आज हमारे गाँव के चौराया में स्तिथ सरकारी हॉस्पिटल को सुविधा से युक्त में बदलाव में लाया गया वर्षों से दुविधा को ग्रामी झेल रहे परेशानीयो को आज जालौर जिले की विधायक अम्रता मेगवाल ने ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने का आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य में परिवर्तित किया गया इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अम्रता मेगवाल रही , आज आदर्श पी एच सी सुभारम्भ समारोह में विशिष्ट अतिथि में सायला तहसील के बी सी मो श्रीमान राजुमल व गाँव उप सरपंच श्री भूरा राम जी चौधरी , व सायला समिती सदस्य प्रतिनिधि श्रीपारशसिंह जी चौहान हॉस्पिटल के डॉक्टर रूपेश सिंह यादव, ओर कंपोटेर भीमाराम चौधरी, विजय कुमार, संभुराम देवासी, जेताराम भील व गाँव के अथितियों में भामाशाह श्री मान दुदमलजी जैन , व हिदाराम जी प्रजापत,रघुनाथ सुथार, बलवंत सिंह , लालाराम चौधरी, रूपाराम चौधरी,भीमाराम जी सुथार, उपस्थित रहे