जालौर । विधायक अमृता मेगवाल के घर आई नन्ही सी परी
जालौर । जालोर विधायक अमृता मेघवाल के घर पुत्री रूपी लक्ष्मी की प्राप्ति हुई है। जालोर विधायक मां बनी हैं। उन्होंने सोमवार सुबह जयपुर के एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। प्रसव पीड़ा को देखते हुए उन्हें रविवार को ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। और अस्पताल में उनका सामान्य प्रसव हुआ है। विधायक के पति बाबूलाल मेघवाल ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है।
विधायक की करीब सात साल पहले शादी हुई थी। ये उनकी पहली संतान है। विधायक के घर लक्ष्मी रूपी पुत्री की प्राप्ति पर विधायक के शुभचिंतको और भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो ने विधायक पति को फोन और सोशल मीडिया के मार्फत दिनभर बधाई दी ! विधायक के परिवार में एक नन्ही परी के आगमन पर विधायक के शुभचिंतको ने ख़ुशी जाहिर की ! और विधायक के परिवार के खुशहाली की कामना की !
Comments
Post a Comment