खबर आपणे गाँव री :- ऐक कदम शिक्षा की और चले, नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा गाँव का प्रवेशोत्सव 2018
उत्तम विद्यालय सरकारी कम खर्चा अच्छी तैयारी ,
दिखाए थोड़ी समझदारी, चुने स्कूल सरकारी !
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
दिखाए थोड़ी समझदारी, चुने स्कूल सरकारी !
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
बाकरा गाँव मे सन 2016 में नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का रूप व शिक्षा बाकरा गाँव भविष्य बदलाव आया सन 2017 में इस विद्यालय का नामकरण दुगना हो गया और आज हम बात करेंगे प्रवेशोत्सव 2018 की तो तैयारी व शिक्षा का हर्ष के साथ आपको विशेषता की बात के बारे में हम आमन्त्रण देते है उन छात्र व छात्रों को जो शिक्षा से वंशीत है उनके माता पिता को ये सन्देश
प्रथम चरण :- दिनांक 26 अप्रेल से 09 मई 2018 तक
द्वितीय चरण :- दिनांक 19 जून 2018 से 03 जुलाई 2018 तक
इस आदर्श विद्यालय की विशेष गुणवता
:- उच्च योग्यताधारी एवम विषय विशेषयो दुवारा गुणवता पुर्ण शिक्षणकार्य !
:- सभी कक्षाओं में निःशुल्क पाठ्य पुस्तके उपलब्ध !
:-कक्षा 1से 8 तक शिक्षण शुल्क से मुक्त !
:- सभी को छात्रवर्तीया
:- दिव्यांग बच्चों के लिये विशेष सुविधाए !
:-दूर से आने वालों के लिए बस भत्ता !
:- सत्र पर्यन्त पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन !
:- खेल मैदान एवं खेल उपकरणों की उपलब्धता !
:- गुणवतापुर्ण भोजन एवम मिठे शुद्ध पानी की सुविधा !
:- सृजनात्मक एवं व्यक्ति विकास हेतु प्रतियोगिता का आयोजन !
:- सम्पूर्ण सुविधा युक्त भोजन एवं कम्प्यूटर शिक्षण व्यवस्था !
:- प्रतिभावन छात्रों को लेपटॉप वितरण पद्ममाक्षी पृस्कार!
:- छात्राओं के लिए सेंट्री नेपकिन वितरण !
:- दिगत वर्षों में बोर्ड का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम निरन्तर गुणात्मक व्रद्धि !
:-कक्षा 1से 5 तक SIQE पर आधारित खेल-खेल में शिक्षा !
:-बालकों के सर्वोगिण विकास हेतु समय समय सामन्यज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, आशुभाषण दुवारा प्रेरित किया जाना
उत्तम विद्यालय सरकारी कम खर्चा अच्छी तैयारी ,
दिखाए थोड़ी समझदारी, चुने स्कूल सरकारी !
दिखाए थोड़ी समझदारी, चुने स्कूल सरकारी !
#निवेदन :- प्रधानाचार्य व विद्यालय परिवार एवं SDMC बाकरा गाँव
Comments
Post a Comment