श्री गंगानाथ जी महाराज के चातुर्मास को लेकर बैठक

रविवार शाम को भैरूनाथजी के अखाडे में शहरवासियों की बैठक श्री श्री 1008 श्री पीर गंगा नाथ जी महाराज के सानिध्य में धर्म प्रेमियों रखी गई। प्रवक्ता अम्बालाल माली ने बताया कि बैठक में पीठाधीश्वर श्री गंगानाथजी के सिरे मंदिर चातुर्मास को लेकर कमेटियां गठित कर जिम्मेदारियां दी गई। इस मौके पंडित प्यारे लाल जी शर्मा ने शुभ मुहूर्त निकाला। बैठक में जालोर के गणमान्य लोग मौजूद थे। सिरेमन्दिर_जालौर #जालौर नगर के मध्य स्थित कनकाचल पहाड़ी पर स्थित स्वर्णगिरी दुर्ग के पास ही दक्षिण पश्चिम दिशा में एक और पहाड़ी है, जिसे कन्याचल अथवा कन्यागिरी कहते है जिसकी उंचाई २००० फीट है, उस पर सिरे मंदिर बना हुआ है, सिरे मंदिर नाथ सम्प्रदाय के प्रसिद्द संत योगी जलंधर नाथजी की तपोभूमि है, कहते है की यहाँ स्थित भंवर गुफा में जलंधरनाथ जी ने तपस्या की थी, और तात्कालीन जालौर के राठौड़ शासक रत्न सिंह को अपने योगिक तपोबल से चमत्कार दिखाए थे, और राजा रत्नसिंह को आसमान में विचरण करवाया था जिससे अभिभूत होकर राजा रत्नसिंह ने जलंधरनाथ जी को अपना गुरु माना और जलंधरनाथ जी की गुफा के सामने विक्रम संवत १७०८ अथवा 1651 इसवी...