बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव डकातरा के सुरेश देवासी के घर के बिजली बिल आया 23300 कि पार

डक़तरा के सुरेश देवासी के घर के बिजली बिल आया 23300 कि पार 

गहलोत ने कहा था हमने पानी के बिल माफ कर दिए, बिजली की दरें भी नहीं बढ़ेंगी



बाकरा गाँव जिला जालोर :- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हमने हमने सभी का कर्जा माफ कर दिया, जल्द ही बाकी कर्जे भी माफ कर देंगे, हमने पेंशन राशि को भी बढ़ा दिया, हमने पानी के बिल भी माफ कर दिए, 5 साल तक बिजली की दर नहीं बढ़ेंगी। गहलोत ने यह बात जालोर में लोकसभा चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संबोधित किया।

लेकिन पिछले साल कोरोना काल मे जनता को उल्टा चश्मा दिखाकर   राजस्थान में बिजली और पानी के बिल पूरी तरह माफ नही कर दिए थे जी नही , राज्य सरकार के निर्देशानुशार लॉकडाउन अवधि के अनुपात में 31 मई, 2020 तक स्थगित (डेफर) किये गये है ना की माफ। बिजली बिल माफ होने सम्बन्धी ऐसी कोई भी जानकारी राजस्थान सरकार द्वारा नही दी गई है

बाकरा गाँव जिला जालोर आज आपको असली कहानी समजाता है 
लेकिन स्थिगित बिल का किराया 100 सौ  यूनिट 200 सौ यूनिट, 300 सौ  यूनिट, 400 सौ यूनिट, 500 सौ यूनिट 
सब अलग अलग हिसाब से आता है 
जनता को यह नही बताया कि आपको केवल 100 सौ यूनिट के हिसाब से वाला ही आएगा 
लेकिन 3 से 4 महिने बाद जो बिल आया वो जनता को ही ले डुब गया 
कियोंकि 3 से 4 बहिने हर किसी परिवार के 400 सौ से 700 सौ तक यूनिट चल गया था 
तब 700 सौ यूनिट वाला बिल जनता की पूरी तरह कमर तोड़ गया था 

उस समय जालोर जिले के नेता कांग्रेस नेता बिल स्थगित सरकार दुवारा राहत के रूप में करने पर वाह वाही लूटने में पीछे नही हट रहे थे 
लेकिन जैसे ही 3 से 4 महीने बाद बिल आने चुरू हुए तो यही कोंग्रेस के नेता जनता की राहत की बात करने वाले कहि मुँह भी नही दिखा रहे थे 

तब से लेखर आज तक ही जनता का यही हाल है 
अभी ताजा मामला बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाव डकातरा गाँव का है जिसमे ऐक देवासी समाज के सुरेश कुमार के घर का बिल देख कर सायद ही कांग्रेस के नेता की नींद उड़ जाएगी 

सुरेस कुमार ने बताया कि मेरे घर बिल 23300 रुपये आया है जो मेरे घर के औसत बिलो से 22 गुणा ज्यादा है और साथ हु मेरे परिवार की मासिक आय से कहीं गुणा ज्यादा भी है 
लेकिन आज कॉंग्रेस की सरकार के कोई भी नेता आज तक मुजे आश्वासन तक नही देने आहे है 
की आपका बिल वास्तविकता के मूल्यांकन करके लिया जाएगा 
ना नही मुजे अभी तक किसी कांग्रेस सरकार के नेता ने मुजे फ़ोन करके को आश्वासन नही दीया है
में बहुत दुःखी हु की ये बिल के रुपिये इस लोकडॉन मे कहाँ से लाऊ 
ये समस्याओं से बड़ी समस्या मेरे लिए खड़ी हो गयी है

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी