बाकरा गांव के सभी मित्रों को हर्ष के साथ कहना का सुभ अवशर मिला बतादें की बात बहुत खुसी की हे जब हम बाकरा गाँव के भाइयो को हमने facebook पर search किया तो मन ही मन खुसी से खिल उठा की आज हमने bakra gaav नाम लिख facebook पर कियो तो हमको बाकरा गाँव के युवा भाइयो की बहुत बड़ी line में दिखे सभी के नाम के पीछे लिखा हुआ मिला" bakra" तो हमको बहुत गर्व के साथ कहना चाहूंगा की जब हमने दो साल पहले हमारा एक page बनाया था "बाकरा गाव जिला जालोर " उसमे हमने ऐक पोस्ट डाली थी की जो भी बाकरा गाँव से है वो अपने नाम के अन्त में bakra जरूर लिखे आज हम उन मित्रो को आपसे मिलवाएंगे देखिये कोण कोण हे और आप कब लिखेंगे नाम के अंत में bakra अगर आप बाकरा गाँव से हे तो गर्व से लिखे जय चामुण्डा माता की देखिये बाकरा गाँव के मित्रो को ...