बेंगलुरु में रहने वाले बैरठ गांव के 23 साल के युवक ने लगाई फांसी
बाकरा गाँव निकटवर्ती बैरठ के एक युवक ने बेंगलूरु में सोमवार को फंदा लगाकर आत्महत्या ली
युवक पिछले कई सालों से बेंगलूरु में व्यवसाय करता था। हैरान करने वाली बात तो यह है कि युवक की 10 दिन बाद 26 अप्रैल को शादी होने वाली थी और उसके घर बैरठ में शादी की तैयारियां चल रही थी। यहां तक की आमंत्रण कार्ड तक प्रकाशित हो चुके थे। आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। युवक के माता-पिता बैरठ गांव में रहते हैं, जबकि भाई तथा अन्य परिजन बेंगलुरु में रहते हैं।
सोमवार को बेंगलुरु में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बैरठ गांव निवासी उत्तमसिंह (23) पुत्र गौरसिंह राजपुरोहित कई सालों से बेंगलुरु में व्यवसाय करता था। जिसने सोमवार को घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके पीछे के कारण फिलहाल सामने नहीं आए हैं। इधर, हैरान करने वाली बात तो यह है कि उत्तमसिंह की 26 अप्रैल को शादी थी। जिसकी तैयारियां यहां बैरठ गांव में चल रही थी।
बताया जा रहा है कि उत्तमसिंह ने दो दिन पहले ही शादी की शेरवानी सहित अन्य कपड़ों की खरीदारी भी की थी।
Comments
Post a Comment