बाकरा गाँव के राजपुरोहितो ने किया सायला सरपंच का मेग्लोरे में स्वागत


मैंगलोर में हीरजी गनेशजी राजपुरोहित के निवास पर कदरी मठ के पूर्व राजाजी योगी संध्यानाथजी महाराज के सानिध्य में सभा का आयोजन किया गया।बैठक में सायला सरपंच सुरेश राजपुरोहित ने राजाजी के दर्शन कर आशीर्वाद लीया।इस मौके सरपंच सुरेश जी राजपुरोहित का बाकरा निवासी तुलसाराम जी ने साफा पहनाकर स्वागत किया ।इस दौरान पूर्व राजपुरोहित समाज के अध्यक्ष जे जे सोढाऔर मेंगलोर राजपुरोहित समाज के अध्यक्ष कालूसिंहजी राजपुरोहित, नैनजी बाकरा, ओटजी,,शांतिलालजी बाकरा,पहाड़ सिंहजी बाकरा ,जगजी सोढा ,सुरेशजी केदारिया,भवजी रेवतडा, और राजपुरोहित समाज सहित मेंगलोर के व्यापारी बंधू मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी