मंदिर से चोरी कर भाग रहे थे, ग्रामीणों ने दबोच लिया साँचोर.
पहाड़पुरा गांव के आशापुरा मंदिर में दिनदहाड़े चोरी कर
भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पीछा पकड़ लिया। बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार पहाड़पुरा निवासी कृष्णकुमार कलबी ने रिपोर्ट देकर बताया कि दो चोर मंगलवार को आशापुरा माता मंदिर से चोरी कर भाग रहे थे। जिस पर ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। दोनों चोरों की पहचान कारोला निवासी रविकुमार पुत्र मगनाराम व श्रवणकुमार पुत्र भलाराम के नाम से हुई है। दोनों के कब्जे से मंदिर चोरी किए चांदी के गहने व सिक्के बरामद किए गए है। पुलिस को शक है कि अन्य चोरियों में भी इनका हाथ हो सकता है, इसलिए दोनों से पूछताछ की जा रही है।
Comments
Post a Comment