Posts

Showing posts from May, 2018

श्री गंगानाथ जी महाराज के चातुर्मास को लेकर बैठक

Image
रविवार शाम को भैरूनाथजी के अखाडे में शहरवासियों की बैठक श्री श्री 1008 श्री पीर गंगा नाथ जी महाराज के सानिध्य में धर्म प्रेमियों रखी गई। प्रवक्ता अम्बालाल माली ने बताया कि बैठक में पीठाधीश्वर श्री गंगानाथजी के सिरे मंदिर चातुर्मास को लेकर कमेटियां गठित कर जिम्मेदारियां दी गई। इस मौके पंडित प्यारे लाल जी शर्मा ने शुभ मुहूर्त निकाला। बैठक में जालोर के गणमान्य लोग मौजूद थे। सिरेमन्दिर_जालौर #जालौर नगर के मध्य स्थित कनकाचल पहाड़ी पर स्थित स्वर्णगिरी दुर्ग के पास ही दक्षिण पश्चिम दिशा में एक और पहाड़ी है, जिसे कन्याचल अथवा कन्यागिरी कहते है जिसकी उंचाई २००० फीट है, उस पर सिरे मंदिर बना हुआ है, सिरे मंदिर नाथ सम्प्रदाय के प्रसिद्द संत योगी जलंधर नाथजी की तपोभूमि है, कहते है की यहाँ स्थित भंवर गुफा में जलंधरनाथ जी ने तपस्या की थी, और तात्कालीन जालौर के राठौड़ शासक रत्न सिंह को अपने योगिक तपोबल से चमत्कार दिखाए थे, और राजा रत्नसिंह को आसमान में विचरण करवाया था जिससे अभिभूत होकर राजा रत्नसिंह ने जलंधरनाथ जी को अपना गुरु माना और जलंधरनाथ जी की गुफा के सामने विक्रम संवत १७०८ अथवा 1651 इसवी...

खबर आपणे गाँव री :- ऐक कदम शिक्षा की और चले, नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा गाँव का प्रवेशोत्सव 2018

Image
उत्तम विद्यालय सरकारी कम खर्चा अच्छी तैयारी , दिखाए थोड़ी समझदारी, चुने  स्कूल सरकारी !               बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बाकरा गाँव मे सन 2016 में नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का रूप व शिक्षा बाकरा गाँव भविष्य बदलाव आया सन 2017 में इस विद्यालय का नामकरण दुगना हो गया और आज हम बात करेंगे प्रवेशोत्सव 2018 की तो तैयारी व शिक्षा का हर्ष के साथ आपको विशेषता की बात के बारे में हम आमन्त्रण देते है उन छात्र व छात्रों को जो शिक्षा से वंशीत है उनके माता पिता को ये सन्देश प्रथम चरण :- दिनांक 26 अप्रेल से 09 मई 2018 तक द्वितीय चरण :- दिनांक 19 जून 2018 से 03 जुलाई 2018 तक इस आदर्श विद्यालय की विशेष गुणवता :- उच्च योग्यताधारी एवम विषय विशेषयो दुवारा गुणवता पुर्ण शिक्षणकार्य ! :- सभी कक्षाओं में निःशुल्क पाठ्य पुस्तके उपलब्ध ! :-कक्षा 1से 8 तक शिक्षण शुल्क से मुक्त ! :- सभी को छात्रवर्तीया :- दिव्यांग बच्चों के लिये विशेष सुविधाए ! :-दूर से आने वालों के लिए बस भत्ता ! :...

नर्मदा का नीर विधानसभा तो क्या लोकसभा चुनावों तक मिलना मुश्किल, आमजन में आक्रोश

Image
बाकरा गाँव को मिलने वाला और नर्मदा का अमृत कहने वाला अम्रत जल हमको भीनमाल से होते हुए हमको मिलेगा लेकिन भीनमाल शहर सहित ३०७ गांवों व १०५३ ढाणियों के वाशिंदों को नर्मदा का फ...

क्या है रेलवे के टॉयलेट वाले पानी की चाय का सच

Image
ऐसा कौन होगा जिसने ट्रेन के सफर में चाय की चुस्कियों का आनंद नहीं लिया होगा. गर्म चाय, गर्म चाय की आवाज के साथ अलसायी हुई सुबह में उठना और रेल की खिड़की से चाय का कप लेकर पीना आपको भी याद होगा. चाय अच्छी और भरोसे की हो इसलिए आप इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि वर्दी वाले वेंडर से ही चाय खरीदें. कई बार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आगाह करने के लिए लिखा भी जाता है कि सिर्फ रेलवे के ऑथोराइज्ड वेंडर से ही चाय या खाने पीने की चीजें खरीदें क्योंकि बाहर के अनजान लोगों के खाने पीने की चीजें खरीदना खतरनाक हो सकता है. हम आपको दिखाएंगे वो वीडियो जिसे देखने के बाद आप ट्रेन में चाय खरीदने से पहले सौ बार सोचेंगे. कैसा लगेगा जब आपको ये पता चले की जो चाय आप पी रहे हैं उसके लिए पानी ट्रेन से टॉयलेट से लिया गया है. और ये करतूत वर्दी पहनने वाले लोग कर रहे हैं- यात्रियों की नजरों के सामने. यकीन न हो तो खुद देख लीजिए. इस वीडियो में नीली शर्ट की जेब में चाय का कप लिए ये आदमी ट्रेन के टॉयलेट के पास मंडरा रहा है. ट्रेन किसी स्टेशन पर रुकी हुई है और वो कुछ घबराया हुआ सा दिख रहा है. उसकी हरकतों से साफ है...