ग्रामसेवको के पद नाम में हुआ परिवर्तन, अब कहलाएगे “ग्राम विकास अधिकारी”

राजस्थान ग्राम सेवक संघ की लंबे समय से नाम परिवर्तन की मांग पर राज्य सरकार ने 5 अप्रेल को आदेश जारी किये गए जिसमें अब ग्रामसेवको का नाम ग्राम विकास अधिकारी होगा।

राजस्थान ग्रामसेवक संघ जालोर के जिलाध्यक्ष  भाणाराम बोहरा ने बताया कि ग्राम सेवक संघ की लम्बे समय से चली आ रही मांग को विभाग के मंत्री द्वारा विधानसभा घोषणा के बाद 5 अप्रेल को ग्राम सेवक के पद नाम मे परिवर्तन करते हुए ग्राम विकास अधिकारी नाम के आदेश जारी किए हैं।

बोहरा ने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए अन्य मांगों पर भी यथा सीघ्र आदेश जारी करवाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी