज कुछ ह्रदय को झकजोर करने जैसी खबर चुनने से ह्रदय हुआ सन.. आज की बुरी खबर लिखने के लिए कलम आज नही लिख रही है दुःखद खबर  आज बाकरा गाँव के समीपवर्ती गाँव बैराठ ग्राम में हाल ही कुछ दिनों पहले नवविवाह हुआ दूल्हा की विवाह की शुभकामनाएं भी पूरी नही हुए थी इस बीच आज खबर बुरी मिली जिसे  बैराठ गाँव डूंगरसिंह के पुत्र शैतान सिंह हाल ही ऐक सप्ताह पहले विवाह संपन्न हुआ था और विवाह का इस नवविवाहित को अभी तक आशीर्वाद भी मिल के कुछ ही दिन हुए थे इस बीच शैतान सिंह की तबियत में बिगड़ने से प्राथमिक उपचार लेने के बाद भी हालत में सुधार नही आया था तो परिवार ने गुजरात के पालनपुर  भर्ती कराया गया लेकिन भी पूरी कोशिश पूर्ण होने के बाद भी तबियत बीगड़ती ही चली जा रही था  इस बीच डॉक्टर की कोशिश होने बावजूद  डॉक्टरों हाथ खड़े कर दिए , इस खबर ग्राम तक पहुचते हु पूरा गाँव सन रह गया  बाकरा गाँव की तरफ से माता चामुण्डा शैतान सिंह को अपने शरणों स्थान दे इस परिवार को इस दुःख की घ...