ह्रदय विदारक घटना.....बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव बैराठ में नवविवाहित दूल्हा का हुआ देहांत : - दुःखद घटना
ह्रदय विदारक घटना.....
बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव बैराठ में नवविवाहित दूल्हा का हुआ देहांत : - दुःखद घटना
आज कुछ ह्रदय को झकजोर करने जैसी खबर चुनने से ह्रदय हुआ सन..
आज की बुरी खबर लिखने के लिए कलम आज नही लिख रही है दुःखद खबर
आज बाकरा गाँव के समीपवर्ती गाँव बैराठ ग्राम में हाल ही कुछ दिनों पहले नवविवाह हुआ दूल्हा की विवाह की शुभकामनाएं भी पूरी नही हुए थी इस बीच आज खबर बुरी मिली जिसे
बैराठ गाँव डूंगरसिंह के पुत्र शैतान सिंह हाल ही ऐक सप्ताह पहले विवाह संपन्न हुआ था और विवाह का इस नवविवाहित को अभी तक आशीर्वाद भी मिल के कुछ ही दिन हुए थे इस बीच शैतान सिंह की तबियत में बिगड़ने से प्राथमिक उपचार लेने के बाद भी हालत में सुधार नही आया था तो परिवार ने गुजरात के पालनपुर भर्ती कराया गया लेकिन भी पूरी कोशिश पूर्ण होने के बाद भी तबियत बीगड़ती
ही चली जा रही था
इस बीच डॉक्टर की कोशिश होने बावजूद डॉक्टरों हाथ खड़े कर दिए , इस खबर ग्राम तक पहुचते हु पूरा गाँव सन रह गया
बाकरा गाँव की तरफ से माता चामुण्डा शैतान सिंह को अपने शरणों स्थान दे इस परिवार को इस दुःख की घड़ी में दुःख सहन करने की शक्ति दे
अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
Comments
Post a Comment